day 6 Jaat box office collection in hindi:सनी देओल की हाल ही में आई फिल्म जाट को उनकी जिंदगी की दूसरी पारी इसलिए माना जा रहा है, क्योंकि सनी पूरी तरह फिल्मों से गायब हो चुके थे और अपनी पिछली फिल्म ग़दर 2 के साथ उन्होंने बॉलीवुड में फिर से शानदार कमबैक किया। जहां एक ओर बॉलीवुड में नए चेहरे और सितारे आते हुए दिखाई दे रहे हैं,वही यह 90s का हीरो नए जमाने के कलाकारों से टक्कर ले रहा है।
यह टक्कर कोई मामूली नहीं बल्कि फिल्म इंडस्ट्री को बड़ी-बड़ी जबरदस्त फिल्में दे रही है। आज जाट को रिलीज हुए 6 दिन कंप्लीट हो चुके हैं और फिल्म ने अपने पिछले पांच दिनों में 50 करोड़ का कलेक्शन किया था। और आज अपने छठे दिन कितनी कमाई की है जानेंगे हमारे इस आर्टिकल में।
जाट 6 दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन:
Sacnilk के अनुसार पिछले 6 दिनों में अब तक सनी देओल की नई फिल्म जाट ने वर्ल्ड वाइड 63.75 करोड़ रुपए की कमाई की और जल्द ही जाट बॉलीवुड फिल्मों के 100 करोड़ क्लब में भी हिस्सा ले लेगी। जिसके लिए जाट को 37 करोड रुपए और कमाने होंगे। फिल्म के ओवरसीज कलेक्शन की बात करें तो यह 7.6 करोड रुपए है।
जाट के लिए विवाद या फिर वरदान:
जाट में सनी देओल के अलावा रणदीप हुड्डा भी मुख्य कलाकार में नजर आ रहे हैं। जिनकी एक्टिंग की तारीफ हर तरफ की जा रही है। हालांकि फिल्म में कुछ ऐसे सीन भी डाले गए हैं,जो अब विवादित तूल पकड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं।
जिनमे रणदीप हुड्डा के कुछ ऐसे दृश्य शामिल हैं,जिन्हें चर्च में फिल्माया गया है,जिस कारण से क्रिश्चियन समुदाय के लोगों ने सनी देओल के फिल्म जाट पर उनकी धार्मिक भावनाओं को आहत करने के इल्जाम लगाए है, साथ ही फिल्म को बैन करने की भी मांग भी की है।
अब देखने वाली बात होगी के आगे इस फिल्म का क्या होगा, हालांकि अधिकतर मामलों में फिल्म के साथ इस तरह की कंट्रोवर्सी जुड़ी होने से उल्टा फिल्मों को फायदा ही होता है। क्योंकि इससे उनकी फिल्मों को और भी ज्यादा रीच मिलती है।
READ MORE
Gumasthan:क्या क्लर्क ने की अपनी पत्नी की हत्या,या है सिर्फ ये एक धोखा
शूरा खान बनने जा रही है मां ?अरबाज खान के घर गूंजेगी किलकारी
The Glass Dome Review:मर्डर मिस्ट्री के साथ बचपन की यादों में उलझी कहानी, क्या सुलझ पायेगी??