Longlegs Review:ये फिल्म एक क्राइम मिस्ट्री थ्रिलर है जो की सिनेमा घरो में रिलीज़ हो चुकी है आइये जानते है कैसी है ये फिल्म।ये बेस है 90 के दौर में और कहानी में एक ऍफ़ बी आई की एजेंट होती है जिनका नाम ली है वो एक खतरनाक सीरियल किलर को ढूंढ रही होती है अब वो ऍफ़ बी आई की एजेंट ली इस सीरियल किलर को ढूंढ लेती है या नहीं इन सभी बातो को जानने के लिए आपको ये फिल्म देखनी होगी।
इस फिल्म को देखने से पहले ये समझना आपके लिए जरुरी हो जाता है पहली तो ये एक स्लो मिस्ट्री थ्रिलर है अगर आपको फ़ास्ट मसाला फिल्म देखने का शौक है तो इस फिल्म से दूर ही रहे दूसरी बात इसमें आपको कोई ऐसा हॉरर देखने को नहीं मिलने वाला के कोई भूत आपको हर वक़्त डराता हुआ नज़र आये।
पर हां इस फिल्म में हमें सुपर नेचुरल पावर देखने को जरूर मिलता है पर आप इससे ये मतलब न निकालिएगा के ये एक हॉरर फिल्म है। ये फिल्म एक सीरियल किलर के ऊपर है और फिल्म की शुरुवात से ही मिस्ट्री और सस्पेंस को बहुत अच्छे से बिल्ड किया गया है। फिल्म देखते टाइम बहुत से ऐसे सीन आते है जिनको देख कर आपको टेंशन जरूर होने वाली है।
जिस तरह से वो सीरियल किलर खून पर खून करता है तब आप जानना चाहेंगे के किस तरह से ऍफ़ बी आई एजेंट ली उस सीरियल किलर को पकड़ती है। एजेंट ली की कुछ पास्ट हिस्ट्री भी होती है जिसको जानने के लिए आप फिल्म से एंड तक बने रहेंगे। फिल्म में सीरियल किलर की भूमिका में हमें Nicolas Cage देखने को मिलते है पर उनके बहुत सीन फिल्म में नहीं दिखाई देते है।
जिस तरह से फिल्म की एंडिग है एंडिंग देख कर आप एजेंट ली के लिए थोड़ा सैड फीलिंग कर सकते है वैसे तो फिल्म की एंडिंग ठीक है पर इसे और भी अच्छे से प्रजेंट किया जा सकता था। डायरेक्टर ने फिल्म में बहुत से राजो को छिपा कर रक्खा होता है वो देखने में मज़ा आता है।फिल्म का म्यूज़िक करेक्टर परफॉर्मेंस बीजीएम प्रोडक्शन वैलु सब कुछ ठीक ठाक है।
अगर आप को स्लो मिस्ट्री थ्रलर फिल्मे देखना पसंद है तब आप इस फिल्म को एक बार ट्राय कर सकते है हमारी तरफ से इस फिल्म को पांच में से तीन स्टार दिए जाते है।
The Thieves watch free on youtube Review in hindi