GRRR Movie OTT Review in hindi:Disney प्लस हॉटस्टार पर आज 20 अगस्त को रिलीज हुई कॉमेडी ड्रामा फिल्म ‘गररर’ जो की एक मलयालम फिल्म है।
जिसे आज ओटीटी पर हिंदी में रिलीज किया गया है, जिसकी लेंथ लगभग 2 घंटे है। फिल्म के मेन लीड में कुंचक्को बोबन,सूरज वेंजारामोदू नजर आते हैं इन दोनों की केमिस्ट्री को देखकर आप बहुत इंजॉय करेंगे।
कलाकार- कुंचक्को बोबान, सूरज वेंजारा मोदू, श्रुति रामचंद्रन, अनाघा, राजेश माधवन, मनोज पिल्लई, शोभि थिलाकन, सेंथिल कृष्णा।
डायरेक्टर- जे.के।
कहानी-
फिल्म की कहानी की बात करें तो यह फिल्म दो कैरेक्टर पर फोकस करती है जिसमें से पहले कैरेक्टर की बात करें तो यह है रेजीमोहन और हरिदास हैं। जहां इन दोनों का सामना एक चिड़ियाघर के अंदर होता है कहानी में ट्विस्ट जब आता है जब रेजी मोहन को यह लगने लगता है कि उसे उसकी प्रेमिका ने चीट किया है जिसके कारण वह शराब का आदी हो जाता है इसी तरह एक दिन शराब के नशे में भूत होकर राजिमोहन एक चिड़ियाघर के भीतर घूमने चला जाता है
क्योंकि रजी मोहन ने बहुत सारी शराब का सेवन किया होता है जिसके कारण वह खुद को संभाल नहीं पता है और देखते-देखते एक शेर के पिंजरे के अंदर गिर जाता है तभी उसे चिड़ियाघर में अफरा तफरी का माहौल बन जाता है जहां पर एंट्री होती है हरिदास की हरिदास वन विभाग के कर्मचारी होते हैं जिन्हें चिड़ियाघर वाले रेजीमोहन को रेस्क्यू करने के लिए सौर सुरक्षित बाहर निकालने के लिए बुलाते हैं
इसी सब अफरा तफरी के बीच फिल्म की कहानी चलती रहती है फ़िल्में और भी बहुत से ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिलते हैं हालांकि फिल्म में बहुत सारी लोकेशन देखने को नहीं मिलती क्योंकि फिल्म का ज्यादातर पार्ट चिड़ियाघर में ही शूट किया गया है। आगे की स्टोरी जानने के लिए आपको या फिल्म देखनी पड़ेगी जो की disney प्लस हॉटस्टार पर हिंदी में उपलब्ध है जिसे आप देख और डाउनलोड कर सकते हैं।
टेक्निकल एस्पेक्ट-
फिल्म में दिखाए गए शेर की बात करें तो आपको यह जानकर काफी हैरानी होगी कि यह शेर कोई वीएफएक्स से बनाया हुआ नहीं था बल्कि यह एक असली का शेर था जिससे आप सोच ही सकते हैं की फिल्म की शूटिंग को करने में कितना एफर्ट लगा होगा मेकर्स के इस एफर्ट को देखकर काफी मजा आता है। फिल्म के बैकग्राउंड म्यूजिक की बात करें तो यह भी काफी अच्छा था।
खामियां-
सूरज वेंजारामोधु की बात करें तो मलयालम सिनेमा के एक काफी सीनियर ऐक्टर हैं जिन्हें उनकी बेहतरीन सीरियस ऐक्टिंग के लिए जाना जाता है हालांकि इस फिल्म में इनका रोल सीरियस
न होकर एक अलग तरह का रोल है यह रोल काफी कॉमेडी की डिमांड करता है, सूरज ने काफी कोशिश तो की है लेकिन जिस तरह की कॉमेडी इस फिल्म में होना चाहिए थी वह दिखाई नहीं देती है और फिल्म के सभी कॉमेडी सीन आपको ज्यादा गुदगुदा नहीं पाते है।
फाइनल वर्डिक्ट-
इस फिल्म को आप पूरी तरह से फैमिली के साथ बैठकर देख सकते हैं क्योंकि इसमें कोई भी एडल्ट या वल्गर सीन नहीं है। फिल्म में ज्यादा वीएफएक्स का इस्तेमाल नहीं किया गया है और शूटिंग के दौरान दिखाया गया शेर भी असली है। फिल्म की कहानी के हिसाब से इसकी लेंथ भी ज्यादा लंबी नहीं है जो की एक प्लस पॉइंट है क्योंकि 2 घंटे की यह फिल्म आपको एंटरटेन करने के लिए काफी है हालांकि आप इससे बहुत ज्यादा कॉमेडी की उम्मीद नहीं लगा सकते।