एडल्ट सीन की बारिश के साथ एक बार रिलीज़ हुआ नेटफ्लिक्स पर Elit का सीजन 8
Elite 8 Review hindi ये एक स्पेनिश वेब शो है जिसके अभी तक आठ सीजन आचुके है। शो में टोटल आठ एपिसोड है सभी एपिसोड की अगर लेंथ की बात करे तो वो चालीस मिनट से लेकर पचपन मिनट के बीच के है।क्या है इस शो की कहानी आइये जानते है।
Elit का सीजन 8 की शुरवात होती है एक पार्टी से जिसमे सभी सुटूडेन्ट मिलकर साल खत्म होने की पार्टी करते हुए दिखाए जाते है। तभी इस पार्टी में एक मर्डर हो जाता है और सीधा ये शो जाता है अपने सीजन एक में यानि की फ्लैश बैक में। अब वो कौन है और उसे क्यों मारा गया इन्ही सब बातो को लेकर फिल्मं की स्टोरी आगे बढ़ती है पहले एपिसोड में दो लोग गिरफ्तार भी कर लिये जाते है उस मर्डर के आरोप में।
ये शो सीजन एक से लेकर सीजन थ्री तक तो ठीक था उसके बाद के जितने भी सीजन आये इस शो के सब बस एडल्ट बेस पर ही बनाये गए। अब शो में वो थ्रिल टेंशन ट्विस्ट और टर्म देखने को नहीं मिलते है जो की पहले इनकी सीरीज में दिखाई दिया करते थे। इस शो में एडल्ट कंटेंट भर -भर के परोसा गया है। शो के पहले एपिसोड की जिस तरह से शुरुवात की गयी थी उसे देख कर ऐसा लगता था के इस बार शो में हमें कुछ अच्छा देखने को मिलने वाला है। पर ऐसा नहीं हुआ इस बार भी शो अपने पुराने सीजन के जैसा ही निकला। शो के दूसरे एपिसोड में शो में एडल्ट सीन की बारिश शुरू हो गयी।
शो के एपिसोड 6 से कुछ इन्वेस्टीगेशन की शुरुवात होती है और इसके बाद शो के लास्ट एपिसोड तक हमें ये पता लग जाता है के मर्डर किसने किया था। शो में कुछ क्लियर एक्सप्लेन नहीं किया गया सीजन 7 जो मर्डर हुआ था उसके बारे में भी कुछ नहीं दिखाया सीजन सिर्फ और सिर्फ वल्गर एडल्ट कंटेंट को लेकर चलता है। शो के 8 वे एपिसोड में हमें थोड़ा थ्रिल मूवमेंट देखने को जरूर मिलते है। पर ऐसा कुछ भी नहीं दिखाया गया है जिसे देख कर आप हिल जाये। इस तरह के तथ्य को दिखाया गया है जिनको देख शॉकिंग होने की बजाय हसी आती है।
सेक्स के अड्डे के इलावा शो में कुछ भी नहीं है। शो में गे लेस्बियन बाई सेक्सुअल हर वैराइटी के सेक्स देखने को मिल जायेगे ऐसा लगता है के ये शो नेटफ्लिक्स का न होकर किसी पोर्न वेबसाइट का शो हो। एक ठरकी दर्शक के लिए ये शो किसी उपहार इस कम नही है। शो देख कर बिलकुल भी एक्साइटमेंट नहीं आती। प्रोडक्शन वैलु म्यूज़िक bgm सब कुछ बेहतर है। हिंदी डबिंग में आप इस शो को इंजॉय कर सकते है। सभी एक्टर की एक्टिंग की बात की जाये तो वो डिसेंट है।
हमारी तरफ से इस फिल्म को पांच में से दो** स्टार दिए जाते है