When Life Gives You Tangerines Release Date: कॉमेडी और इमोशंस का बैलेंस्ड ड्रामा, मस्ट वॉच इन मार्चमाय मिस्टर जैसी टॉप रेटेड सीरीज के डायरेक्टर की एक और कोरियन सीरीज 2025 में रिलीज़ के लिए तैयार है।
नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एक के बाद एक बेहतरीन कोरियन कंटेंट देखने को मिल रहे है। इसी लिस्ट में एक और बेस्ट कोरियन ड्रामा ऐड हो चुका है जिसका नाम है “व्हेन लाइफ गिव्स यू टेंजरिंन्स”।
इससे पहले रिलीज हुए किसी भी सीरीज का पोस्ट या फिर ट्रेलर नेटफ्लिक्स रिलीज नहीं करता था लेकिन इस बार मार्च में आने वाले इस ड्रामा का ट्रेलर और पोस्टर दोनों ही नेटफ्लिक्स के द्वारा रिलीज कर दी गई है। जिससे पता चलता है कि नेटफ्लिक्स चाहता है कि शो की हाईप क्रिएट हो।
माय मिस्टर वाली आयु के हैं फ्रेंड तो जरूर देखें ये शो –
आईएमडीबी पर 9 पॉइंट की रेटिंग वाला शो जिसमें आपको कोरिया की बेस्ट एक्ट्रेस आयु देखने को मिली थी, उसी केटेगरी का यह शो भी होने वाला है। माय मिस्टर एक रोमांटिक थ्रिलर ड्रामा था उसी लेवल का रोमांस और ड्रामा आपको इस शो में भी देखने को मिलेगा।
शो के मेकर्स की बात की जाए तो इसमें आपको माय मिस्टर वाले ही डायरेक्टर प्रोड्यूसर सब देखने को मिलेंगे। बात करें अगर शो की कहानी के लेखक की तो इस शो की कहानी लिखी है व्हेन द कैमलिया ब्लूम शो के लेखक ने। जो अपने टाइम का एक बेस्ट ड्रामा है।
क्या होगी शो की कहानी –
जैसा कि टीजर में दिखाया गया है उससे पता लग रहा है कि शो में जो कुछ भी देखने को मिलेगा वह मेलो ड्रैमेटिक होगा एक दम रेट्रो वाली फील इस शो के टीज़र से आरही है। शो की कहानी में आपको कॉमेडी रोमांस एडवेंचर के साथ एक इमोशनल कहानी देखने को मिलेगी।
अगर आप एक सीरियस मूड वाले बंदे हैं तो शायद आपको सेड फीलिंग भी आ सकती है। वैसे तो शो की कहानी में कॉमेडी और इमोशन का बैलेंस देखने को मिलेगा और यही वजह है कि यह शो साल के बेस्ट शो में से एक होगा।
शो कि रिलीज़ डेट –
यह कोरियन शो आपको नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 7 मार्च 2025 को देखने को मिल जाएगा जिसके टोटल 16 एपिसोड रिलीज किए जाएंगे। अच्छी बात यह है कि इस कोरियन ड्रामा को हिंदी इंग्लिश तमिल तेलुगू सभी लैंग्वेज में रिलीज किया जाएगा।
और उससे भी अच्छी बात यह है कि इसके सारे एपिसोड एक साथ रिलीज कर दिए जाएंगे वीकली बेसिस का कोई भी इशू नहीं रहेगा।अगर आप भी इमोशन और कॉमेडी के बैलेंस वाली कोरियन सीरीज देखना पसंद करते हैं तो यह शो जरूर देखें एक अच्छे एक्सपीरियंस के लिए।
READ MORE
“गुरमुख: पंजाबी सिनेमा में किल और एनिमल का तड़का,9 भषाओ में इस ओटीटी पर रिलीज़
Drop Trailer Review:डेट का खौफनाक खेल,कैसे बचाएगी मां अपने बच्चों को।