Yuzvendra Chahal Girlfriend Video: युजवेंद्र चहल और आर.जे महविश का वीडियो हुआ वायरल।

Yuzvendra Chahal rj mahvash dating each other confirm

Yuzvendra Chahal Video: भारतीय टीम के बेहतरीन गेंदबाज “युजवेंद्र चहल” जोकि इंडियन टीम के चमकते हुए सितारे हैं। युजवेंद्र मैच के दौरान पिच पर उनके द्वारा की गई बोलिंग के साथ साथ आजकल एक और चीज के लिए भी काफी प्रसिद्ध हैं , और वह हैं “युजवेंद्र चहल की गर्लफ्रेंड” हम बात कर रहे हैं रेडियो जॉकी “R.J मेहविश” की जोकी रेडियो स्टेशन में होस्ट के साथ साथ एक सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर भी हैं,जिनके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर वर्तमान समय में तकरीबन ढाई करोड़ से भी ज्यादा फॉलोअर्स हैं।

बीते कई दिनों से युजवेंद्र चहल और R.J महविश के बीच रिलेशनशिप की खबरें निकलकर सामने आ रही थी,हालांकि अब तक कोई भी ऐसा तथ्य सामने नहीं आया था जिससे इस बात की पुष्टि हो सके,की युजवेंद्र और महविश एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। पर हाल ही में का एक नया वीडियो निकल कर सामने आया है,जोकी सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है।

Yuzvendra Chahal And Rj Mahvash Dating Rumuors

photo credit: social media

युजवेंद्र चहल और R.J MEHVISH का वायरल वीडियो:

यूं तो R.J मेहविश अपने शॉर्ट रील्स वीडियो के कारण हमेशा ही सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरती रहती हैं पर रिसेंटली,एक नया वीडियो तेजी से वायरल होता हुआ दिखाई दे रहा है,जिसमें एक इंस्टाग्राम यूजर द्वारा खुद का वीडियो बनाया जा रहा है,जिसके बैकग्राउंड में युजवेंद्र चहल और आर.जे मेहविश भी इसी रेस्टोरेंट में बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं।

जिससे अब यह साफ हो चुका है कि इन दोनों के बीच प्यार की खिचड़ी पक रही है। हालांकि फिलहाल युजवेंद्र की ओर से इस तरह का कोई भी ऑफिशल कंफर्मेशन नहीं किया गया है,यह सारी बातें फिलहाल अनुमान ही मानी जा सकती हैं।

वीडियो देखकर फैंस के रिएक्शन:

युजवेंद्र चहल R.J MEHVISH के साथ रिश्ते में आने से पहले ही काफी फेमस हैं क्योंकि वह भारतीय क्रिकेट टीम के सीनियर खिलाड़ी हैं,लेकिन जब से उनका नाम रिलेशनशिप और डेटिंग जैसी चीजों से जुड़ा है तब से वह हर दिन किसी न किसी तरह से सोशल मीडिया पर ट्रेंड करते हुए नजर आते हैं।

युजवेंद्र चहल और R.J MEHIVISH के इस वीडियो को देखकर इन दोनों के फैंस ने ही काफी प्रतिक्रियाएं दी हैं, जिनमें एक यूजर ने दोनों को डिफेंड करते हुए लिखा “अरे अकेले रहने दो उनको बुढ़ापे में करेंगे क्या,यह सब यही उम्र है मैडम” तो वहीँ एक अन्य दूसरे यूज़र ने मजाकिया और सारकास्टिक अंदाज में लिखा “चहल किधर था रात भर”।

READ MORE

Shahrukh King Movie Look Raveal: शाहरुख़ खान की नई फिल्म किंग का लुक, वीडियो हुआ वायरल।

Himesh Reshammiya Mumbai Tour: हमेशा रेशमियां के मुंबई कंसर्ट ने बनाया रिकॉर्ड।

Rate this post

Author

  • Movie Reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है, मैने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरवात साल 2023 में न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी। वर्तमान समय मे,भारत की सबसे तेज़ी से बढ़ती हुई डेडीकेटेड हिंदी एंटरटेंमंट वेबसाइट,फिल्मीड्रीप के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ। मुख्य तौर पर मै फिल्मों और एंटरटेनमेंट से जुड़ी हुई ट्रेंडिंग और वायरल खबरों का एक्सपर्ट हूं। आशा करता हूँ की मेरे द्वारा दी गई हर एक जानकारी सटीक और भरोसेमंद हो,जिसे पढ़ कर आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे, धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now