Yatri Doctor Navankur Choudhary: यूट्यूब का काफी मशहूर ट्रैवल व्लॉगिंग चैनल “यात्री डॉक्टर” जिसे “नवांकुर चौधरी” चलाते हैं, जिसके वर्तमान समय में 1.74 मिलियन यानी 17 लाख से भी ज्यादा फॉलोअर्स हैं वहीं “नवांकुर चौधरी ट्विटर” अकाउंट पर तकरीबन 3100 फॉलोअर्स हैं। साथ ही “नवांकुर चौधरी इंस्टाग्राम” अकाउंट पर करीब 6 लाख 50 हजार से भी ज्यादा फॉलोअर्स हैं।
वर्तमान समय में “नवांकुर चौधरी की आयु” तकरीबन 30 से 35 वर्ष के बीच है। इस यात्री डॉक्टर नामक यूट्यूब चैनल को नवांकुर चौधरी चलाते हैं, जो इस पर ट्रैवलिंग व्लॉगिंग वीडियो डालते हैं, जिनमें वे आए दिन किसी नई देश का सफर तय करते हैं।
नवांकुर चौधरी का यात्री डॉक्टर यूट्यूब चैनल खासकर उन लोगों के लिए काफी सहायक है, जो पैसे की कमी के कारण दूसरे देशों में घूमने नहीं जा सकते, क्योंकि नवांकुर के वीडियो के माध्यम से बिना किसी देश में जाए, उस देश की अच्छी अच्छी चीजों,

और संस्कृति को नवांकुर के यूट्यूब चैनल यात्री डॉक्टर के माध्यम से देखा जा सकता है और आनंद उठाया जा सकता है। हालांकि, हाल ही में नवांकुर चौधरी को सोशल मीडिया पर भारी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है। आइए जानते हैं।
नवांकुर चौधरी और पाकिस्तान कनेक्शन:
जैसा कि हर एक ट्रैवल व्लॉगिंग चैनल पर नए-नए देशों के वीडियो देखने को मिलते हैं, इसका मुख्य कारण ऑडियंस का दूसरे देशों के प्रति रुझान है, क्योंकि हर कोई किसी अन्य देश के बारे में जानने के लिए हमेशा उत्साहित रहता है।
इसी के चलते यूट्यूबर नवांकुर चौधरी भी बाकी देशों की तरह पाकिस्तान गए थे और इस पाकिस्तान सीरीज को नवांकुर ने अपने चैनल यात्री डॉक्टर के माध्यम से अपने यूट्यूब चैनल पर साझा किया था। पर वे यह नहीं जानते थे कि यही पाकिस्तान दौरा उनके लिए आगे चलकर सिरदर्द बनने वाला है।
बीते दिनों जिस तरह से भारत के कश्मीर राज्य के पहलगाम इलाके में पाकिस्तान द्वारा एक शर्मनाक आतंकी हमले को अंजाम दिया गया, इस मामले में पाकिस्तान को ख़ुफ़िया जानकारी पहुंचाने के लिए ज्योति मल्होत्रा यूट्यूबर का नाम सामने आया, जिसके तार पाकिस्तान से जुड़े हो सकते हैं। फिलहाल इस मामले में पूछताछ जारी है।
हालांकि, बीते शनिवार एक बड़ा ट्विस्ट तब आया, जब इसी मामले में “ज्योति मल्होत्रा” के साथ-साथ यूट्यूब पर नवांकुर चौधरी का नाम भी लिया जाने लगा। इसका मुख्य कारण नवांकुर चौधरी और ज्योति मल्होत्रा का वो वायरल वीडियो है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से ट्रेंड कर रहा है,
Lo ab kro real wali video share haters, map mere paas shi h aur tb bhi mne bola tha ki google jessi bdi bdi companies ko bolo ki map shi wala lagaye.. ab bhi bologe ki map galat h kyunki tumko koi half video dikha deta h vo mann lete ho pic.twitter.com/jz20sRjEtX
— yatri doctor (@DoctorYatri) May 18, 2025
जिसमें नवांकुर चौधरी और ज्योति मल्होत्रा एक साथ एक पार्टी के दौरान पाकिस्तानी अधिकारियों के साथ मौजूद हैं। हालांकि, फिलहाल इस मामले में नवांकुर चौधरी पर कोई भी आरोप अब तक नहीं लगा है
नवांकुर चौधरी की बायोग्राफी:
यात्री डॉक्टर नामक मशहूर यूट्यूब चैनल चलाने वाले ट्रैवल व्लॉगर नवांकुर चौधरी का जन्म भारत की राजधानी और दिल कहे जाने वाले राज्य दिल्ली में हुआ था। हालांकि, वर्तमान समय में नवांकुर चौधरी अपने परिवार के साथ हरियाणा में शिफ्ट हो चुके हैं। नवांकुर की शुरुआती पढ़ाई भी दिल्ली में ही हुई है। साथ ही,
एक सफल यूट्यूब व्लॉगर होने के साथ-साथ “नवांकुर चौधरी की योग्यता” की बात करें तो नवांकुर एक “एमबीबीएस डॉक्टर” भी हैं। हालांकि, अपने जुनून को फॉलो करते हुए नवांकुर ने करियर के तौर पर डॉक्टरी नहीं, बल्कि व्लॉगिंग को चुना।
Breaking silence on False Accusations by TRP HUNGRY MEDIA#isupportyatridoctor pic.twitter.com/WCWaOvwUic
— yatri doctor (@DoctorYatri) May 18, 2025
नवांकुर चौधरी ने अपने यूट्यूब चैनल पर व्लॉगिंग करियर की शुरुआत तकरीबन 7 साल पहले 19 अक्टूबर 2017 से की थी, जिसमें उन्होंने सिंगापुर टूरिस्ट वीजा हासिल करने की जानकारी साझा की थी। आज एक सफल “यूट्यूब चैनल” के रूप में नवांकुर को लोग जानते और प्यार करते हैं।
हालांकि, बीच में कुछ साल पहले एक ऐसा समय भी आया था, जब नवांकुर चौधरी ने काफी लंबे समय तक वीडियो नहीं बनाए थे और वे अपनी डॉक्टरी लाइन में ही लौट गए थे। हालांकि, कुछ समय बाद उन्होंने फिर से अपने चैनल को जारी रखा और वर्तमान समय में वे तकरीबन 120 देशों से भी ज्यादा घूम चुके हैं।
नवांकुर चौधरी नेटवर्थ:
“नवांकुर चौधरी की आय” के बारे में वैसे तो उनके द्वारा आज तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है, पर सूत्रों के मुताबिक “नवांकुर चौधरी की नेटवर्थ” तकरीबन 3 करोड़ रुपये से भी ज्यादा हो सकती है। साथ ही, “सोशल ब्लेड” नामक वेबसाइट के अनुसार, नवांकुर चौधरी के यूट्यूब चैनल “यात्री डॉक्टर” की मासिक कमाई तकरीबन $1000 से $21000 तक हो सकती है।
नवांकुर चौधरी का विवाह :
कुछ समय पहले “नवांकुर चौधरी की सगाई” की चर्चाएं जोर पकड़ रही थीं, जिसके बाद खुद नवांकुर ने सगाई से जुड़ा हुआ वीडियो साझा किया और अपनी खुशी जाहिर की “नवांकुर चौधरी की पत्नी का नाम वीनस है” । फिलहाल, साल 2025 में “नवांकुर चौधरी” विवाह के बंधन में बंध गए,
जिसकी आधिकारिक पुष्टि नवांकुर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम के माध्यम से की थी। वर्तमान समय की बात करें तो वे आयरलैंड ट्रिप पर गए हुए हैं, जिसके फोटो और वीडियो आए दिन उनके सोशल मीडिया हैंडल और यूट्यूब पर देखने को मिल रहे हैं।
READ MORE
बॉलीवुड की कुछ शॉकिंग तलाक,सालों के रिश्ते टूटे,और जिसने फैंस को तगड़ा झटका दिया