Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: तुलसी के फैंस हो जाए तैयार, 150 एपिसोड के साथ एकता कपूर लेकर आ रही है क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2:बालाजी टेलीफिल्म्स के द्वारा बनाया गया एक पारिवारिक शो जिसके पहले एपिसोड को स्टार प्लस के टीवी चैनल पर 3 जुलाई 2000 को प्रसारित किया गया था। फिल्म की मेकर एकता कपूर ने इस पॉपुलर शो के पार्ट 2 को बनाने की बात इंस्टाग्राम पर फैंस के साथ शेयर की है जिसके बाद से लोगों के बीच खुशी की एक लहर दौड़ गई है।

2000 से 2008 तक एशिया का सबसे ज्यादा देखा जाने वाला शो जिसे अफगानिस्तान मे दरी और श्रीलंका में सिंहाला भाषा में डब करके भी देखा गया था इंडिया में शो का क्रेज़ इतना ज्यादा था कि उस समय लोगों के जीवन की दिनचर्या का हिस्सा इस सीरियल को देखना बन गया था।

पूरा दिन लोग इंतजार करते थे शो का अगला एपिसोड देखने के लिए। शो की मुख्य कलाकार के रूप में तुलसी (स्मृति ईरानी) उस समय लेडीज़ के लिए किसी मेंटर से कम नहीं थी। बात करें अगर इस शो के टोटल एपिसोड की तो 1833 एपिसोड क्योंकि सास भी कभी बहू थी नाम के इस टीवी सीरीज के रिलीज किए गए थे।

आईए जानते हैं कितनी सच्चाई है क्योंकि सास भी कभी बहू थी नाम के इस सीरियल के पार्ट 2 की रिलीज की खबरों में। कैसे वायरल हुई है यह खबर और क्या सच में इस शो का दूसरा पार्ट देखने को मिलेगा जानेंगे आज के इस आर्टिकल में।

एकता कपूर ने दिया हिंट राजननेता की होगी वापसी सीरियल की दुनिया में:

टीवी की दुनिया की जान कही जाने वाली एकता कपूर जिन्होंने एक से बढ़कर एक टीवी शोस को बनाया है जिन्हें रिलीज के लगभग 25 से 30 साल बाद, आज भी याद किया जाता है और बात जब उसी आईकॉनिक सीरियल के पार्ट 2 की रिलीज की हो तो दर्शकों की खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहता है।

एकता कपूर ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा की है जिसमें लिखा है कि स्टार प्लस का आईकॉनिक अपने रिबूट के लिए तैयार है जिसमें फैंस की फेवरेट तुलसी वीरानी एक बार फिर से राजनीति से मुंह मोड़कर छोटे पर्दे की तरफ रुख करेंगे।

टीआरपी की रेस में नंबर वन रहा शो,क्या एक बार फिर नंबर 1 की पोजीशन करेगा हासिल?

क्योंकि सास भी कभी बहू थी, नाम का यह शो जिसे 2000 में रिलीज किया गया था और इसका लास्ट एपिसोड 2008 में आया था। लगातार 8 सालों तक प्रसारित होने वाला यह शो इसके लोग दीवाने थे, ऐसे सोनी लोगों का बहुत ज्यादा मनोरंजन किया था और साथ ही साथ मेकर्स को भी अच्छा खासा मुनाफा कमा कर दिया था।

लगातार कई सालों तक हाईएस्ट टीआरपी वाले के साथ इस शो ने अपनी पोजीशन बना कर रखी थी। क्या अगर इस अशोक पार्ट 2 आता है तो पार्ट वन की तरह लोकप्रियता और दर्शकों का प्यार इस शो को मिल पाएगा, यह सब जाना बहुत ज्यादा इंटरेस्टिंग होगा।

स्मृति ईरानी के साथ अमर उपाध्याय दिखेंगे मेन रोल में:

अगर एकता कपूर के द्वारा शेयर की गई यह खबर सच साबित होती है तो इस बात की कन्फर्मेशन भी एकता कपूर ने कर दी है कि स्मृति ईरानी के साथ मैं लीड कैरेक्टर का रोल करते हुए फेमस अभिनेता अमर उपाध्याय भी नजर आएंगे। बात करें अगर सीजन 2 के एपिसोड की तो खुद एकता कपूर ने इस बात को शेयर किया है कि क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 के दर्शकों को टोटल 150 एपिसोड देखना होंगे पूरी कहानी जानने के लिए।

READ MORE

स्मृति ईरानी के साथ अमर उपाध्याय दिखेंगे मेन रोल में:

kunal kamra Boycot:कुनाल कामरा को किसने किया बैन?

5/5 - (1 vote)

Author

  • Arshi

    दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान और मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ मै २१ वर्ष की आयु से मनोरजन से सम्बंधित सामग्री विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है जिनमे से एक है अमर उजाला मुझे फिल्मे देखना बहुत पसंद है और बॉलीवुड के विभिन्न प्रकार के मुद्दे पर चर्चा करना भी। अभी मै अपनी सभी सेवाये फिल्मी ड्रिप को दे रही हूँ मै आशा करती हूँ के मेरे द्वारा लिखे गए कॉन्टेंट लोगो को पसंद आये धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now