आखिर पूरे भारत में नंबर वन पर किस तरह से छाए भोजपुरी ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल यादव। खेसारी म्यूजिक वर्ल्ड पर अभी कुछ दिनों पहले एक गाना रिलीज किया गया। जिस गाने का नाम था “हेलो गाइज”। जिस दिन से यह गाना रिलीज हुआ उसी दिन से यह वायरल होना शुरू हो चुका है।
अब इस गाने ने यूट्यूब पर छलांग लगाते हुए अपने हेटर्स के मुँह पर तमाचा मारते हुए यूट्यूब पर नंबर एक ट्रेंड में चल रहा है। अभी तक इस गाने पर तकरीबन 21 लाख व्यूज के साथ डेढ़ लाख के करीब लाइक्स मिले हैं। hello guys को गाया है खेसारी लाल यादव ने और म्यूजिक दिया है मास्टर प्रिंस अखिलेश कश्यप ने। “हेलो गाइज” को लिखा है अखिलेश कश्यप ने।
आपको बताना चाहेंगे कि खेसारी लाल यादव का यह गाना एक ट्रेंडिंग रील को लेकर बनाया गया जिसमें एक महिला यह कहती हुई दिख रही है, “फूल है गुलाब का, सुगंध लीजिए, बेटी है गरीब की, सपोर्ट कर दीजिए, पत्नी है गरीब की, सपोर्ट कर दीजिए, बहू है गरीब की, सपोर्ट कर दीजिए।”
खेसारी के इस गाने के आने के बाद ओरिजिनल वीडियो वाली महिला एक बार फिर से रील बनाती नज़र आयी है। अपने द्वारा बनाए गए वीडियो में वह कहती हुई दिखाई दे रही है, “आज मैं बहुत खुश हूँ। काफी समय से मुझे सपोर्ट नहीं मिल रहा था मेरी हिम्मत टूट गई थी आज देखिए खेसारी लाल की मदद से पूरी इंडिया में हमारा गाना देखा जा रहा है।
आखिर क्यों गया खेसारी लाल का गाना “हेलो गाइज” ट्रेंडिंग में
खेसारी लाल यादव को बिहार के साथ ही उत्तर प्रदेश, झारखंड, बंगाल, ओडिशा, छत्तीसगढ़ में बहुत सुना जाता है। इनकी आवाज के लोग दीवाने हैं। “हेलो गाइज” गाना एक ट्रेंडिंग रील पर बनाया गया था जिसमें हंसी-मजाक और कॉमेडी को भी जोड़ा गया जिसे सुनने के साथ-साथ लोगों को इस गाने को देखने में भी मजा आने लगा। यही वजह रही कि देखते ही देखते खेसारी लाल का यह गाना यूट्यूब के म्यूजिक सेक्शन में नंबर वन बन गया।
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
C.D Criminal or Devil Review hindi:एक हसीना, कई मर्डर, कातिल कौन जानने के लिए देखें ये फिल्म