जियोहॉटस्टार के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर प्रेजेंट में स्ट्रीम हो रहा शो जिसका नाम है पावर ऑफ 5 अब तक इस शो के 12 एपिसोड रिलीज़ किए गए थे जिसमें कहानी आपको काय की मौत तक लेकर गई थी। अपनी फर्स्ट डेट पर जाने के बाद काय बहुत ही गंभीर हालत में एक घने जंगल में मिलता है इसके बाद डॉक्टर उसे मृत घोषित कर देते हैं।
31 जनवरी 2025 को इस शो के आगे के चार एपिसोड भी रिलीज़ कर दिए गए हैं जिसमें कहानी आपको पांचवे एलिमेंट से मिलाती है। कहानी के इस ट्विस्ट को जानने के बाद लोग इसके आगे के एपिसोड देखने के लिए बेकरार हैं और जानना चाहते हैं कि अगले एपिसोड कब और कितने रिलीज़ किए जाएंगे।
आज हम अपने इस आर्टिकल में पावर ऑफ 5 के अगले एपिसोड की रिलीज़ डेट से जुड़ी इनफॉर्मेशन लेकर आए हैं। यह आर्टिकल उनके लिए काफी हेल्पफुल होने वाला है जिन्हें पावर ऑफ पांच के नेक्स्ट एपिसोड की रिलीज़ का इंतज़ार है। आइए जानते हैं –
पावर ऑफ पांच की कहानी पांच तत्वों पर आधारित है जो इस दुनिया में मौजूद सभी जीव जंतु का अस्तित्व दर्शाते हैं। शो के मुख्य कलाकारों में आपको उर्वशी ढोलकिया, बरखा बिष्ट, अनुभा अरोड़ा, रीवा अरोरा, उमर कांधारी, यश सहगल, जयवीर जुनेजा, आदित्य राज अरोड़ा, तन्वी गडकरी और पंकज विष्णुपुरीकर जैसे कलाकारों की एक्टिंग बहुत ही लुभावने ढंग से देखने को मिलेगी।
कहानी इतनी ज्यादा इंटरेस्टिंग है कि जब आप इसका कोई भी एक एपिसोड देख लेंगे तो पूरी कहानी जानने के लिए उत्सुक रहेंगे।
17, 18, 19, 20 एपिसोड रिलीज़ डेट
बात करें अगर आगे आने वाले एपिसोड की रिलीज़ डेट की तो अब तक इस शो के जो भी एपिसोड रिलीज़ हुए हैं वह पूरी तरह ठुकरा के मेरा प्यार की रिलीज़ स्ट्रैटेजी के अनुसार रिलीज़ किए गए हैं और इस हिसाब से अब इसके आने वाले एपिसोड भी अगले हफ्ते देखने को मिल जाएंगे।
अभी तक तीन फेज़ में इसके एपिसोड रिलीज़ किए गए हैं अब चौथी बार में फाइनल एपिसोड रिलीज़ होने चाहिए। क्योंकि इस हफ्ते आए 13 से 16 एपिसोड में दिखा दिया गया है कि पांचवा तत्व भी मिल गया है अब यह पांचों तत्व मिलकर आगे क्या करेंगे यह सब जानने के लिए आपको इसके आगे आने वाले एपिसोड जिसे 7 फरवरी 2025 को रिलीज़ कर दिया जाएगा, देखना होगा।
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
Bagota City Of The Lost Hindi: एक्शन थ्रीलर और अंडरवर्ल्ड की दुनिया से जुड़े सच जानने के लिए देखें।