खेसारी लाल यादव ने चोरी किया पवन सिंह के गाने को

khesari lal yadav ahiraan song pawan singh babuaan song copy

khesari lal yadav ahiraan song pawan singh babuaan song copy :खेसारी लाल के फैन को पहले ही आशंका थी कि जो खेसारी लाल यादव का अहिरान गाना ला रहे हैं, वह गाना पवन सिंह के बबुआन गाने की धुन पर न हो।

पवन सिंह का बबुआन जो कि एक फिल्म का गाना था, उसे 128 मिलियन के व्यू मिले थे यूट्यूब पर। इसी गाने की वजह से पवन सिंह की फिल्म सिनेमाघरों में खूब चली थी और इस फिल्म ने भोजपुरी बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छी कमाई की थी।

क्या खेसारी लाल यादव का अहिरान गाना कॉपी है पवन सिंह के गाने बबुआन का

सोशल मीडिया पर लोगों का कहना है कि पवन सिंह की कॉपी खेसारी लाल यादव ने की। जिस तरह से पवन सिंह ने अपनी फिल्म बबुआन गाने में नजर आए थे ठीक उसी तरह से खेसारी लाल यादव भी अपनी आने वाली फिल्म के लिए अहिरान गाना लेकर आए हैं। पवन सिंह के द्वारा गाया हुआ गाना भी ओरिजिनल नहीं था इससे पहले इस गाने को बहुत से लोग बना चुके थे।

खेसारी लाल यादव ने कॉपी की पवन सिंह के गाने की

खेसारी लाल यादव ने पवन सिंह के गाने को कॉपी किया, जिसे पवन सिंह ने कहीं और से कॉपी किया था। पवन सिंह का यह गाना अच्छा है और लोगों के द्वारा पसंद भी खूब किया जा रहा है। अभी तक इस गाने पर 1.4 मिलियन के व्यू आ चुके हैं।

पवन सिंह की आगामी फिल्म अग्नि पथ में यह गाना देखने को मिलेगा। अहिरान फिल्म का म्यूजिक दिया है प्रियांशु सिंह ने इन्होंने ही पवन सिंह के गाने बबुआन का भी म्यूजिक दिया था। सुर म्यूजिक पर इस गाने को रिलीज किया गया है और सुर म्यूजिक का ही बबुआन गाना भी था।अहिरान गाने को लिखा है आशुतोष तिवारी ने।

सुर म्यूजिक को एक बात का अच्छे से अंदाजा है कि अपनी फिल्म को हिट कराने के लिए इन्होंने बबुआन गाना बनाया था और अब उसी सफलता को दोबारा से भुनाने के लिए अहिरान गाने को लेकर आए हैं। पवन सिंह के इस गाने को इनके साथ शिल्पी राज ने भी गाया। गाना काफी अच्छा है, इसी लिए लोगों के द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है।

READ MORE

Paro Aarti ka Viral Video: पारो आरती का वायरल वीडियो: अफवाहों का सच।

Raja Shivaji release date:संजय दत्त, अभिषेक बच्चन,रितेश देशमुख की आ रही है “राजा शिवाजी”

HeraPheri 3 Controversy:अक्षय कुमार और परेश रावल में हेरा फेरी को लेकर क्या है लड़ाई जानें

Rate this post

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now