The Dupatta Killer review in hindi on prime vedio:द दुपट्टा किलर नाम की एक क्राईम थ्रिलर डॉक्युमेंट्री प्राइम वीडियो पर हिंदी डबिंग में रिलीज कर दी गई है यह एक असल जिंदगी पर आधारित डॉक्यूमेंट्री है जहां पर एक साइको किलर दुपट्टे का सहारा लेकर लोगों को मौत की घाट उतार दिया करता था। आईए जानते हैं कैसी है ये डॉक्युमेंट्री शायद हमारा यह आर्टिकल आपका इस डॉक्यूमेंट्री को देखने में थोड़ी मदद कर सके।
कहानी
कहानी यहां गोवा की,वर्ष 2000 से 2003 के बीच की देखने को मिलती है। गोवा में एक सीरियल किलर है जो एक के बाद एक लोगों को मौत की घाट उतार रहा है ये इन हत्याओं को दुपट्टे से गला घोटकर किया करता है।
यह सीरियल किलर हत्यारा पूरी 16 महिलाओं की हत्या कर चुका है यह हत्यारा खासकर महिलाओं को ही अपना निशाना बना रहा था अब यह किलर किस तरह से पकड़ा जाता है आखिर वह ये सब क्यों कर रहा है और महिलाओं के साथ ही क्यों करता है यही सब इस डॉक्यूमेंट्री में देखने को मिलेगा।
क्या खास है द दुपट्टा किलर में
मैं अगर अपनी बात करूं तो मुझे ये डॉक्यूमेंट्री काफी पसंद आई है। सभी कैरेक्टर को रियल तरह से यहां पेश किया गया है जिनकी परफॉर्मेंस बहुत ही शानदार है। पुलिस वाले,डॉक्टर ,जज इन सभी ने अपनी परफॉर्मेंस को बेस्ट ऑफ बेस्ट तरह से पेश किया है। जिस तरह से हत्यारे को पकड़ा जाता है इन्वेस्टिगेशन होती है वह देखने में काफी इंटरेस्टिंग है।
डॉक्यूमेंटरी की सबसे अच्छी बात यह है कि इसने अपनी कहानी के माध्यम से लोगों तक यह बात पहुंचाई के एक साइको किलर था जो दुपट्टे से महिलाओ की जान ले लिया करता था। सिनेमैटोग्राफी की बात की जाए तो यहां पर रियल फोटो भी देखने को मिलते हैं आईएमडीबी पर इस डॉक्यूमेंट्री को 15 रिव्यू में 9.3 की रेटिंग मिल चुकी है। नेगेटिव पॉइंट की बात की जाए तो कहानी को थोड़ा और बढ़ाया जा सकता था क्योंकि बहुत सारी हिडन डिटेल को यहां मिस किया गया है वो भी सिर्फ कहानी को थोड़ा कम करने के लिए।
निष्कर्ष
डॉक्यूमेंटरी की सबसे अच्छी बात यह है कि इसे आप अपनी फैमिली के साथ बैठकर देख सकते हैं यहां पर किसी भी तरह का एडल्ट सीन का इस्तेमाल नहीं किया गया है अगर आपको साइको किलर वाली डॉक्यूमेंट्री देखना पसंद है तब अभी प्राइम विडिओ पर जाकर इसे हिंदी में देख सकते हैं मेरी तरफ से इसे दिए जाते हैं पांच में से तीन स्टार की रेटिंग।
READ MORE
क्या है लैला का बचपन से जुड़ा हुआ ट्रोमा,देखिये थ्रिलिंग इंटरटेनमेंट
Jaat collection day 6:जाट तोड़ेगी गजनी का रिकॉर्ड?
Gumasthan:क्या क्लर्क ने की अपनी पत्नी की हत्या,या है सिर्फ ये एक धोखा