जोफिन टी. चाको के निर्देशन में बनी फिल्म रेखाचित्रम को मलयालम भाषा में 9 जनवरी 2025 से सिनेमा घरो में रिलीज़ कर दिया गया था।
जिसमे मुख्य कलाकार के रूप में हमें आसिफ अली,अनस्वरा राजन,मनोज के जयन देखने को मिले थे। 7 करोड़ के कम बजट में बनी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 54 करोड़ का कलेक्शन करके ब्लॉकबस्टर रही।
मलयालम सिनेमा अपने स्ट्रांग कंटेंट और कहानी को अच्छे से प्रजेंट करने के लिए जाना जाने लगा है। यह अपने कैरेक्टरों को कुछ इस तरह से पेश करते है।
जो आसानी से एक आम आदमी से जुड़ जाता है। यहाँ के प्रोडूसर कम बजट में एक अच्छी फिल्म बनाना चाहते है रेखाचित्रम भी एक ऐसी ही फिल्म है जिसकी कहानी रामू सुनील के द्वारा लिखी गयी है।दो घंटे बीस मिनट की इस फिल्म में हमें रहस्य सस्पेंस और थ्रीलर का मिश्रण देखने को मिलता है।

रेखाचित्रम हिंदी ओटीटी रिलीज़
रेखाचित्रम की ओटीटी रिलीज़ की बात की जाये तो इसके ओटीटी राइट्स को सोनी लिव के द्वारा खरीद लिया गया है सोनी लिव पर इस फिल्म को तमिल,तेलगू ,मलयालम,कन्नड़ के साथ हिंदी में भी रिलीज़ किया जाना है।
अब बात रही के कब तक इसे सोनी लिव पर रिलीज़ किया जाना है तो इसे 6 मार्च से लेकर 9 मार्च के बीच रिलीज़ किया जायेगा। मतलब के फ़रवरी में इसे बिलकुल भी रिलीज़ नहीं किया जाना है। यह मार्च के महीने में ही ओटीटी पर उपलब्ध होने वाली है।
रेखा चित्रम के निर्देशक जोफिन टी. चाको इस पहले ममूटी के साथ द प्रीस्ट नाम की फिल्म कर चुके है। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर एवरेज साबित हुई थी ।

क्या खास है रेखाचित्रम में
अभी हाल ही में आयी किष्किन्धा काण्डम् आसिफ अली की ओटीटी पर सबसे ज्यादा देखि जाने वाली मलयालम फिल्म बनी।
रेखा चित्रम की अगर बात करे तो यह फिल्म किष्किन्धा काण्डम् के जैसी तो है पर इससे बिलकुल अलग। यह एक मर्डर मिस्ट्री क्राइम ड्रामा फिल्म है। आसिफ अली एक पुलिस ऑफिसर के रूप में दिखाये गए है। अब एक केस आता है जिसका जिम्मा आसिफ को दिया जाता है।
कहानी दो टाइम फ्रेम में चलती दिखाई दे रही है एक अभी का टाइम है और दूसरा है चालीस साल पुराना टाइम आधी फिल्म थोड़ी खिची सी दिखाई पड़ती है पर वही इसका दूसरा हाफ स्क्रीन प्ले बहुत टाइट है। बीजीएम को इस तरह से डाला गया है जो हमें डरावने माहौल में ये बताता है के आगे कुछ होने वाला है।
फिल्म में जो सबसे अच्छा काम किया गया है वो आर्ट डायरेक्टर के द्वारा हुआ है। मलयालम सिनेमा के कलाकार पैसा फेम के पीछे नहीं भाग रहे है ये भागते है तो सिर्फ एक अच्छे कंटेंट के पीछे।
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
EXIT MOVIE:क्या ये फिल्म आपकी सांसे रोक सकती है जानिए इस साउथ कोरियन ब्लॉकबस्टर का हिंदी रिव्यू
Bad Rabbit 2025:पहला एपीसोड फ्री में देखें और दीवाने हो जाएं।