The summer i turned pretty season 3 teaser review:द समर आई टर्न्ड प्रेटी सीरीज के पिछले सीजन के बाद दर्शक इसके तीसरे सीजन का काफी समय से इंतेज़ार कर रहे थे और आज 24 अप्रैल 2025 को ‘द समर आई टर्न्ड प्रेटी सीजन 3’ का टीजर आ चुका है जिसे देखने के बाद दर्शक काफी उत्साहित है।यह सीजन प्राइम वीडियो की लोकप्रिय सीरीज का तीसरा और अंतिम सीजन होगा।चलिए जानते है कब आएगा सीजन 3 और कैसा है इस सीरीज का टीजर।
कैसा है टीजर:
30 मार्च 2025 को एंटरटेनमेंट वीकली ने इस सीरीज की पहली झलक साझा की जिससे दर्शकों को राहत मिली की जल्द ही इस सीरीज का सीजन 3 देखने को मिलेगा और अब सीजन 3 के टीजर ने दर्शकों की उत्सुकता को और बढ़ा दिया है।टीजर में सीन इमोशंस और रोमांस के मिश्रण को दर्शा रहे है।जिसमें बेली की कॉलेज लाइफ ,कजिन के मस्ती और लव ट्राएंगल दिखाई दे रहा है। सीरीज बेली ,जेरेमिया और कर्नाड के लव ट्राएंगल पर आधारित होगी जिसमें लव ,इमोशंस और खूब सारा रोमांस देखने को मिलेगा।
इस बार द समर आई टर्न्ड प्रेटी सीरीज 3 में मेकर्स ने दर्शकों के मनोरंजन के लिए काफी सारी ट्विस्ट और सप्राइज शामिल किए है।सीरीज का क्रिसमस एपिसोड और पेरिस की शानदार सेटिंग इस सीजन को खास बना सकते है।वहीं संभावित ट्रेलर स्विफ्ट के गाने सीरीज में चारचंद लगा सकते है।
सीरीज की कास्ट:
बात करे कास्ट की तो पिछले सीजन की कास्ट में से लोला टंग जिन्होंने बेली कॉन्क्लिन का किरदार निभाया, क्रिस्टोफर बिरनी कोनराड फिशर के रूप में और गैविन कैसलेगनो जेरेमिया फिशर के रूप में फिर से नजर आएंगे इसके अलावा सीन कोफमैंन,रेन स्पेंसर और जैकी चंग एक बार फिर से सीजन 3 में शामिल है।इसके अलावा सीरीज में कुछ नए कलाकारों के आने की भी संभावना है जिनके बारे में अभी जानकारी नहीं दी गई है।
क्या होगी रिलीज डेट:
द समर आई टर्न्ड प्रेटी के पहले सीजन में 7 एपिसोड थे और दूसरे सीजन में 8 एपिसोड थे पर इस बार यह सीजन अब तक का सबसे लंबा सीजन बताया जा रहा है जिसमें 11 एपिसोड होंगे।हालांकि यह पुष्टि नहीं हुई है कि सभी एपिसोड एक साथ रिलीज किए जाएंगे या फिर एक एक एपिसोड रिलीज होगा।बात करे रिलीज डेट की तो द समर आई टर्न्ड प्रेटी सीजन 3, 16 जुलाई 2025 को प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम किया जाएगा।
READ MORE
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Cast:स्टार प्लस के इस धारावाहिक में होंगे बड़े बदलाव।