अभिनेता शरमन जोशी की मच अवेटेड वेब सीरीज़ “मेडिकल ड्रीम्स” के पहले एपिसोड को आज रिलीज़ कर दिया गया है, जिसके मुख्य किरदारों में शरमन जोशी और आर. रामा शर्मा जैसे दिग्गज चेहरे नज़र आ रहे हैं।
सीरीज़ के मेकर्स की बात करें तो वह अरुणभ कुमार और अनंत सिंह भाटू हैं। इस शो में हमें टोटल 5 एपिसोड देखने को मिलेंगे, जिनमें से हर एक एपिसोड की अवधि लगभग 30 से 40 मिनट के भीतर होगी। अगर बात करें इसकी कहानी की तो यह ठीक उसी प्रकार से हमारे सामने रखी गई है जिस तरह से टीवीएफ प्रोडक्शन में बनी कभी चर्चित सीरीज़ “एस्पिरेंट्स” भी देखने को मिली थी।
हालांकि, मेडिकल ड्रीम्स की कहानी थोड़ी अलग है, क्योंकि इसमें नीट परीक्षा की तैयारी करने के दौरान छात्रों को किन-किन मानसिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है, इन्हीं को उजागर किया गया है। आइए जानते हैं क्या है इसके पहले एपिसोड की कहानी और करते हैं इसका रिव्यू।
एपिसोड 1 कहानी
पहले एपिसोड की शुरुआत श्री (आर. रामा शर्मा) नाम की लड़की से होती है, जिन्हें उनके घर में उनकी शादी के लिए लड़के वाले देखने आए हैं, और श्री की माँ उन्हें मेहमानों से ठीक से पेश आने के लिए समझाती हुई नज़र आती हैं, जिससे एक बात तो साफ हो जाती है कि श्री इस रिश्ते के लिए बिल्कुल भी तैयार नहीं है।
अब जैसा कि आपने बहुत सारी फिल्मों में देखा होगा जब लड़का और लड़की के बीच रिश्ता तय होता है, तब वह एक दूसरे को जानने के लिए अलग जाकर बात करते हैं। तो ठीक उसी तरह इस सीरीज़ में भी दिखाया गया है। लेकिन लड़का अपना इंट्रोडक्शन दे ही रहा होता है तभी श्री अचानक अपनी साइकिल उठाकर तेज़ी से भाग जाती है और सभी घरवाले हक्के-बक्के रह जाते हैं।
हालांकि, श्री आगे जाकर देखती है तो रोड पर उसी गाँव में रहने वाले राजेश चाचा बेहोशी की अवस्था में पड़े मिलते हैं। आनन-फानन में श्री उन्हें अस्पताल में भर्ती कर देती है, जहाँ पर श्री की मुलाकात अपने दोस्त सरोज से होती है। जो उसे कोटा में जाकर नीट एंट्रेंस एग्ज़ाम की तैयारी और कोचिंग के बारे में बताती है।
अब क्योंकि श्री का बचपन से ही मेडिकल फील्ड में जाने का सपना था जिसके लिए उसने स्कूल में बायो सब्जेक्ट लिया था और सरोज अपनी बातों से उसे कोटा जाने के लिए मना लेती है। हालांकि, अब श्री के सामने सबसे बड़ी चुनौती अपने माता-पिता को कोटा जाने के लिए मनाना है। अब क्या श्री का डॉक्टर बनने वाला सपना पूरा हो सकेगा या नहीं, यह सब जानने के लिए आपको देखना होगा यह पूरा एपिसोड।
खामियाँ
भले ही इस वेब सीरीज़ की कहानी पूरी तरह से टीवीएफ के शो एस्पिरेंट्स जैसी नहीं है, फिर भी देखने में कुछ हद तक उसी प्रकार से दिखाई देती है।
अच्छाइयाँ
जिस तरह से इसके पहले एपिसोड को दिखाया किया गया है वह देखने में काफ़ी अद्भुत नज़र आता है। जिसमें लड़कियों की रियल लाइफ समस्याओं को दिखाने की बखूबी कोशिश की गई है। सीरीज़ की प्रोडक्शन क्वालिटी की बात हो या फिर इसके कैरेक्टर डेवलपमेंट की, सभी चीज़ें काफ़ी स्थिर और बढ़िया दिखाई देती हैं।
कहाँ देखें मुफ्त में
मेडिकल ड्रीम्स को किसी भी ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म पर रिलीज़ न करके सीधे यूट्यूब चैनल Girliyapa पर अपलोड कर दिया गया है। जिसका पहला एपिसोड आज 4 फरवरी 2025 के दिन दोपहर 12:00 से आप देख सकते हैं, बात करें इसके आने वाले अगले एपिसोड की तो फिलहाल उसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है पर जैसे ही आगे के एपिसोड रिलीज़ किए जाएँगे सबसे पहले इनकी जानकारी आपको फिल्मीड्रिप पर मिल जाएगी।
फिल्मीड्रिप की ओर इस एपिसोड को दिए जाते हैं 5/3 ⭐ ⭐ ⭐।
READ MORE