देव खरौद मझाइल रिव्यू

Dev Kharoud Majhail Review hindi

देव खरौद की मझाइल को सिनेमाघरों में रिलीज़ कर दिया गया है। इसके मुख्य कलाकारों में देव खरौद, गुग्गू गिल, मार्क रंधावा दिखाई दे रहे हैं। ट्रेलर देखकर जैसा लग रहा था कि इस फिल्म की कहानी क्या होने वाली है पर ट्रेलर से यह फिल्म बिल्कुल अलग निकली।

इसकी शुरुआत में एक डिस्क्लेमर देखने को मिलता है जिसमें बताया गया है कि इस फिल्म के द्वारा माझा को किसी भी तरह से गलत दिखाने की कोशिश नहीं की गई है।

आमतौर पर माझा लोग अपने योद्धा जैसे स्वभाव के लिए ऐतिहासिक रूप से जाने जाते हैं। यह पूरी कहानी एक काल्पनिक घटना है जिसका किसी भी जीवित या मृत्यु व्यक्ति से कोई भी सम्बन्ध नहीं है। 16 साल से कम आयु के लोगों के लिए यह नहीं है या ये कह लें कि यह फैमिली के साथ बैठकर देखने लायक नहीं है।

कहानी

कहानी शेर सिंह संधू जिनका रोल गग्गू गिल प्ले कर रहे हैं। जो माझे का राजा बना हुआ है। इसका दायां हाथ बलदेव सिंह देव खरौद है।

रूपी गिल एक पुलिस ऑफिसर के रोल में दिखाई दे रही है। मझाइल वुमेन एम्पावरमेंट को बढ़ावा देने वाली फिल्म है।

रूपी गिल के द्वारा बोले गए सभी डायलॉग कठोर के साथ सत्य भी हैं जो आजकल के बच्चों पर खासा असर डालने वाले हैं जिस तरह से मां-बाप की आजादी का गलत फायदा उठाकर सोशल मीडिया पर फूहड़ भद्दे वीडियो डालकर अपना टाइम खराब कर रहे हैं। इन सभी चीजों की यहाँ कठोर शब्दों में निंदा की गई है।

मझाइल खासकर लड़कियों के लिए इंस्पिरेशन साबित होने वाली है। गग्गू गिल का लड़का नशेड़ी होता है बलदेव इसके लड़के को खत्म करना चाहता है।

देव खरौद गग्गू गिल के वहाँ काम इसलिए करने जाता है क्योंकि इसका एक जुड़वा भाई है यहाँ देव खरौद डबल रोल में दिखने वाले हैं। देव खरौद का भाई एक पुलिस इंस्पेक्टर के रोल में है जिसे गग्गू गिल के नशेड़ी लड़के के द्वारा मार दिया जाता है।

इसी का बदला लेने के लिए देव खरौद गग्गू गिल के साथ काम करता है। अब क्या गग्गू गिल का बदला पूरा हो पाता है या नहीं यह सब फिल्म देखने के बाद ही पता लगेगा।

मझाइल के पॉजिटिव और नेगेटिव पॉइंट

जहाँ इंटरवल से पहले मझाइल फास्ट फेज में चलती दिखती है तो वहीं इंटरवल के बाद यह स्लो हो जाती है जो थोड़ा बोर फील कराता है। फिल्म का म्यूजिक बहुत अच्छा है बीजीएम से इसके हर एक सीन को अलग अंदाज में पेश किया गया है। मझाइल की पूरी सिनेमाटोग्राफी हमें गैंग्स ऑफ वासेपुर जैसी दिखाई दे रही है।

पर कहानी रोमांच से भरी हुई है जो समय-समय पर सरप्राइज देती है।

मझाइल 2025 की पहली एक्शन फिल्म है। कहानी के माध्यम से नशे के बारे में जो चीजें बताई गई हैं वह बहुत अच्छी हैं। एक तरह से समझ लें कि नशे के खिलाफ इस फिल्म के जरिए युद्ध चलाया गया है। मझाइल का दूसरा पार्ट भी जल्द देखने को मिलेगा जिसका क्लू फिल्म के लास्ट में दे दिया गया है।

निष्कर्ष

अच्छी एक्टिंग और कहानी के साथ मझाइल एक बार देखी जा सकती है जहाँ आपको समय-समय पर नए-नए सरप्राइजेस देखने को मिलते हैं फिल्मी ड्रिप की ओर से इसे दिए जाते हैं पांच में से तीन स्टार।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

पावर ऑफ पांच एपिसोड 13, 14, 15, 16 स्टोरी एक्सप्लेन्ड

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts

Leave a Comment