रील को देख खेसारी लाल ने पूरा वीडियो बना डाला, जानिए वायरल रील से रियल लाइफ का सच

Published: Thu May, 2025 11:40 AM IST
khesari lal yadav viral reel social media trending

Follow Us On

भोजपुरी ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल यादव का एक गाना हेलो गाइज आजकल ट्रेंड में है। यह गाना आते ही यूट्यूब पर ट्रेंडिंग में चला गया। आखिर ऐसा क्या हुआ जो यह आते ही ट्रेंडिंग में गया, आइए जानते हैं।

खेसारी लाल ट्रेंडिंग गाने का सच

खेसारी लाल यादव का हेलो गाइज गाना लिया गया है सोशल मीडिया की एक ट्रेंडिंग रील से। इस रील को बनाने वाली महिला पिछले काफी समय से रील बना रही थी, पर उन्हें कुछ अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा था। इसलिए एक दिन इन्होंने कुछ अलग हटकर रील बनाई और वह रील देखते ही देखते ट्रेंडिंग में चली गई। अब क्या कहना है ओरिजिनल गाने की मालिक का इसके बारे में।

अश्लीलता से दूर सामाजिक वीडियो बनाने वाली महिला

ओरिजिनल रील वाली महिला का पति बताता है कि जिस दिन यह गाना रिलीज हुआ, उसी दिन हमारे गांव की एक शादी में यह गाना बजता हुआ सुनाई दिया। गांव के बच्चे डीजे पर इस गाने को बजा रहे थे। गाने में आने वाली आवाज मैंने पहचान ली।यह गाना सुनकर मुझे और मेरी पत्नी को बहुत खुशी मिली। महिला कहती है कि अगर मुझे एक मौका दिया जाए तो मैं उनके गाने में काम करना चाहूंगी।

हम कोई अश्लील गाना नहीं बनाते हैं। गरीब हैं, गरीबी पर ही गाने बनाती है । यह तीन बच्चों की माँ हैं, जिनमें इनके सबसे बड़े बच्चे की आयु 10 वर्ष की है। आगे महिला बताती है कि जब हमने रील बनाने की शुरुआत की थी तब लोग हमारे बारे में बहुत बुरा-बुरा बोला करते थे। यह खेसारी लाल यादव के साथ ही पवन सिंह की भी बड़ी फैन हैं और इनके वीडियो देखा करती हैं।

अभी तक तो इस वायरल वीडियो वाली महिला के पास एक भी काम नहीं आया है पर भविष्य में अगर काम आना शुरू हुआ तो जरूर काम करूँगी। वीडियो बनाने वाली इस महिला की आर्थिक स्थिति बहुत कमजोर है। इनके पति रोजाना के 250 रुपये कमाते हैं। उम्मीद यही है कि गरीबों की मदद करने वाले खेसारी लाल यादव इनकी मदद जरूर करेंगे।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

खेसारी लाल यादव ने चोरी किया पवन सिंह के गाने को

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts