La Brea Hindi Dubbed Review:La brea के सीजन 1 को फाइनली हिंदी डब में रिलीज़ कर दिया गया है अभी तक इसके टोटल तीन सीजन रिलीज़ किये जा चुके हैं जिनमें से सीजन वन को ही हिंदी डब्ड के साथ रिलीज़ किया गया है बाकी दोनों सीजन को अभी हिंदी में डबिंग करके पेश नहीं किया गया।
पर बहुत जल्द ही हमें इसके सीजन 2 और 3 की हिंदी डबिंग भी देखने को मिल जाएगी। सीजन 1 को हिंदी में जियोहॉटस्टार पर देखा जा सकता है।
La brea एक अमेरिकन साइंस फिक्शन फिल्म है कहानी लॉस एंजेलिस से शुरू होती है,अगर आपको साइंस फिक्शन एडवेंचर से भरी हुई सीरीज देखना पसंद है तो या सीरीज भी पसंद आसकती है।आईए जानते हैं कैसी है या सीरीज शायद हमारा यह आर्टिकल आपको या सीरीज देखने में कुछ मदद कर सके
कहानी
लॉस एंजेलिस में कार में बैठी हुई एक फैमिली ट्रैफिक में फंसी हुई है कुछ समय के बाद इस रोड पर सिंक होल होना शुरू हो जाता है। सिंक होल का मतलब है पृथ्वी के नीचे अचानक से एक बड़ा होल हो जाना। यह एक नेचुरल क्रिया है अब इतना बड़ा गड्ढा होने की वजह से बहुत सारी बिल्डिंग कार घर सब इस गड्ढे के अंदर धंस जाते हैं अब कुछ लोग धरती के अंदर चले जाते हैं वहीं कुछ लोग धरती के ऊपर रह जाते हैं।
आपको ऐसा लग रहा है गड्ढे में गिरने के बाद ये सब लोग मर जाते होंगे पर ऐसा नहीं है गड्ढे के अंदर एक अलग ही दुनिया पाई जाती है जहां जंगली जानवर खतरनाक डायनासोर जैसे जंतु दिखाई दे रहे हैं ये फैमिली भी इसी गड्ढे के अंदर गिर जाती है और अब इसे इन सभी जानवरों से अपनी जान बचाना है इसे आप एक सर्वाइवल थ्रिलर भी कह सकते हैं। अब किस तरह से या फैमिली अपनी जान बचाती है यही सब आपको इस फिल्म में देखने को मिलेगा।
क्या खास है फिल्म में
कहानी को बहुत ज्यादा एक्स्ट्राऑर्डिनरी तो नहीं बोला जा सकता ,फिर भी अगर विजुअल की दृष्टि से देखा जाए तो यह सीरीज काफी शानदार तरीके से पेश की गई है सीरीज बहुत ज्यादा ना अच्छी होते हुए भी आपका मनोरंजन करने में कोई भी कसर नहीं छोड़ती।
अगर आपको मांस मसाला एडवेंचर फेंटेसी सर्वाइवल थ्रिलर फिल्में देखने का शौक है तो ये सीरीज आपको जरूर पसंद आने वाली है सभी एक्टरों ने अच्छा परफॉर्मेंस किया है यहां प्रोडक्शन वैल्यू सिनेमैटोग्राफी कलर ग्रेडिंग का अच्छी तरह से उपयोग हुआ है।
कमियां
सीरीज की कमियों की बात की जाए तो विजुअल में थोड़ी बहुत कमी दिखाई पड़ती हैं कहीं कहीं पर विजुअल वीएफएक्स सीजीआई का इस्तेमाल थोड़ा अटपटा सा दिखाई देता है पर कहानी को देखते हुए इन सभी कमियों को इग्नोर किया जा सकता है
निष्कर्ष
अभी यह सीरीज जिओ हॉटस्टार पर हिंदी में होकर अपने 10 एपिसोड के साथ उपलब्ध है इन दस एपिसोड को आसानी से देखकर खत्म किया जा सकता है आईएमडीबी रेटिंग की बात की जाए तो यहां इसे 5.6 की रेटिंग मिली है पर मुझे यह सीरीज बहुत पसंद आई है इसलिए मैं इस सीरीज को देता हूं पांच में से तीन स्टार की रेटिंग सीरीज का दूसरा और तीसरा भाग जल्द ही हिंदी डब्ड के साथ जियोहॉटस्टार पर उपलब्ध करा दिया जाएगा।
READ MORE
Retro Ott: यहां देखें सूर्या की “रेट्रो”।
मेरे हस्बैंड की बीवी ओटीटी रिलीज डेट हुई कन्फर्म
इस तरह? जियोहॉटस्टार ने 2 हफ्तों में जुटाए 20 करोड़ सब्सक्राइबर