Kick 2: कब आएगी किक 2?

Salman khan Randeep Hooda kick 2

Salman khan Randeep Hooda kick 2:बीते दिनों आई “सलमान खान” की फिल्म “सिकंदर” (Sikandar),जिसे दर्शकों द्वारा कुछ खास सराहना नहीं मिली। जिसकी कहानी हो या फिर एक्शन सीक्वेंस, हर एक चीज को दर्शकों ने पूरी तरह से नकार दिया। ईद के मौके पर रिलीज हुई फिल्म सिकंदर सलमान खान (Salman khan) के स्टारडम को कायम रखने में नाकाम साबित रही। ऐसे में उन्हें एक बड़ी फिल्म की जरूरत है, जो उनके करियर को फिर से पहले जैसा बूस्ट दे सके।

जिसके चलते सलमान के करियर की इसी तरह की एक फिल्म की चर्चाएं फिर से होने लगी है जिसका नाम “किक” (kick) है। जिसे साल 2014 में रिलीज किया गया था, और बॉक्स ऑफिस पर सलमान की यह फिल्म काफी कामयाब पी रही थी जिसके मुख्य किरदारों में जैकलीन फर्नांडिस और रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) जैसे शानदार कलाकार देखने को मिले थे। ऐसे में सलमान के फैंस के द्वारा या गुहार लगाई जा रही है किक के सीक्वल “किक 2” (kick 2) को बनाने की तरफ ध्यान दिया जाए।

रणदीप हुड्डा ने “किक 2” के बारे में क्या कहा:

एक फेमस यूट्यूबर “शुभंकर मिश्रा” के पॉडकास्ट शो में पहुंचे रणदीप हुड्डा जो कि अपनी हाल ही में आई फिल्म जाट के प्रमोशन के लिए पॉडकास्ट में नजर आए जिसमें शुभंकर मिश्रा द्वारा जब पूछा गया कि आपकी फिल्म किक 2 कब रिलीज होगी या फिर होगी भी या नहीं?

शुभंकर के इस सवाल पर रणदीप हुड्डा ने तपाक से जवाब दिया की,
“किक 2 बोल तो रहे हैं, कि आ रही है लेकिन पता नहीं कब तक आएगी, साजिद नाडियाड वाला जो किक फिल्म के प्रोड्यूसर थे उन्हीं के द्वारा किक २ की भी नियू रखी जाएगी,साजिद भाई ने बोला तो था ये फिल्म जल्द ही बनेगी,पर कब बनेगी? या फिर बनेगी भी या नहीं? ये नहीं बताया,
उन्होंने कहा था वह इस बारे में सिर्फ सोच रहे हैं, साथ ही रणदीप ने ये भी कहा कि उन्हें नहीं पता इस बार वे किक 2 का हिस्सा होंगे भी या नहीं”।

किक 2 में क्या हो सकता है? रणदीप हुड्डा का रोल:

10 अप्रैल 2025 के दिन देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म “जाट” (jaat) जोकी सनी देओल (Sunny Deol) की एक्टिंग के कारण खास पसंद की जा रही है। जिसमें सनी के साथ साथ रणदीप भी नजर आ रहे हैं। हालांकि जाट में रणदीप का किरदार नेगेटिव है,यानी कि वह विलेन के रोल में दिखाई दे रहे हैं।

ऐसे में इस बार रणदीप के फैंस उन्हें “किक 2” (kick 2) में विलेन की भूमिका निभाते हुए देखना चाहते हैं। क्योंकि जिस तरह से रणदीप ने हालही में आई फिल्म जाट में, राणातुंगा के नेगेटिव रोल को निभाया है, वह सनी देओल से बराबर की टक्कर ले रहे हैं।

READ MORE

शादी के इतने साल बाद इमरान खान ने बताई अवंतिका से तलाक की वजह

Huma Qureshi Viral Video:इरफान खान के बेटे को, कौन? मारना चाहता है थप्पड़।

Hit 3 trailer:नानी का अब तक का सबसे खूंखार मास अवतार देखने के लिए हो जाओ तैयार, रिलीज से पहले बताई गई ब्लॉकबस्टर

Jaat Movie Box Office Collection:क्यों जाट होगी फ्लॉप? Krk ने किया दावा।

Rate this post

Author

  • Movie Reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है मैने अपनी ब्लॉगिंग की शुरवात न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी अभी के टाइम पर मै कई मीडिया संस्थानों के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ उनमे से एक फिल्मीड्रीप है मै हिंदी इंग्लिश तमिल तेलगु मलयालम फिल्मो का रिव्यु लिखता हूँ । आशा करता हूँ के मेरे द्वारा दिए गए रिव्यु से आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now