इस ओटीटी के दौर में आज घर बैठे एक से बढ़कर एक फिल्में देखने को मिल जाती हैं पर समस्या आती है उन दर्शकों को जिन्हें केवल हिंदी डब में देखना होता है, तो जो लोग मूवी के शौकीन हैं और उन्हें हिंदी डबिंग में हॉलीवुड मूवीज़ देखना है तो यह आर्टिकल आज आपके लिए ही है, आज हम आपको बताएंगे टॉप 10 मूवीज़ के बारे में जो हिंदी भाषा में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध हैं।
1. द पिट
हॉस्पिटल में एक डॉक्टर को किन-किन समस्याओं से जूझना होता है वह इस फिल्म में दर्शाया गया है, सीरीज़ की कहानी काफी अच्छी है और खून-खराबे वाले सीन भी हैं, इस सीरीज़ को आप जियोहॉटस्टार पर हिंदी डबिंग में देख सकते हैं इस सीरीज़ के टोटल 15 एपिसोड हैं और हर एपिसोड 50 से 55 मिनट का है।
2. सूट्स
सूट्स के टोटल 9 सीजन हैं यह वेब सीरीज़ काफी ज्यादा मात्रा में पसंद की गई थी, अब आप इस सीरीज़ को जियो सिनेमा पर हिंदी में देख सकते हैं, यह एक बेहतरीन कोर्ट रूम ड्रामा है। जिसमें गैब्रियल मचट, सारा राफर्टी, मेघन, और रिक होफमैन जैसे कलाकार हैं।
3. पीस मेकर
पीस मेकर हॉलीवुड का एक चर्चित शो है जिसके सीजन 2 के लिए दर्शक बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं बात करें इसकी हिंदी डबिंग की तो जैसे ही सीजन 2 रिलीज़ किया जाएगा इसका सीजन 1 हिंदी डबिंग में उपलब्ध हो जाएगा। पीस मेकर का हिंदी डबिंग में आना तो तय है पर अभी इसकी रिलीज़ डेट कन्फर्म नहीं हुई है पर 2025 में इसका हिंदी डबिंग मिल सकती है।
4. द लास्ट ऑफ अस
अगर आप भी द लास्ट ऑफ अस के सीजन 2 का वेट कर रहे हैं तो आपको बता दें कि द लास्ट ऑफ अस का सीजन 2 हिंदी डबिंग में रिलीज़ किया जाएगा।
5. ड्यून प्रोफेसी
यह 2024 की एक ज़बरदस्त मूवी है, जो ड्यून के ऊपर आधारित है इसे आप हिंदी भाषा में जियो सिनेमा पर देख सकते हैं, इस सीरीज़ को आईएमडीबी पर 10 में से 7.4 की रेटिंग मिली है।
6. द रिंग्स ऑफ पावर
यह सीरीज़ सबसे महंगी सीरीज़ में से एक है, इसका कुल बजट 1000 मिलियन डॉलर है यानी 8,400 करोड़ का बजट 2 सीजन में खर्च हुआ है, इस सीरीज़ की स्टोरी और विजुअल बहुत जबरदस्त हैं, अगर आपको फेंटेसी एडवेंचर और जादुई दुनिया वाली फिल्में अच्छी लगती हैं तो यह फिल्म आपको पसंद आएगी, यह सीरीज़ प्राइम वीडियो पर हिंदी भाषा में उपलब्ध है।
7. 3 बॉडी प्रॉब्लम
इस सीरीज़ में दिखाया गया है कि लंदन में साइंटिस्ट आत्महत्या कर रहे हैं अब वह ऐसा क्यों कर रहे हैं जब यह इन्वेस्टिगेशन होती है तो आपके दिमाग का दही हो जाएगा, इस शो में एक-एक मिनट पर आपको ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिलेंगे जिससे आपको शो देखने में मज़ा आ जाएगा, इस सीरीज़ को आप हिंदी भाषा में नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।
8. द बॉयज़ सीजन 4
अगर आपको बहुत ज़्यादा खून-खराबा और एडल्ट सीन वाली मूवी पसंद है तो यह फिल्म आप देख सकते हैं, फिल्म की स्टोरी ठीक-ठाक है और यह वन टाइम वॉच है, यह सीरीज़ प्राइम वीडियो पर हिंदी में देखी जा सकती है।
9. ट्रू डिटेक्टिव सीजन 4
इस सीरीज़ के सभी सीजन अलग-अलग स्टोरी को दर्शाते हैं तो अगर आपने पिछले सीजन नहीं भी देखे हैं तो आप इसका सीजन 4 देख सकते हैं, जिसमें कुछ साइंटिस्ट की कहानी दिखाई गई है जो एक बर्फीले जगह पर रहकर रिसर्च कर रहे होते हैं पर अचानक वह गायब हो जाते हैं और वह कहां गायब हो गए हैं किसी को नहीं पता है, यह सीरीज़ भी वन टाइम वॉच है वैसे आप हिंदी भाषा में जियो सिनेमा पर देख सकते हैं।
10. द पेंगुइन
इस सीरीज़ को आईएमडीबी पर 10 में से 8.6 की रेटिंग मिली है यह सीरीज़ शुरू से आखिर तक आपको बांधे रखेगी, इसकी कहानी गैंगस्टर और क्राइम के इर्द-गिर्द घूमती है, इसको हिंदी भाषा में जियो सिनेमा पर देख सकते हैं।
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
कॉमेडी सस्पेंस एक्शन और थ्रिलर से भरी यह फिल्में जनवरी के लास्ट हफ्ते को भर देंगी एंटरटेनमेंट से