jiohotstar gains 200 million subscribers in 2 weeks:आज हम आपके लिए जियोहॉटस्टार से संबंधित कुछ ऐसी खबर लेकर आए हैं जिसे सुनकर कोई भी चौंक जाएगा। जी हां, यह खबर ही कुछ ऐसी है। खबर यह है कि जियो हॉटस्टार ने 200 मिलियन नए सब्सक्राइबर इकट्ठा कर लिए हैं।
200 मिलियन का मतलब है 20 करोड़ नए हिंदी सब्सक्राइबर। डिज्नी+ हॉटस्टार और जियो सिनेमा जब से मर्ज हुए हैं, तब से जियो हॉटस्टार के सब्सक्राइबर की बात आए दिन सामने निकलकर आती ही रहती है।
जियो हॉटस्टार को 100 मिलियन से 200 मिलियन तक आने में सिर्फ और सिर्फ दो हफ्तों का समय लगा। ऐसा कैसे संभव हो सकता है कि सिर्फ दो हफ्तों में 20 करोड़ सब्सक्राइबर जुटा लेना? यह इतना बड़ा आंकड़ा है, जिसे आसानी से तो नहीं किया जा सकता।
आपको क्या लगता है कि सचमुच दो हफ्तों में 100 मिलियन इतने आसानी से सब्सक्राइबर जियो हॉटस्टार ने जुटा लिए हैं?
नहीं, यह सच नहीं है। इतना बड़ा आंकड़ा दो हफ्तों में जुटाना इतना आसान नहीं होता। पर इससे एक फायदा तो जियो हॉटस्टार को मिला है। यह दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा ओटीटी प्लेटफॉर्म की कैटेगरी में शामिल हो चुका है।
पहले नंबर पर आता है नेटफ्लिक्स, दूसरे नंबर पर है प्राइम वीडियो और तीसरे नंबर पर अब जियोहॉटस्टार ने खुद का नाम दर्ज कर लिया है। जबकि नेटफ्लिक्स और प्राइम वीडियो के पास दुनिया भर के सब्सक्राइबर हैं, वहीं अगर देखा जाए तो जियोहॉटस्टार के पास सिर्फ भारत में ही इतने सब्सक्राइबर हैं, जिस वजह से यह तीसरे नंबर की पोजीशन पर रैंक कर रहा है।
कैसे अचानक बढ़ने लगे जियो हॉटस्टार के दो हफ्तों में इतनी भारी मात्रा में सब्सक्रिप्शन?
जियो हॉटस्टार में एक स्कीम के तहत फ्री में सब्सक्रिप्शन बांटे गए हैं। जियो के पिछले एक ऑफर में, जो कि 20 से 25 दिन तक चला था, उसमें जियोहॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन फ्री में लोगों को दिया गया।
यहां पर 299 के जियो मोबाइल रिचार्ज के साथ जो सब्सक्रिप्शन मुफ्त में बांटा गया, इस बात की जानकारी सभी लोगों को होगी कि जब से जियो सिम भारत में लॉन्च हुआ है, तब से अधिकतर लोगों के पास जियो का ही सिम पाया जाता है और ज्यादातर लोग जियो नेट का ही इस्तेमाल कर रहे हैं।
इसके बाद जियो हॉटस्टार में एक और प्लान में जियो हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन लोगों को दिया गया, आईपीएल के समय पर। भला वह कौन होगा, जो ₹1 में जियो हॉटस्टार के सब्सक्रिप्शन को न लेता?
वोडाफोन आइडिया के साथ भी ₹100 में 3 महीने का जियो हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन दिया जाने लगा।
इसके साथ ही जियो वाई-फाई के साथ भी जियो हॉटस्टार अपना सब्सक्रिप्शन मुफ्त में दे रहा है। जिस तरह से इन सब्सक्रिप्शनों की संख्या हफ्ते-दर-हफ्ते बढ़ती दिखाई दे रही है, तब हैरानी की बात नहीं होगी कि आने वाले समय में जियो हॉटस्टार की तरफ से यह घोषणा कर दी जाए कि उनके सब्सक्रिप्शनों की संख्या बढ़कर 300 मिलियन हो गई है।
जिन्हें जियो हॉटस्टार से कोई मतलब नहीं है जो लोग फिल्में देखना पसंद नहीं करते जो लोग उम्रदराज हो चुके हैं उन्हें भी यह सब्सक्रिप्शन फ्री में ही मिल चुका है। अब वे देखें या न देखें।
इस बार भी आईपीएल को जियो स्तर पर लगभग-लगभग फ्री में ही दिखाया गया है। पर यह फ्री का समोसा हमें आगे लंबे समय तक मिलने वाला नहीं है। जियो के सब्सक्रिप्शन बढ़ते जाएंगे। आगे आने वाले समय में जियो हॉटस्टार पर जितने भी क्रिकेट मैच देखने को मिलेंगे, सभी पूरी तरह से पेड होने वाले हैं।
यह वही स्ट्रैटेजी है, जैसा कि जियो ने अपने सिम लॉन्च के समय पर किया था। सभी को फ्री में डेटा अनलिमिटेड ऑफर करके अब मनमानी तरह से रिचार्ज के रेट को बढ़ाया जा रहा है।
READ MORE
Alappuzha Gymkhana Review:एक ऐसी फिल्म जो खालिद रहमान को देती है बेस्ट डायरेक्टर का खिताब
Salmaan khan:सलमान ने क्यों दिया? छोटे फैन को बड़ा तोहफा।
Fatima Sana Shaikh:बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट फातिमा सना शेख को झेलना पड़ा था अनुचित वातावण