Apple Cider Vinegar Review:कैंसर जैसी घातक बीमारी का फायदा उठाती इंस्टाग्राम स्टार।

Apple Cider Vinegar Review in hindi

Apple Cider Vinegar Review in hindi:इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर दिखने वाली इनफ्लुएंसर्स की चमक दमक भरी जिंदगी जिससे सभी प्रेरणा लेते हैं, लेकिन कई बार इस दिखावटी सोशल जिंदगी की सच्चाई कुछ और ही होती है।

इसी कड़वी सच्चाई को दर्शाता शो “एप्पल साइडर विनेगर” को आज ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज कर दिया गया। जिसे आप इंग्लिश के साथ-साथ हिंदी में भी देख सकते हैं, सीरीज में टोटल 6 एपिसोड दिखाए गए हैं जिनमें से हर एक की लेंथ तकरीबन 50 से 55 मिनट के भीतर है।

शो का डायरेक्शन और स्टोरी राइटिंग “सामंथा स्ट्रॉस” ने किया है जो इससे पहले बहुत सारे टीवी शोज़ की स्टोरी राइटिंग कर चुकी हैं। शो की कहानी मुख्य रूप से सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर के द्वारा कैंसर जैसी बड़ी बीमारी को ढाल बनाकर अपने करियर को आगे ले जाने के बारे में है।

शो की कहानी विस्तार में-

स्टोरी मुख्य रूप से (बेल्ल) ‘कैटिलिन डेवर‘ और (मिला ब्लेक) ‘एलिसिया डेबनाम केरी‘ नाम के दो किरदारों के इर्द-गिर्द बुनी गई है,और ये दोनो ही पेशे से सोशल मीडिया से जुड़ी हुई हैं। पर दोनों में फर्क सिर्फ इतना है कि,एक लड़की इस बीमारी का फायदा उठा रही है’ तो वहीं दूसरी लड़की कैंसर के सामने सच में मजबूर है।

बेल्ल जोकि एक काफी सामान्य फैमिली से आती है साथ ही ‘निथन’ के साथ शादी और एक बच्चे की मां भी है। जिसे फेमस होने का काफी शौक है और लोगों से अपना काम निकलवाने का हुनर भी। अपना फेमस होने का सपना पूरा करने के लिए और अमीर बनने के लिए बेल्ल खुद को ‘टर्मिनल ब्रेन कैंसर’ होने के झूठी खबर इंस्टाग्राम पर शेयर करती है।

Apple Cider Vinegar Review in hindi 2

जैसे-जैसे लोगों के बीच उसकी दुख भरी स्टोरियां पोस्ट के माध्यम से पहुंचती है वैसे-वैसे और भी ज्यादा जनता इकट्ठी होती रहती है। इसी का फायदा उठाकर बेल्ल खुद की ऑनलाइन ऐप ‘ऑर्गेनिक बेबी’ लॉन्च करती है, जिस पर ऑर्गेनिकली बहुत सी बीमारियों के उपचार मौजूद थे जिनमें से एक कैंसर भी है।

हालांकि दुनिया के सामने बेल्ल ऐसा जताती है कि वह उसे ऐप की सिर्फ एक यूजर है, और कुछ दिनों के बाद ही कंफर्म करती है कि उसका कैंसर जड़ से ठीक हो गया है, और अपनी बीमारी के ठीक होने का श्रेय वह इस ऐप को देती है, और दुनिया भर में बेल्ल कि यह ऐप छा जाती है और कुछ ही दिनों में सोशल मीडिया पर उसके 2.3 मिलियन फॉलोअर हो जाते हैं।

तो वहीं दूसरी ओर मिला है जो एक ब्लॉगर है, और अपना पर्सनल ब्लॉग ‘हेल टू वेल’ चलाती है। साथ ही मिला ने भी ऑर्गेनिक बेबी ऐप का सब्सक्रिप्शन ले रखा था। पर कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब उस एप्लीकेशन द्वारा बताई गई चीजों का इस्तेमाल करने के बावजूद भी उसके हाथ में ‘मालिंग़नेनट कैंसर’ जैसी गंभीर बीमारी हो जाती है।

Untitled design 5

अब मिला किस तरह से इस फर्जी ऐप और इसकि मालिक बेल्ल को दुनिया के सामने एक्सपोज करती है, इसी की कहानी शो में दिखाई गई है जिसे जानने के लिए आपको देखना होगा यह शो।

टेक्निकल एस्पेक्ट:

जैसा कि आप जानते हैं या नेटफ्लिक्स का शो है जिस कारण इसकी प्रोडक्शन क्वालिटी में किसी भी तरह की कमी नहीं दिखाई देती है। इसकी सिनेमैटोग्राफी हो या फिर लोकेशंस सभी चीजें काफी प्रीमियम क्वालिटी की नज़र आती हैं।

खामियां:

शो की सबसे बड़ी कमी इसके एपिसोड की लंबाई है, भले ही दिखने में यह केवल 6 एपिसोड में ही समाप्त कर दिया गया हो, पर एपिसोड की लंबाई को काफी ज्यादा रखा गया है जिसे देखने में कई बार बोरियत महसूस होने लगती है। कहानी को थोड़ा कम डिटेल्स के साथ दिखाया जाता तो और भी ज्यादा बेहतर हो सकता था।

अच्छाइयां:

आजकल की लाइफ में जिस तरह से सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर द्वारा भ्रामक चीजों का प्रचार किया जाता है, ठीक उसी तरह की सच्चाई को उजागर करती कहानी आपको एप्पल साइडर विनेगर शो में देखने को मिलती है। भले ही इसकी लेंथ थोड़ी ज्यादा लंबी खिंची खिंची लगती है पर फिर भी,कहानी आपको पूरी तरह से इंगेज करके रखती है। जिसमें हर एक डिटेलिंग काफी अच्छे से दिखाई गई है।

निष्कर्ष:

यदि आप रियल लाइफ ड्रामा और कहानियों से जुड़ी हुई फिल्में देखना पसंद करते हैं तो यह शो सिर्फ आपके लिए है,जिसमें नेटफ्लिक्स आपको पूरी तरह से प्रीमियम क्वालिटी प्रदान करता है।साथ ही इस शो को इंग्लिश के साथ-साथ हिंदी भाषा में भी रिलीज किया गया है, जिससे हिंदी ऑडियंस भी इसकी कहानी से पूरी तरह कनेक्ट कर पाए।

फिल्मीड्रिप रेटिंग: 5/3 ⭐ ⭐ ⭐

READ MORE

रोबोट और समीरा की साइंस फिक्शन कहानी क्या देखना चाहिए जानिये ?

प्रेग्नेंसी ड्रामा,या फिर जिंदगी का जंजाल।

Author

  • movie reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है मैने अपनी ब्लॉगिंग की शुरवात न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी अभी के टाइम पर मै कई मीडिया संस्थानों के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ उनमे से एक फिल्मीड्रीप है मै हिंदी इंग्लिश तमिल तेलगु मलयालम फिल्मो का रिव्यु लिखता हूँ । आशा करता हूँ के मेरे द्वारा दिए गए रिव्यु से आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment