आखिर क्यों रणवीर शौर्य को 25 lakh की ज़रूरत है । बिगबॉस की ट्रॉफी की नही।

Why does Ranveer Shorey need Rs 25 lakh

सलमान खान के साथ काम कर चुके एक्टर के इतने बुरे हालात क्यों आये

Why does Ranveer Shorey need Rs 25 lakh? बिग बॉस ओटीटी के कंटेस्टेंट रणवीर शौर्य को आप सभी जानते ही होंगे पर क्या आप जानते हैं इस फिल्मी कलाकार को बिग बॉस ओटीटी में क्यों आना पड़ा क्यों की अक्सर ये कहा जाता है जब किसी एक्टर का कैरियर अपने आखरी पड़ाव पर होता है तब वो बिग बॉस में आता है।

रणवीर शौर्य फिल्मों में आने से पहले फिल्म मेकर बनना चाहते थे इस रीजन से इन्होंने एक्टिंग स्कूल में भी एडमिशन लिया था।इन्होंने अपने शुरुवाती दिनों में दूरदर्शन के कई सीरियल, ए माउथफिल स्काई,मुमकिन में एसिटेंट डायरेक्टर के रूप में काम किया है ।

आगे भी इन्होंने कई सारे शोज किए कुछ समय के बाद इन्होंने चैनल वी ज्वाइन कर लिया, चैनल वी उस समय यूथ कमयुनिटी में बहुत उफान पर था। इन्होंने चैनल वी के लिए टॉक शो भी किया जो की काफी फेमस हुआ।

आगे इनकी लाइफ में कुछ पर्सनल ट्रैजिडीस हुई जिसका सीधा असर इनके कैरियर पर पड़ा इनके लाइफ ट्रैजिडी की बात करे तो रणवीर और कोनकोना सेन की शादी २०१० में हुई थी पर ये रिश्ता ज्यादा लंबे समय तक चल नही सका और १० साल के बाद इनका डाइवोर्स हो गया ।

बाद में माना ये भी गया रणवीर और प्रोड्यूसर महेश भट्ट के बीच कुछ अन बन हो गई थी क्यों की रणवीर पूजा भट्ट को डेट कर रहे थे बाद में इन दोनो के बीच कुछ बनी नही और वे अलग हो गए इसी के चलते महेश भट्ट ने पूरी फिल्म इंडस्ट्री से ये अपील भी की थी के रणवीर शौर्य को कोई भी बॉलीवुड में काम न दे।इसी रीजन से रणवीर को काम मिलना काफी मुश्किल हो गया।

कुछ समय बाद इनकी मां की डेथ के ट्रेजेडी भी इनके साथ हुई जिससे ये और ज्यादा टूट गए और अमेरिका में जा कर रहने लगे।

कुछ समय अमेरिका में रहने के बाद ये वापस इंडिया आए और इन्होंने बैक टू बैक २ फिल्मे की जिनमे खोसला का घोंसला, प्यार के साइड इफेक्ट्स शामिल है ये दोनो फिल्मे काफी सक्सेस फुल रही और इन्हे दोबारा से नई पहचान मिली।


इसके इन्होंने सिंह इज किंग,एक था टाइगर जैसी बड़ी फिल्मों में काम करके अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया, अपनी रियल एक्टिंग के दम पर बॉलीवुड में इनकी एक अलग पहचान है।
ओटीटी वेब सीरीज की बात करे तो रणवीर ने द सिक्रेट गेम,और सनफ्लोवर में भी काम किया है।

अभी वो बिग बॉस ओटीटी में काम कर रहे हैं उन्होंने ये भी कहा है की उन्हें २५ लाख रुपए की ज्यादा जरूरत है न की बिग बॉस की ट्रॉफी की क्यों की अभी फाइनेंशियली बहुत स्ट्रगल कर रहे है।

रणवीर ने हमारे इंडियन सिनेमा को बहुत कुछ दिया है , एक अच्छी एक्टिंग किसे कहते है इसके मायने हमे सिखाए है हम आशा करते है बिग बॉस से निकलने के बाद इनकी लाइफ पटरी पर जाए और ये इस शो को विन करें।

इन डबिंग कलाकारों ने की Deadpool and Wolverine की हिंदी डबिंग Deadpool and Wolverine HINDI DUBBING ARTIST

Rate this post

Author

  • movie reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है मैने अपनी ब्लॉगिंग की शुरवात न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी अभी के टाइम पर मै कई मीडिया संस्थानों के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ उनमे से एक फिल्मीड्रीप है मै हिंदी इंग्लिश तमिल तेलगु मलयालम फिल्मो का रिव्यु लिखता हूँ । आशा करता हूँ के मेरे द्वारा दिए गए रिव्यु से आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment