Kesari Cheptar 2 First Review in hindi:शुक्रवार 18 अप्रैल 2025 के दिन रिलीज होने वाली फिल्म केसरी चैप्टर 2 बॉलीवुड इंडस्ट्री के लिए काफी खास होने वाली है। क्योंकि जिस तरह के सब्जेक्ट पर केसरी २ बनाई गई है, वह काफी सेंसिटिव है। जिसके मुख्य किरदारों में अक्षय कुमार,आर.माधवन और अनन्य पांडे जैसे सितारे नजर आने वाले हैं।
हालांकि फिल्म के रिलीज से पहले ही केसरी 2 स्क्रीनिंग रखी गई थी। जिसमें बड़े-बड़े दिग्गज कलाकारों के साथ-साथ कई राजनेताओं ने भी हिस्सा लिया। और फिल्म को देखने के बाद अब केसरी 2 का पहला रिव्यु सामने आ चुका है।
फ़िल्म 'Kesari Chapter 2' में देशभक्ति, शौर्य और बलिदान की भावना को अत्यंत प्रभावशाली और मार्मिक रूप में प्रस्तुत किया गया है। हर दृश्य, गौरव और प्रेरणा से परिपूर्ण है।
— Rekha Gupta (@gupta_rekha) April 15, 2025
फ़िल्म के लिए श्री @akshaykumar, श्री @ActorMadhavan, और #KesariChapter2 की पूरी टीम को ढेर सारी शुभकामनाएं।… pic.twitter.com/VhwgCl6qn1
केसरी 2 का पहला रिव्यु:
नई दिल्ली में मंगलवार देर रात हुई फिल्म स्क्रीनिंग, जिसका मतलब है रिलीज से पहले ही कुछ सिलेक्टेड लोगों को फिल्म को दिखाया जाना।केसरी चैप्टर 2 की स्पेशल स्क्रीनिंग हुई जिसमें कई बड़े लोगों ने हिस्सा लिया। और अब इन्हीं बड़े लोगों में से एक राजनीतिक नेता रेखा गुप्ता ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर फिल्म केसरी का पहला रिव्यु जारी किया है अर्थात अपने पोस्ट के माध्यम से फिल्म को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
जिसमें रेखा गुप्ता ने लिखा कि “फिल्म केसरी चैप्टर 2 मैं देशभक्ति से लेकर शौर्य और बलिदान जैसी हर एक शैली को अच्छे से दिखाया गया है,साथ ही फिल्म का हर एक सीन इस तरह का है जिसे देखकर आप भावुक हो जाएंगे”।
We’ve all read about Jallianwala Bagh in history books, but nothing prepares you for the truth I witnessed today at the special screening of #Kesari2. I'm short of words for how deeply moved I am. This is content, deserving of a National Award. Brilliant performances by…
— Rahul Sharma (@rahulsharma) April 15, 2025
राहुल शर्मा केसरी चैप्टर २ एक्स रिव्यू:
राहुल शर्मा जोकी अक्षय कुमार की पिछली फिल्मों में काम कर चुकी एक्ट्रेस असिन के पति हैं, उन्हें भी केसरी 2 की स्पेशल स्क्रीनिंग में हिस्सा लेने का मौका मिला। जिसे देख कर उन्होंने अब अपनी प्रतिक्रियाएं सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए जाहिर की।
जिसमें राहुल लिखते हैं “हम सभी ने जलियांवाला बाग हत्याकांड के बारे में बचपन से ही किताबों में पढ़ा है, पर किस तरह से इस घटना को अंजाम दिया गया, इस बारे में आज तक पता नहीं चल सका पर आज मैं जिस तरह से फिल्म केसरी 2 में जलियांवाला बाग हत्याकांड जैसी दुखद घटना की प्रति फिल्म में देखी
तो काफी भावुक हो गया। केसरी चैप्टर 2 एक ऐसी शानदार फिल्म है जो उस घटना के दौरान जान गवा चुके लोगों के लिए श्रद्धांजलि है। जिससे नेशनल अवार्ड से सम्मानित किया जाना जरूरी है।
भारत के केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह का केसरी २ रिव्यू:
केंद्र के पेट्रोलियम मंत्री प्रदीप सिंह जो प्राकृतिक गैस मंत्री भी हैं,इन्होने भी इस स्पेशल स्क्रीनिंग को अटेंड किया और अब अपनी प्रतिक्रियाओ को सोशल मीडिया पर जाहिर किया। जिसमें उन्होंने बताया की फिल्म केसरी चैप्टर 2 भारत के स्वतंत्रता संग्राम और जलियांवाला बाग हत्याकांड के शहीदों को नमन करती हुई एक ऐसी फिल्म है, जिसे भारत में मौजूद हर एक शख्स को जरुर देखनी चाहिए।
READ MORE
Chhorii 2 Ending Explain:जानें छोरी 2 के अनसुलझे राज़।
महिलाओ का दुपट्टे से गला घोटने वाले हैवान की कहानी
क्या है लैला का बचपन से जुड़ा हुआ ट्रोमा,देखिये थ्रिलिंग इंटरटेनमेंट