Huma Qureshi Viral Video:इरफान खान के बेटे को, कौन? मारना चाहता है थप्पड़।

Babil khan Huma Qureshi viral video on Reddit

Babil khan Huma Qureshi viral video on Reddit:मुंबई में एक चैरिटी इवेंट के दौरान वैसे तो कई कलाकार पहुंचे पर इनमें से दो चर्चाओं में आ गए। जिनमे हुमा कुरैशी और बाबिल खान कुछ मुख्य कारणों से सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं।

जिनमें हुमा और बाबिल के बीच कुछ ऐसी बातें हुई जिन्हें सुनकर उनके फैंस दंग रह गए। असल में इसी इवेंट के दौरान एक फोटो शूट में जब हुमा और बाबिल एक दूसरे से आमने-सामने आए तब इन दोनों के बीच की बातचीत कैमरे में कैद हो गई। जिसमें ऐसा पता चल रहा है कि किसी कारण से हुमा कुरैशी बाबिल से गुस्साई हुई हैं।

VIDEIO CREDIT ZOOM

क्यों हुमा कुरेशी बाबिल खान को थप्पड़ मारना चाहती हैं?

इवेंट में फोटोशूट के दौरान कैप्चर हुआ यह वीडियो जिसमें हुमा और बाबिल के बीच कुछ पर्सनली बातें हो रही थी। जोकि सोशल मीडिया पर अब तेजी से ट्रेंड हो रहा है। जिसमें बाबिल,हुमा से सवाल करते हुए दिखाई दिए की “उसने मेरा फोन भी नहीं उठाया”,
जिसे सुनकर हुमा कुरैशी रिप्लाई करती हैं कि “इस बारे में हम बाद में बात करेंगे”,
इसके बाद बाबिल दोबारा, हुमा से पूछते हैं कि “क्या वह मुझसे गुस्सा है”,
और हुमा जवाब देती हैं कि “मुझे नहीं पता”
और अगले ही पल में जब हुमा अपने दोस्त के साथ फोटो खिंचवा रही थीं, तो यह कहती हुई भी दिखाई देती हैं कि “इस लड़के को थप्पड़ मारने का दिल करता है”।

कहां से वायरल हुआ हुमा और बाबिल का वायरल वीडियो:

हुमा और बाबिल की इस कंट्रोवर्सी का जन्म रेडिट (Reddit) नाम की इंग्लिश फोरम वेबसाइट से हुआ। जहां पर लोग कुछ ना कुछ शेयर करते रहते हैं जिसपर अन्य लोग अपनी प्रतिक्रियाएं देते हैं।

जैसे ही यह वायरल वीडियो रेडिट पर शेयर किया गया ये तेजी से वायरल होने लगा। जिस पर लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी। जिनमें कुछ लोगों ने कहा की “बेचारा बाबिल इंट्रोवर्ट है साथ ही इसे एंजायटी इश्यूज़ भी हैं, शायद इसी कारण से वह ऐसी अजीब हरकतें कर रहा है।

कौन है बाबिल खान:

बॉलीवुड इंडस्ट्री के हीरे कहे जाने वाले गोल्डन कलाकार “इरफान खान” जोकी इस दुनिया से अब विदा ले चुके हैं, उन्हीं के बेटे का नाम “बाबिल खान” है। इरफान की तर्ज पर चलते हुए ही, बाबिल भी एक थिएटर एक्टर बने और साथ ही अब तक एक वेब सीरीज और एक फिल्म में भी नजर आ चुके हैं।

बाबिल खान की आने वाली फिल्में:

18 अप्रैल 2025 के दिन ओटीटी प्लेटफॉर्म zee5 लेकर आ रहे हैं, अपनी एक नई फिल्म “लॉगआउट” (Logout), जिसके मुख्य किरदार में बाबिल खान नजर आएंगे। लॉगआउट की कहानी सोशल मीडिया एडिक्शन जैसे मुद्दे पर आधारित है। जिसका ट्रेलर पहले ही रिलीज किया जा चुका है। जिसे अब तक यूट्यूब पर 51 लाख से भी ज़्यादा व्यूज हासिल हो चुके हैं।

READ MORE

Hit 3 trailer:नानी का अब तक का सबसे खूंखार मास अवतार देखने के लिए हो जाओ तैयार, रिलीज से पहले बताई गई ब्लॉकबस्टर

Jaat Movie Box Office Collection:क्यों जाट होगी फ्लॉप? Krk ने किया दावा।

kareena kapoor movie Daayra:दायरा फिल्म में दिखेगी करीना कपूर और पृथ्वीराज सुकुमारन की जोड़ी

मेरे हस्बैंड की बीवी ओटीटी रिलीज डेट हुई कन्फर्म

5/5 - (1 vote)

Author

  • Movie Reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है मैने अपनी ब्लॉगिंग की शुरवात न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी अभी के टाइम पर मै कई मीडिया संस्थानों के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ उनमे से एक फिल्मीड्रीप है मै हिंदी इंग्लिश तमिल तेलगु मलयालम फिल्मो का रिव्यु लिखता हूँ । आशा करता हूँ के मेरे द्वारा दिए गए रिव्यु से आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now