Kalki 2898 AD OTT Release Date:कल्कि फिल्म की OTT रिलीज़ में कुछ चेंजेस कर दिए गए है अब वो चेंज क्या-क्या किया गया है आइये जानते है। पहले ये खबर निकल कर आयी थी के कल्कि का मलयालम तमिल तेलगु कन्नडा डबिंग अमेज़न प्राइम पर रिलीज़ किया जायेगा। और इसकी हिंदी डबिंग को नेटफिलिक्स पर लाया जायेगा।
खबर ये भी थी के अमेज़ॉन प्राइम पर कल्कि को अगस्त के मिडिल में साउथ की लैंग्वेज में रिलीज़ कर दिया जायेगा और अगस्त के लास्ट में नेटफिलिक्स पर हिंदी में रिलीज़ किया जायेगा। पर अब इसमें मेकर के द्वारा कुछ चेंज कर दिया गया है। अभी तक जो एक OTT रूल सेट किया गया है के सिनेमा घरो में रिलीज़ होने के आठ हफ्तों के बाद फिल्म को OTT पर रिलीज़ करना होता है।
पर कल्कि के मेकर ने रिलीज़ से पहले ही ये बोल दिया था के कल्कि को आठ हफ्तों में नहीं बल्कि दस हफ्तों के बाद OTT पर रिलीज़ किया जायेगा अब आप इस बात से अंदाज़ा लगा सकते है के मेकर फिल्म को लेकर कितना कॉन्फिडेंट थे मेकर की इस बात को अमेज़न और नेटफिलिक्स दोनों ने ही मान लिया था।
कल्कि रिलीज़ के बाद बहुत सी बड़ी फिल्मे रिलीज़ की गयी जैसे अक्षय कुमार की सरफिरा कमल हसन की इंडियन 2 करन जोहर की किल और धर्मा प्रोडक्शन की बैड न्यूज़ पर इनमे से किसी भी फिल्म ने कल्कि के हिंदी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को बीट नहीं किया।
कब तक रिलीज़ होगी कल्कि OTT प्लेटफ़र्म पर
कल्कि फिल्म को OTT पर 15 अगस्त के बाद किसी भी दिन रिलीज़ किया जा सकता है। पर खबरों की माने तो पहले ये सिर्फ चार भाषा में रिलीज़ की जाएगी इसके बाद ही हिंदी वर्जन में रिलीज़ किया जाना है।
अभी तक कल्कि बॉक्स ऑफिस पर बहुत अच्छा परफॉर्मेंस कर रही है क्युकी जुलाई में कोई भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्मेंस नहीं दे सकी अब अगस्त में बड़ी-बड़ी फिल्मे रिलीज़ होने वाली है जिसमे 15 अगस्त को स्त्री 2 आने वाली है साउथ की धर्मवीर पार्ट-2 , 9 अगस्त को ,खेल खेल में भी 15 अगस्त को रिलीज़ होनी है और वेदा 23 अगस्त को रिलीज़ के लिए तैयार है ।
इतनी फिल्मे आने के बाद कल्कि की परफॉर्मेंस में थोड़ी कमी आएगी अगर हम कल्कि की हिंदी रिलीज़ की बात करे तो ये 7 सेप्टेंबर से 15 सेप्टेम्बर के बीच में नेटफिलिक्स पर रिलीज़ कर दी जाएगी।
अभी तक कितना कलेक्शन किया है
कल्कि ने अपनी रिलीज़ के 26 वे दिन पर दो करोड़ रूपये का कलेक्शन किया है बात करे अगर अभी तक के टोटल कलेक्शन के बारे में तो कल्कि ने अभी तक ₹ 618.84 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है और वर्ड वाइड कलेक्शन 1002.8 करोड़ का किया है।