Anupama Latest Update May 2025: अनुपमा शो को कह रहा है यह एक्टर अलविदा,रूपाली गांगुली से था झगड़ा? तोड़ी चुप्पी

by Anam
Anupama Latest Update May 2025

Anupama Latest Update May 2025: स्टार प्लस का शो अनुपमा टीवी के लोकप्रिय शोज़ में से एक है जिसे घर घर में देखा जा रहा है।यह शो आए दिन चर्चा में बना रहता है।अब हाल ही में रूपाली गांगुली से झगड़े के कारण शो छोड़ने की खबरों पर एक्टर मनीष गोयल ने चुप्पी तोड़ी है।

मनीष गोयल ने बताया पूरा सच:

सीरियल अनुपमा में मनीष गोयल राघव का किरदार निभा रहे थे खबरे थी कि मनीष गोयल और अनुपमा का किरदार निभा रही रूपाली गांगुली के बीच झगड़ा हुआ है जिस वजह से मनीष शो छोड़ रहे है।हालांकि अब इस खबर पर उन्होंने चुप्पी तोड़ते हुए न्यूज 18 की एक रिपोर्ट में बताया कि उनका रूपाली के साथ कोई झगड़ा नहीं है।

Untitled Design 8 1

अभिनेता ने इस बात को गलत ठहराते हुए बताया कि उनकी और रूपाली की जान पहचान तबसे है जबसे वह मुंबई आए थे और रूपाली के साथ उनका चौथा प्रोजेक्ट है।मनीष ने यह भी कहा कि “आमतौर पर वैसे बिना चिंगारी के आग नहीं लगती यहां न चिंगारी है न आग मुझे नहीं पता लोग ऐसी खबरें क्यों फैला रहे यह झूठ है”।

मनीष गोयल क्यों छोड़ रहे अनुपमा:

साथ ही मनीष ने यह भी बताया कि वह इस शो को बीच से नहीं छोड़ रहे उन्हें कैमियो रोल के लिए ही रखा गया था जो आमतौर पर 3-4 महीने का होता है।उन्होंने बताया की उनके 6 सीन्स थे जिस में से चार शूट कर चुके है।और अभी फिलहाल वह शो नहीं छोड़ रहे इससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि उनके कैमियो रोल की टाइमिंग जब खत्म होगी तो वो इस शो से बाहर चले जाएंगे।

हाइ टीआरपी वाला शो:

अनुपमा इस समय टीवी के टॉप शोज़ में से एक है। जिसने हाइ टीआरपी में अपनी जगह अब तक बरकरार रखी है।शो अपनी बेहतरीन कहानी, दमदार कलाकार और जबरदस्त ट्विस्ट के कारण दर्शकों के दिलों पर राज कर रहा है।यहीं नहीं अनुपमा साल 2020 में टेलीकास्ट होना शुरू हुआ था और जबसे ज्यादातर यह सीरियल टीआरपी में नं 1 पर रह रहा है।कभी कभी यह ड्रामा नम्बर 2 या 3 पर भी आया है पर टॉप 5 में अपनी जगह बरकरार रखे हुए है।

READ MORE

खेसारी लाल यादव पहुंचे हॉस्पिटल फैंस ने की दुआएं,khesari lal yadav eye op recovery

Farzi 2 latest update 2025: फर्जी 2 के लिए शाहिद कपूर ने मांगी मोटी रकम,एक बार फिर शाहिद का होगा विजय और के के से सामना

Rate this post

Author

  • Anam

    हैलो मैं अनम खान, मै एक एक्सपीरियंस न्यूज़ ब्लॉगर हूँ। मुझे फिल्मों और इस इंडस्ट्री से खासा लगाव है। मेरी विशेषज्ञता, एंटरटेंमेंट जगत के सेलेब्रिटीज़ के जन्मदिन और ट्रेंडिंग न्यूज़ को आपके सामने लाने में है। मेरा लक्ष्य है कि सबसे ताज़ा और भरोसेमंद मनोरंजन जगत से जुडी हुई खबरें सरल और दिलचस्प अंदाज़ में आप तक पहुँचाऊँ। मेरे साथ जुड़ें और मनोरंजन जगत की चमकती दुनिया का हिस्सा बनें।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now