Dabba Cartel Trailer Breakdown in Hindi:फरहान अख्तर का प्रोडक्शन हाउस एक्सेल एंटरटेनमेंट लेकर आ गया है अपनी एक नई वेब सीरीज ‘डब्बा कार्टेल‘ (Dabba Kartel) जिसका पहला ट्रेलर आज रिलीज़ कर दिया गया है।
इसके मुख्य किरदार में शबाना आज़मी और गजराज राव दिखाई दे रहे हैं, सिरीज़ के डायरेक्शन की बात करें तो इसे हितेश भाटिया ने डायरेक्ट किया है, हितेश ने इससे पहले साल 2022 में ऋषि कपूर की आई आखिरी फिल्म ‘शर्मा जी नमकीन‘ का भी निर्देशन किया था।
वेब सीरीज ‘डब्बा कार्टेल’ के जॉनर की बात करें तो यह क्राइम और ड्रामा कैटेगरी के अंतर्गत आता है। और क्योंकि इसे एक्सेल एंटरटेनमेंट ने बनाया है, जिस कारण आपको इसकी प्रोडक्शन क्वालिटी भी दमदार देखने को मिलेगी। आइए जानते हैं इसकी कहानी और करते हैं इस सीरीज का ट्रेलर रिव्यू।
‘डब्बा कार्टेल’ ट्रेलर रिव्यू-
फिल्म की कहानी शबाना आज़मी और ज्योतिका जैसे किरदारों पर आधारित है जो कि मुंबई शहर में रहकर खाने के टिफिन सप्लाई का काम करते हैं। जो असल जिंदगी में भी मुंबई शहर में एक्जिस्ट करता है, इसी पर सीरीज की कहानी बुनी गई है।
डब्बा सप्लाई का काम मुंबई में इस कदर जोरों शोरों से चलता है, कि सभी को इसकी जरूरत पड़ती है। फिर चाहे वह ऑफिस के लोग हों या फिर किराए के घरों में रहने वाले लोग, इन डब्बा वाले लोगों से कोई भी बच नहीं सकता।
कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब अपने इसी प्रोफेशन का फायदा उठाते हुए यह डब्बे वाले लोग एक्स्ट्रा कमाई करने के लिए ड्रग्स का कारोबार करने लगते हैं जिसे छुपाने के लिए यह लोग अपने टिफिन यानी खाने के डब्बे का प्रयोग करते हैं।
Aaj dabbe mein kya hai? 🍴
— Netflix India (@NetflixIndia) January 31, 2025
Watch Dabba Cartel, out 28 February, only on Netflix.#DabbaCartelOnNetflix pic.twitter.com/UzoKq5C6je
पर जैसा कि आप जानते हैं जब कोई लीगल क्रिमिनल एक्टिविटी की जा रही होती है तब कोई भी मुजरिम पुलिस की गिरफ्त से ज्यादा समय तक बच नहीं सकता। ऐसी ही कुछ कहानी आपको इस वेब सीरीज में भी देखने को मिलने वाली है जिसे जानने के लिए आपको करना होगा थोड़ा इंतजार और देखना होगा वेब सीरीज ‘डब्बा कार्टेल’।
रिलीज़ डेट-
शो की रिलीज डेट की बात करें तो इसे 27 फरवरी 2025 के दिन गुरुवार को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज कर दिया जाएगा, जिसे आप इंग्लिश सबटाइटल के साथ भी इंजॉय कर सकते हैं।
सीरीज के टोटल एपिसोड्स की बात करें तो अभी फिलहाल यह जानकारी निकलकर सामने नहीं आई है। पर जिस तरह से नेटफ्लिक्स हमेशा अपने सभी वेब सीरीज को 8 से 12 एपिसोड्स के बीच लेकर आता है वैसे ही ‘डब्बा कार्टेल’ में भी देखने को मिलेंगे।
बुलेट पॉइंट-
इससे पहले शबाना आज़मी साल 2007 में आई फिल्म ‘हनीमून ट्रैवल्स’ के एक मुख्य किरदार में नजर आई थी और अब पूरे 18 साल के बाद में इस तरह का रोल करने जा रही हैं।
रील्स के जमाने में रहने वाले लोग भले ही शबाना आजमी को नहीं जानते पर 90s के समय शबाना ने फिल्म इंडस्ट्री में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया था और खुद की पहचान बॉलीवुड के दिग्गज कलाकारों में शामिल की थी।
READ MORE
भूतों के कारण मारे गए गौरव तिवारी की सच्ची कहानी पर आधारित वेब सीरीज अभय।