ज़ादा लालच के चक्कर में अक्षय का करियर बर्बाद हुआ ,Akshay career was ruined due to excessive greed.

Akshay career was ruined due to excessive greed

Akshay career was ruined due to excessive greed:अक्षय कुमार की फिल्म सरफिरा को 12 जुलाई को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज़ कर दिया गया है पर जैसा के हमने अपने आर्टिकल में पहले ही बता दिया था के ये फिल्म कुछ कमाल दिखाने वाली नहीं है ठीक वैसा ही हुआ सरफिरा का हाल बॉक्स ऑफिस पर कुछ ख़ास नहीं रहा या ये कह लीजिये के सरफिरा बॉक्स ऑफिस पर पिट गयी। इंडिया टुडे के मुताबिक सरफिरा फिल्म ने रिलीज़ के पहले दिन पर सिर्फ और सिर्फ 2.5 करोड़ की ओपनिंग ली है।

बात करे अगर अक्षय कुमार की पहले की फिल्मो के बारे में तो अभी हाल ही में अक्षय कुमार की आयी एक फिल्म बड़े मियां छोटे मियां ने अपने पहले ही दिन पर ₹15.65 करोड़ का नेट कलेक्शलन किया है।मिशन रानी गंज ने अपने पहले दिन 2.80 करोड़ का कलेक्शन किया था और सेल्फी ने 2.5 करोड़ का कलेक्शन अपने पहले दिन पर किया था।

गुड न्यूज़ के बाद से अक्षय कुमार की कोई भी फिल्म सक्सेस नहीं रही है आखिर इसकी क्या वजह है के जिस स्टार की फिल्म देखने के लिए लोगो की भीड़ लग जाती थी सिनेमा घरो में आज उसको अपनी फिल्म की टिकिट एक पर एक फ्री कर बेचना पड़ रही है और उस पर भी लोग देखने नहीं आ रहे है।

सरफिरा फिल्म को क्यों प्रोमोट नहीं किया गया

अक्षय कुमार एक प्रो हीरो है उनको फिल्मो की बहुत समझ है अक्षय कुमार और फिल्म की टीम ने इस फिल्म को इस लिए प्रमोट नहीं किया क्युकी इनको पता है के इनकी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप होने वाली है ये जिस फिल्म का रीमेक है उस फिल्म को लोगो ने पहले ही देख रक्खा है। जब अक्षय कुमार को पता था के ये फिल्म नहीं चलने वाली तो इन्होने इस फिल्म को साइन ही क्यों किया।

दरसल अक्षय कुमार को फिल्मे करने का नशा है उनको कोई मतलब नहीं है के फिल्म चलेगी या नहीं वो फिल्म साइन करने से पहले किसी भी तरह की रिसर्च नहीं करते बस धड़ा धड़ फिल्मे साइन करते जाते है। अगर अक्षय कुमार कुछ रिसर्च करने के बाद फिल्मे साइन कर रहे होते तो अपने तीस साल के बॉलीवुड करियर में अब उन्हें नाकामयाबी को देखना न पड़ता।

एक फिल्म के हीरो को ही फिल्मो से सबसे ज्यादा फायदा होता है अगर कोई हीरो जान बूझ कर ऐसी फिल्मो को साइन करता है ये सोच कर के स्टोरी कैसी भी हमें तो पैसो से मतलब है बस एक टास्क की तरह तीन महीनो में फिल्म पूरी करनी है और अगले टास्क के लिए निकल पड़ना है हम लोग अक्षय कुमार के फैन है हमें दुःख होता है जब इनकी ऎसी फिल्मे हमें देखना पड़ती है।

2023 में छापी गयी एक रिपोर्ट के अनुसार ये बताया गया था के अक्षय कुमार ने पिछले पांच सालो में 625 करोड़ का इनकम टेक्स भरा है। इससे एक मोटा मोटा ये अंदाज़ा लगाया जा सकता है के अक्षय की फिल्मे भले ही फ्लॉप हो रही हो पर इनकी कमाई में किसी भी तरह की कोई भी कमी देखने को नहीं मिल रही है।

अक्षय कुमार क्वालिटी नहीं देखते है बस क्वांटिटी देखते है।

2023 तक कितनी कमाई कर चुकी है अक्षय की फिल्मे

अक्षय कुमार के करियार की जितनी भी फिल्मे अभी तक रिलीज़ हुई है अगर हम उनकी कुल कमाई पर नज़र डाले तो तीन हज़ार करोड़ से भी ऊपर की है यही वजह है के वो अभी तक के हाइएस्ट पेड एक्टर रहे है जिसकी वजह से इन्होने सबसे ज्यादा इनकम टेक्स भरा है। अक्षय कुमार की फिल्मो से सिर्फ अक्षय कुमार का ही फायदा हो रहा है प्रोडूसर की बात की जाये तो वो इसके नुक्सान से जूझ रहे होते है।

एक हीरो जब किसी फिल्म को साइन करता है तब ये समझे के वो तीन सौ लोगो को रोज़ी देने वाला होता है और जब कोई फिल्म फ्लॉप हो जाती है तो प्रोडूसर को भारी लॉस होता है जिसका ख़मयाज़ा कही न कही क्रू मेमबर पर भी पड़ता है जैसे के हाल ही में बड़े मियां छोटे मियां फिल्म के क्रू मेम्बर ने सोशल मीडिया पर लिखना शुरू कर दिया के उनको उनका पेमेंट नहीं मिला।

अक्षय कुमार के द्वारा सालाना कमाया गया धन

साल 2020 में तीन सौ छप्पन करोड़ रूपये
साल २०१९ में पांच सौ बत्तीस करोड़ रूपये
साल २०१८ में तीन सौ इकत्तीस करोड़ रूपये
साल २०१७ में दो सौ नब्बे करोड़ रूपये
साल २०१६ में दो सौ अट्ठावन करोड़ रूपये
साल २०१५ में दो सौ छियासठ करोड़ रूपये

सुपर नेचुरल पॉवर से भरपूर Longlegs movie review in hindi

Rate this post

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Latest Stories

Leave a Comment