28 to31 January And 1 to 3 February Upcoming Movies:कॉमेडी सस्पेंस एक्शन और थ्रिलर से भरी यह फिल्में जनवरी के लास्ट हफ्ते को भर देंगी एंटरटेनमेंट से

28 to31 January And 1 to 3 February Upcoming Movies

फिल्मों के शौकीन लोगों के लिए हम हर हफ्ते रिलीज होने वाली फिल्मों की पूरी लिस्ट लेकर आते है, अपनी इसी सीरीज को आगे बढ़ाते हुए जनवरी के लास्ट हफ्ते में रिलीज होने वाली फिल्मों की पूरी जानकारी इस आर्टिकल में आपके लिए लेकर आये है।आईए जानते हैं कौन-कौन सी फिल्में इस हफ्ते रिलीज होगी –

28 जनवरी 2025

द स्टोरी ट्रेलर

परेश रावल के मुख्य भूमिका वाली यह फिल्म जिसके निर्देशक अनंत महादेवन है 28 जनवरी 2025 को थिएटर में रिलीज होने वाली फिल्मों में से एक है। यह ड्रामा फिल्म है जिसमें आदिल हुसैन, रेवती, तनीषा चटर्जी आदि कलाकार भी नजर आएंगे। जिओ स्टूडियोज और उद्देश्य मनोरंजन प्रोडक्शन हाउस के द्वारा फिल्म का निर्माण किया गया है।

30 जनवरी 2025

पोनमैन

मलयालम भाषा में बनी है कॉमेडी फिल्म है जिसे 30 जनवरी 2025 को थिएटर में रिलीज कर दिया जाएगा।
फिल्म का निर्माण अजीत विनायक फिल्म प्रोडक्शन हाउस के द्वारा किया गया है। मुख्य कलाकारों में आपको बेसिल जोसेफ, साजन गोपू, लीजो मॉल जोश, आनंद मनमाधान, दीपक परम बोल आदि कलाकारों की एक्टिंग देखने को मिलेगी। फिल्म के निर्देशक हैं ज्योतिष शंकर और कहानी लिखी है जी. आर.इंदु गोपन ने।

साड़ी

तेलुगु भाषा में बनी यह एक थ्रिलिंग फिल्म है जिसका निर्माण आरजीवी फिल्म फैक्ट्री के द्वारा किया गया है। फिल्म के निर्देशक है गिरी कृष्ण कमल और कहानी लिखी है काव्य देवदास ने।
फिल्म की कहानी की शुरुआत दोस्तों के साथ छुट्टी मनाने गए एक ऐसे लड़के के साथ होती है जिसे साड़ी पहने हुए एक लड़की से ऐसा प्यार हो जाता है कि जब वो उसे छोड़ना चाहता है तो अपने लिए बड़े नुकसान का सामना करता है। अब इस साड़ी वाली लड़की से इसका पीछा कैसे छूटेगा ये सब जानने के लिए आपको इस फिल्म को देखना होगा जिसे 30 जनवरी 2025 को थिएटर में रिलीज कर दिया जायेगा।

31 जनवरी 2025

कांक्लेव

25 अक्टूबर 2024 को संयुक्त राज्य अमेरिका में यह फिल्म रिलीज हुई थी जिसे इंग्लिश इटालियन स्पेनिश और लैटिन भाषा में रिलीज़ किया गया था। अब यह फिल्म 31 जनवरी 2025 को इंडिया में रिलीज कर दी जाएगी जिसमें आपको सस्पेंस थ्रिलर और ड्रामा देखने को मिलेगा।
फिल्म की कहानी कैथोलिक चर्च से जुड़े हुए देखने को मिलेगी जिसमें आपको बहुत सारे पॉलिटिक्स से जुड़े हुए मुद्दे भी देखने को मिलेंगे।ये फिल्म इस हफ्ते रिलीज होने वाली फिल्मों में से एक है।

देवा

शाहिद कपूर की मुख्य भूमिका वाली मोस्ट अवेटेड फिल्म 31 जनवरी 2025 को थिएटर्स में रिलीज़ कर दी जाएगी। रोशन एंड्रयूज द्वारा निर्देशित यह एक एक्शन फिल्म है जिसमें शाहिद कपूर के साथ पूजा हेगडे, पावेल गुलाटी, प्रवेश राणा,कुबरा सैत, अभिलाष चौधरी,दीपक सोनी और प्रवीण पाटिल जैसे बेहतरीन कलाकारों की एक्टिंग देखने को मिलेगी।
फिल्म की कहानी एक पुलिस अधिकारी पर बनाई गई है जो एक हाई प्रोफाइल कैसे को इन्वेस्टिगेट करते हुए बड़े रहस्यों का पर्दाफाश करता है।

मझाईल

2 घंटा 41 मिनट के रनिंग टाइम वाली यह पंजाबी फिल्म, जिसके निर्देशक धीरज रतन है और मुख्य कलाकारों में आपको देव खरौद, गुगु गिल, हॉबी धालीवाल,कुल सिद्धू,धीरज कुमार आदि कलाकार देखने को मिलेंगे। की कहानी एक्शन से भरपूर है। गीत MP3 प्रोडक्शन हाउस द्वारा बनाई गई ये फिल्म 31 जनवरी 2025 को थिएटर्स में रिलीज कर दी जाएगी।

परु पार्वती

कन्नड़ भाषा में बनी यह एक कॉमेडी फिल्म है जिसके निर्देशक है रोहित कीर्ति और कहानी लिखी है क्लिंग जॉनसन ने। मुख्य कलाकारों में पूनम सरनाईक, दीपिका दास और एंथनी मार्क मेकऑन जैसे कलाकारों की एक्टिंग देखने को मिलेगी। फिल्म की कहानी मैं कॉमेडी के साथ-साथ एडवेंचर से भरपूर स्टंट देखने को मिलेंगे। यह फिलम भी इस हफ्ते रिलीज होने वाली फिल्मों में से एक है जिसे 31 जनवरी 2025 को थिएटर में रिलीज कर दिया जाएगा।

ई रात तोमर अमर

परंपरागत चट्टोपाध्याय द्वारा लिखित और सह निर्देशित यह फिल्म जिसकी कहानी अपर्णा सेन और अंजन दत्ता ने लिखी है 31 जनवरी 2025 को रिलीज होने वाली फिल्मों में से एक है। फिल्म के मुख्य कलाकारों में आपको परमब्रत चट्टोपाध्याय, अपर्णा सेन और अंजन दत्ता जैसे कलाकारों की एक्टिंग देखने को मिलेगी। बंगाली भाषा में बनी इस फिल्म को होइचोई स्टूडियो द्वारा बनाया गया है।

जम्मू 86 गंगवार

2 घंटा 13 मिनट के रनिंग टाइम वाली यह फिल्म जिसके निर्देशक राजेश राजा है और कहानी भी इन्होंने ही लिखी है 31 जनवरी 2025 को थिएटर में रिलीज कर दी जाएगी। मुख्य कलाकारों में आपको इस फिल्म में शक्ति कपूर,शाहबाज खान, वरुण चौधरी, सुमित रैना,चंदन मंडल, मधुर दावर, अरुण बर्मन और विशाल जैसे कलाकार देखने को मिलेंगे।

फिल्म की कहानी 1984 से 86 के दौरान अपराध ग्रस्त जम्मू की कहानी को दिखाती है। किस तरह पुलिस की मुठभेड़ों के कारण आम जनता अस्त व्यस्त हो जाती है।

हाईना

कन्नड़ भाषा में बनी यह एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है जिसका प्रोडक्शन अमृत फिल्म सेंटर के द्वारा किया गया है। फिल्म की कहानी भारत के प्रमुख शहरों बैंगलोर हैदराबाद और मुंबई को आतंकवादियों के खतरे में डालती हुई एक साजिश से शुरू होती है। फिल्म में दिखाया गया है कि किस प्रकार बम विस्फोट के निशाने पर इन बड़े शहरों को रखा जाता है और किस प्रकार एन आई एस जांच दल मिलकर इस मामले को विफल करने के प्रयास करता है।यह फिल्म भी 31 जनवरी 2025 को रिलीज होने वाली फिल्मों में से एक है।

मुक्कम पोस्ट देवाच घर

यह मराठी भाषा की फिल्म है जिसका प्रोडक्शन कीमाया प्रोडक्शंस, स्वरूप स्टूडियो और वडा पाव फिल्म्स प्रोडक्शन हाउस के द्वारा किया गया है।फिल्म की कहानी ड्रामा पर आधारित है जिसे संकेत माने ने अपने निर्देशन में बनाया है और फिल्म की कहानी लिखी है सुमित गिरी ने। मुख्य कलाकारों में आपको मंगेश देसाई, माधवी जुवेकर, सविता मालपेकर, कल्याणी मूल्ये,उषा नाडकरणी, प्रथमेश परब आदि कलाकारों की एक्टिंग देखने को मिलेगी। यह फिल्म भी 31 जनवरी 2025 को थिएटर में रिलीज होने वाली फिल्मों में से एक है।

परन्नु परन्नु परन्नु चेलन

रोम कॉम ड्रामा पर आधारित यह मलयालम भाषा में बनी एक फिल्म है जिसका प्रोडक्शन जे एम एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन हाउस के द्वारा किया गया है।फिल्म के निर्देशक है जिष्णु हरिन्द्र वर्मा और कहानी लिखी है विष्णु राज ने।मुख्य कलाकारों में आपको साजिन चेरूकाईल, श्रीजा दास,विजयराघवन, उन्नी लालू,सिद्धार्थ भारतन, दासन कोंगड़, राधा गोमती नंदिनी गोपालकृष्णन आदि कलाकार नज़र आएंगे। ये फिल्म भी 31 जनवरी 2025 को थिएटर्स में रिलीज़ कर दी जाएगी।

इलू इलू 1998

2 घंटा 10 मिनट के रनिंग टाइम वाली ये एक ड्रामा फिल्म है जिसमें 14 साल का अनिकेत अपनी नई इंग्लिश टीचर माधुरी की सुंदरता से मोहित हो जाता है।कहानी शिक्षिका और छात्र की प्रेम कहानी के साथ आगे बढ़ती है।
फिल्म के निर्देशक है अजिंक्य बापू फाल्के और कहानी लिखी है नितिन सिंधुविजय सुपेकर ने।मुख्य कलाकारों में आपको निशांत भावसार, वीणा जामकर और श्रीकांत यादव जैसे कलाकारों की एक्टिंग देखने को मिलेगी।ये फिल्म 31 जनवरी 2025 को रिलीज़ कर दी जाएगी।

जोड़ी इमोन होटो

2 घंटे 9 मिनट के रनिंग टाइम वाली ये फिल्म, जिसके निर्देशक है रविन्द्र नंबियार और कहानी लिखी है सायन्तनी नंबियार ने। फिल्म की कहानी में आपको खूब सारा रोमांस और ड्रामा देखने को मिलेगा। मुख्य कलाकारों में सीन बनर्जी,रिशव बसु, दितिप्रिया रॉय,शांति लाल मुखर्जी, शताफ फिगर, सैमी जोनास हेनी आदि कलाकार देखने को मिलेंगे। बंगाली भाषा में बनी यह फिल्म 31 जनवरी 2025 को थिएटर्स में रिलीज कर दी जाएगी।

रोमांटिक लाइफ

तेलुगु भाषा में बनी ये एक रोमांटिक फिल्म है फिल्म की कहानी पति पत्नी के बीच के खूबसूरत रिश्ते को दिखाती है। इस फिल्म में आपको तीन शादी शुदा जोड़े देखने को मिलेंगे जिनकी लाइफ में रोमांस की बेहद जरूरत है। सभी लोग अपने जीवन में समस्याओं से जूझ रहे हैं, जिन्हें थोड़े एंटरटेनमेंट की जरूरत है।
अब इनके जीवन में कैसे नई खुशियाँ आएंगी यह जानने के लिए आपको इस फिल्म को देखना होगा जो
31 जनवरी 2025 को थिएटर में रिलीज हो रही है।

ओमोरशोंगी

यह एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है जिसे दिव्या चटर्जी के निर्देशन में बनाया गया है और फिल्म की कहानी लिखी है अरित्रा सेनगुप्ता ने। मुख्य कलाकारों में आपको यासिर अराफात रहीम, सोहनी सरकार, विक्रम चटर्जी, श्रीमा भट्टाचार्य, दिव्याशा दास आदि कलाकारों की एक्टिंग देखने को मिलेगी।

फिल्म की कहानी एक ऐसे उपन्यासकार के साथ शुरू होती है जिसकी प्रेमिका मर जाती है लेकिन फिर भी एक भूत के रूप में अपने प्रेमी को जिंदगी में कामयाबी की तरफ बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करती है। इसके साथ-साथ उसकी प्रवृत्ति एक ईर्ष्यालु और अपना हक जताने वाली भी होती है जो मरने के बाद भी अपने प्रेमी का पीछा नहीं छोड़ रही होती है। ऐसी कॉमेडी से भरपूर प्यार भरी कहानी देखने के लिए आपको इस फिल्म को देखना होगा जो 31 जनवरी 2025 को थिएटर में रिलीज कर दी जाएगी।

अघथिया

2 घंटे 14 मिनट का रनिंग टाइम वाली यह एक एक्शन फिल्म है जिसके निर्देशक और सह लेखक हैं पा.विजय।
बात करें अगर मुख्य कलाकारों की तो आपको राशि खन्ना,योगी बाबू,अर्जुन सरजा, वीटीवी गणेश और एडवर्ड सोनेमब्लिक जैसे कलाकारों की एक्टिंग देखने को मिलेगी। तमिल भाषा में बनी यह फिल्म भी 31 जनवरी 2025 को थिएटर में रिलीज होने वाली फिल्मों में से एक है।

फाति ने?

डायरेक्टर फैसल हाशमी के निर्देशन में बनी यह भी एक कॉमेडी और हॉरर से भरी फिल्म है जिसमें आपको दो ऐसे पुलिस वालों की कहानी देखने को मिलेगी जिन्हें अपनी नौकरी बचाने के लिए एक ऐसी भूतिया हवेली में रात बितानी होगी जो बहुत ही ज्यादा डरावनी है। रोमांच और डर से भरी यह कहानी भी आपको 31 जनवरी 2025 को थिएटर में देखने को मिल जाएगी।

ओरु जाथि जथकम

फिल्म की कहानी उत्तरी मालाबार के एक युवक के चारों ओर घूमती है जिसे निर्देशन दिया है एम मोहनन ने
और कहानी लिखिए राकेश मंटोडी ने। बात करें यार मुख्य कलाकारों की तो इशा तलवार,विनीत श्रीनिवासन,अजू वरगिस आदि कलाकारों की एक्टिंग आपको फिल्म में देखने को मिलेगी। मलयालम भाषा में बनी यह फिल्म भी 31 जनवरी 2025 को रिलीज होने वाली फिल्मों में से एक है।

नोडीडवारू एननथरे

कुलदीप करिअप्पा के निर्देशन में बनी यह एक मलयालम फिल्म है। जिसके मुख्य कलाकार हैं नवीन शंकर, अपूर्व भारद्वाज, पद्मावती राव, आयरा कृष्णा, राजेश आदि। यह फिल्म भी 31 जनवरी 2025 को रिलीज होने वाली फिल्मों में से एक है।

1 फरवरी 2025

रचारीकम

सुरेश लंकालापल्ली के निर्देशन में बनी यह तेलुगू लैंग्वेज की एक फिल्म है जिसे चिल ब्रॉस एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन हाउस के द्वारा बनाया गया है। यह फिल्म 1 फरवरी 2025 को थिएटर में रिलीज की जाएगी जिसमें
अप्सरा रानी,वरुण संदेश, विजय शंकर और विजय रामु राज जैसे कलाकारों का अभिनय देखने को मिलेगा।

राजेंद्र भारद्वाज द्वारा लिखी गई लड़कियों की वास्तविक दुर्दशा को दिखाती है जो खुद को सशक्त बनाने के लिए जीवन की वास्तविकताओं का डटकर सामना करती हैं। फिल्में मुख्य कलाकारों के रूप में आपको डेनियल बालाजी, निश्मा चांगप्पा, प्रणाली घोगरे, नागा महेश और रॉकेट राघव जैसे कलाकार देखने को मिलेंगे। एक्शन और थ्रिलर से भरपूर तेलुगू लैंग्वेज में बनी यह फिल्म 1 फरवरी 2025 को थिएटर में रिलीज कर दी जाएगी।

3 फरवरी 2025

तीन तोलयाचे मंगलसूत्र

यह एक ड्रामा फिल्म है जिसको दिनेश काले के निर्देशन में बनाया गया है और फिल्म की कहानी भी दिनेश काले ने लिखी है। मुख्य कलाकारों में आपको शांतनु भामरे, दिनेश काले,प्राचीन थोरात और प्रीति पॉल जैसे कलाकार देखने को मिलेंगे। मराठी भाषा में बनी यह फिल्म 3 फरवरी 2025 को थिएटर्स में रिलीज कर दी जाएगी।

READ MORE

भारत की अब तक की सबसे ज़ादा खून खराबे वाली मार्को इस दिन इस ओटीटी पर

घर जला, माँ ने की आत्महत्या, मुनव्वर फारूकी ने संघर्षो के बाद पाया यह मुकाम।

Author

  • arshi

    दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान और मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ मै २१ वर्ष की आयु से मनोरजन से सम्बंधित सामग्री विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है जिनमे से एक है अमर उजाला मुझे फिल्मे देखना बहुत पसंद है और बॉलीवुड के विभिन्न प्रकार के मुद्दे पर चर्चा करना भी। अभी मै अपनी सभी सेवाये फिल्मी ड्रिप को दे रही हूँ मै आशा करती हूँ के मेरे द्वारा लिखे गए कॉन्टेंट लोगो को पसंद आये धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment