इमरान खान जल्द करने वाले है शादी, फिरसे लौटेंगी जीवन में खुशियाँ,How is Imran Khan related to Aamir Khan

How is Imran Khan related to Aamir Khan

How is Imran Khan related to Aamir Khan:फिल्म इंडस्ट्री के दो जाने माने नाम जिन्होंने कई बेहतरीन फ़िल्में बॉलीवुड के नाम की है। एक है आमिर खान जिन्हें लोग मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से जानते है और दूसरे है इमरान खान जो मिस्टर परफेक्शनिस्ट के करीबी रिश्तेदार है दोनों ने अपनी कई बेहतरीन फ़िल्में दर्शकों के लिए बनाई है और इन दोनों की एक्टिंग के लोग दीवाने है।


इमरान खान फिल्म इंडस्ट्री के वो सितारे है जिन्होंने बहुत कम ऐज में एक कामयाब कलाकार की तरह जीवन के मज़े लिए लेकिन उसके बाद कुछ ऐसा भी हुआ जिसकी वजह से ये टैलेंटेड अभिनेता एक दम से डिप्रेशन में चला गया था।

ऊँचे ऊँचे आलीशान बँगले में रहने वाले आमिर खान के इस रिश्तेदार को जिंदगी में एक अच्छी खासी कामयाबी मिलने के बाद जीवन में उतार चढ़ाओ के वो दिन भी देखने पड़े जिसमें इस टैलेंटेड अभिनेता को किराये के घर में भी रहना पड़ा और इसी के साथ उस घर में बजाए किसी भी दिखावटी सामान के सिर्फ कुछ चीज़ें जिनकी बहुत ज़रूरत थी वही चीज़ें मिली जैसे किचन में दो या तीन मग एक प्लेट एक कटोरी और एक ग्लास आदि।

इमरान और आमिर खान के बीच क्या है रिश्ता जानना चाहते है लोग –

कुछ ऐसे भी लोग है जो जानना चाहते है कि आखिर आमिर खान और इमरान खान के बीच क्या रिश्ता है दोनों किस प्रकार एक दूसरे से संबंधित है और दोनों की इंडस्ट्री में कौन कौन सी फ़िल्में अब तक आयी है।


आपको बता दे इमरान खान आमिर खान के रिश्ते में भान्जे लगते है जो इनकी बहन का बेटा है। अगर आपको सीधे तौर पर बताये तो आमिर खान की बहन का बेटा है इमरान खान, इन दोनों के बीच मामा भांजे का रिश्ता है। लेकिन हममे से ज़ादातर लोग यही समझते है ।

की आमिर खान की सगी बहन का बेटा है इमरान खान आपको बता दे आमिर खान और इमरान खान की माँ के बीच चचेरे भाई बहन का रिश्ता है आमिर खान की चचेरी बहन का बेटा है इमरान खान। मामा और भांजे की जोड़ी में एक दूसरे के लिए काफी प्यार देखने को मिलता है।

आमिर खान ने भांजे की कामयाबी के लिए कई फ़िल्में भी दिलवाई लेकिन भांजे इमरान खान के सितारे कुछ दिन के लिए चमकने के बाद ऐसे गर्दिश में फंसे है कि सालों तक निकलने में कामयाब नहीं हो पाए।

इमरान खान की माँ आमिर खान के चाचा नासिर हुसैन की बेटी है जो एक फिल्म निर्माता और निर्देशक थे । इसके आलावा इमरान के सगे मामा और माँ के भाई मंसूर खान है जो खुद एक प्रोडूसर और स्क्रिप्ट राइटर है।


आप कह सकते है की इमरान खान और आमिर खान के बीच मामा भांजे का रिश्ता है लेकिन आमिर खान की सगी बहन न होकर इमरान खान की माँ आमिर खान की चचेरी बहन है।

इमरान खान जल्द करेंगे दूसरी शादी –

इमरान खान अक्सर किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बने ही रहते है। कभी अपनी कामयाब फिल्मों को लेकर तो कभी फिल्मी दुनिया से दूरियां बनाने के लिए तो कभी पहली बीवी से तलाक को लेकर तो कभी गर्लफ्रेंड के साथ दूसरी शादी को लेकर।


साल 2011 में इमरान खान ने अवंतिका से शादी की थी और 2019 तक साथ रहे उसके बाद दोनों के बीच तकरार शुरु हो गयी और 2019 में ही दोनों ने अलग होने का फिसला किया और तलाक लेली।


लेकिन अब इमरान खान को लेकर कुछ अपडेट सामने आरही है। इमरान खान की गर्लफ्रेंड जो साउथ की एक खूबसूरत अभिनेत्री है लेखा वाशिंगटन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें साझा की है जिसमें दोनों एक साथ रोमांटिक पोज देते हुए नज़र आरहे है।

पिछले कुछ दिनों से दोनों के बीच रिश्ते को लेकर चर्चाएं तो हो रही थी लेकिन किसी ने आधिकारिक तौर पर जाहिर नहीं किया था लेकिन अब लेखक ने ऑफिसियली रिश्ते को प्रूफ कर दिया है। लेखक ने अपनी स्टोरी पर फोटो को लगा कर अपने प्यार का इज़हार कर दिया है और ये पहली बार है जब रिश्ते को सबके सामने जाहिर किया गया है। अब फैन्स को इंतज़ार है के कब ये जोड़ा शादी के बंधन में बंधेगा।

9 साल बाद करेंगे फिल्मी दुनिया में वापसी –

इमरान खान का बुरा वक्त खत्म हो चुका है और एक बार फिरसे सितारा चमकने के लिए तैयार है। जो खबरे सामने आयी है उसके अकॉर्डिंग लगभग एक दशक के बाद इमरान खान किसी फिल्म में नज़र आने वाले है फिल्म का नाम होगा हैप्पी पटेल जिसके डायरेक्टर रवि दास होने वाले है

और फिल्म को प्रोडूस कर रहे है आमिर खान।मुख्य कलाकारों में इमरान खान के साथ मोना सिंह नज़र आने वाली है इस कॉमेडी फिल्म में। फिल्म की शूटिंग गोवा में शुरु हो चुकी है और इमरान खान के इस कमबैक से दर्शकों को काफी उम्मीदे है क्या इमरान खान उम्मीदों पर खरा उतरेंगे ये जानने के लिए आपको थोड़ा इंतज़ार और करना होगा फिल्म के रिलीज तक।

Chandu Champion Trailer Review in hindi by filmydrip

Rate this post

Author

  • anam

    हैलो दोस्तों,मेरा नाम Anam है मै एक प्रोफेशनल बॉलीवुड न्यूज़ ब्लॉगर हूँ मैंने अपनी कार्यशैली बॉलीवुड के लिए ही समर्पित कर दी है मुझे बॉलीवुड से बहुत प्रेम है मुझे फिल्मे देखना काफी अच्छा लगता है और मै अधिकतर यही कोशिश करती हूँ के फिल्मो को फस्ट डे फ़स्ट शो ही देखूँ मुझे बॉलीवुड से सम्बंधित खबर अपने पाठको तक पहुँचाना बहुत पसंद है। मेरा यही प्रयास रहता है की सबसे पहले बॉलीवुड की कोई भी छोटी से छोटी खबर को आप तक पहुँचाना"धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Latest Stories

Leave a Comment