Bad Rabbit Review:जैसा की आप जानते है हमारे भारत में बहुत सारे ओटीटी प्लेटफार्म एक्जिस्ट करते हैं,आज हम ऐसे ही एक नए ओटीटी की बात करेंगे जिसका नाम Flix4u है। फिलहाल इस पर बहुत ज़्यादा कंटेंट तो उपलब्ध नहीं है, पर कम कंटेंट के साथ भी इस पर एक नई और काफी अच्छी वेब सीरीज देखने को मिल जाती है,जिसका नाम बैड रैबिट है।
इस सीरीज के हमे कुल ४ पार्ट्स देखने को मिलते हैं जिनमें से सभी की लेंथ 20 से 25 मिनट की है। इसके मुख्य किरदारों में अदिति आर्या, बबन बरार,हरिंद्र ढिल्लो,आयुषी खुराना,सिद्धार्थ सहवाग,रजत श्रीवास्तवा जैसे मंझे हुए कलाकार देखने को मिलते हैं।

PIC CREDIT FLIXF4U
भले ही आप इन सभी के नाम पहली बार सुन रहे हों पर ये सभी अपनी फील्ड के माहिर खिलाड़ी हैं और थिएटर आर्टिस्ट हैं। बैड रैबिट के डायरेक्शन की बात करें तो यह ऋषभ श्रीवास्तव ने की है,जिसकी कहानी वर्चुअल क्राइम पर बेस्ड है। आइए जानते हैं क्या है सीरीज बैड रैबिट की कहानी और करते हैं इसका रिव्यू।
कहानी-
सीरीज की स्टोरी वर्चुअल क्राइम पर बेस्ड है जिसमें हमें 4 कजिन्स राहुल,तानिया,दी,ईशा की कहानी देखने को मिलती है जो काफी समय बाद एक दूसरे से मिल रहे हैं,पर इंट्रेस्टिंग चीज यह है कि ये सभी वर्चुअली मिल रहे हैं अर्थात ऑनलाइन। इन सभी कजिन्स को गप्पे मारते देख कर आपको अपने जवानी के दिन याद आजाएंगे।
आगे की कहानी में सभी आपस में हसी खुशी ऑनलाइन वीडियो कॉल पर बात कर रहे होते हैं तभी अचानक ईशा के पीछे से उसका बॉयफ्रेंड दिखाई देता है,और जिसे शायद ईशा अपने बाकी कजिन्स को दिखाना नहीं चाहती थी।
सभी शॉक्ड हो जाते हैं पर जैसे तैसे ईशा पूरे मामले को संभालती है और अपने बायफ्रेंड को इंट्रोड्यूस कराती है जिसका नाम करन है। हालांकि शुरुआत में तो करन काफी अच्छे से बात कर रहा होता है। पर जैसे जैसे बात चीत आगे बढ़ती है अचानक ईशा और करन के बीच झगड़ा शुरू हो जाता है।
सभी इन दोनों को रोक रहे होते हैं तभी कहानी में अचानक ट्विस्ट तब आता है जब कैमरा डिस्कनेक्ट हो जाता है। और अगले ही सीन में हमे ईशा कुर्सी पर बंधी मिलती है और करन इस तरह से बिहेव करने लगता है जैसे कि कोई साइको किलर, साथ ही उसके सिर पर खून सवार था।
और जब ये तीनों उससे सवाल करते हैं, कि तुम आखिर हो कौन और ईशा के साथ ऐसा क्यों कर रहे हो। तभी अचानक करन कहता है “मै तुम सब की मौत हूं” और तभी इसका पहला एपिसोड खत्म हो जाता है। अब कौन है यह करन और क्यों सभी को मारना चाहता है यह सब जानने के लिए आपको देखनी होगी बैड रैबिट।
टेक्निकल एस्पेक्ट-
भले ही यह प्लेटफार्म नया है पर इसका कंटेंट काफी तगड़ा है। खास कर इनकी यह वेब सीरीज बैड रैबिट जिसकी सिनेमेटोग्राफी काफी लाजवाब है,जिसमें आपको हॉलीवुड फिल्म मिसिंग और अनफ्रेंडेड जैसी मूवियों की झलक दिखाई देती है। बात करें इसके कैमरा वर्क की तो वह भी शानदार है जिसमें काफी डरावना और क्रीपी माहौल तैयार करने की कोशिश की गई है।
खामियां-
सीरीज की खामियों की बात करें तो सबसे बड़ी कमी इस ओटीटी प्लेटफार्म की है जिसने शुरुआत में ही अपना प्रीमियम मॉडल लॉन्च कर दिया है। जिसपर सभी वेब सीरीज देखने के लिए आपको १०० रूपए मंथली प्लान लेना अनिवार्य है। हालांकि आप इस सीरीज का पहला एपिसोड फ्री में यूट्यूब पर देख सकते हैं। जिसे Flix4u के ऑफिशियल चैनल पर रिलीज़ कर दिया गया है।
निष्कर्ष-
यदि आप मिस्टीरियस और थ्रिलर फिल्में और शोज़ देखने के शौखिन हैं तब आपको यह वेब सीरीज बिल्कुल भी मिस नहीं करनी चाहिए। जो आपको डर और दहशत का ऐसा हैवी डोज प्रदान करती है जिसे देख कर आप को काफी मज़ा आने वाला है।
READ MORE