क्या आपने देखी है यह 5 साउथ मर्डर मिस्ट्री फिल्में जानिये क्यों हैं ये खास

5 Best Malayalam Thriller Movies

5 Best Malayalam Thriller Movies:साउथ की मर्डर मिस्ट्री फिल्मों के शौकीन लोगों के लिए फिल्मीड्रिप लाया है ऐसी पांच धमाकेदार फिल्में। जो आपकी वॉच लिस्ट में इस साल 2025 में सबसे ऊपर रहने वाली हैं। जिनमें एक ओर सस्पेंस कूट कूट कर भरा है तो वहीं दूसरी तरफ लाजवाब पुलिस इन्वेस्टिगेशन भी देखने को मिलेगा। इस लिस्ट की बहुत सारी फिल्में तो यूट्यूब पर फ्री में उपलब्ध है तो वहीं कुछ ओटीटी पर भी देखी जा सकती हैं।

1-सूक्ष्मदर्शनी

साल 2024 में आई फिल्म सूक्ष्मदर्शनी जिसकी कहानी ने दर्शकों के दिमाग को जकड़ कर रख दिया। फिल्म की स्टोरी सूक्ष्मदर्शनी नाम की लेडी पर रची गई है, जो एक छोटे से इलाके में रहते हैं और सभी लोग एक दूसरे को जानते हैं साथी अच्छे दोस्त भी हैं। पर कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब उनके पड़ोस में मैन्युअल नाम का व्यक्ति अपनी मां के साथ वहां रहने आता है।

हालांकि मैन्युअल देखने में तो काफी साधारण सा और नॉर्मल दिखने वाला इंसान था पर बहुत सारी संदिग्ध चीजों में भी लिफ्ट था। जिस कारण सूक्ष्मदर्शनी और उसके दोस्तों को मैन्युअल पर शक हो जाता है और वह सभी इसकी असली सच्चाई को उजागर करने में जुड़ जाते हैं

अब क्या है वह सच्चाई और मैन्युअल की इन अजीबोगरीब हरकतों का क्या है राज से जानने के लिए आपको देखनी होगी या फिल्म जो की डिज़्नी प्लस हॉटस्टार ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हिंदी में उपलब्ध करा दी गई है। फिल्म की आईएमडीबी रेटिंग की बात की जाए तो इसे 10/8 की रेटिंग मिली है।

2-निशब्दम

आर माधवन और अनुष्का शेट्टी की फिल्म निशब्दम जोकि साल 2020 में आई थी जिसका हिंदी वर्ड टीवी प्रीमियर 2024 में किया गया। फिल्म में पूरी तरह से मिस्ट्री थ्रिलर का तड़का देखने को मिलता है। जिसकी कहानी साक्षी और एंथोनी के इर्द-गिर्द रची गई है जिसमें यह दोनों कपल्स विदेश में स्थित एक बंगले में रहने के लिए जाते हैं पर वहां पर एंथोनी की मौत हो जाती है।

5 Best Malayalam Thriller Movies

PIC CREDIT IMDB

हालांकि साक्षी को इस बात का पूरी तरह से यकीन होता है कि एंथोनी की मौत एक हत्या है जिसका पता लगाने के लिए पुलिस इन्वेस्टिगेटर महालक्ष्मी कहानी में दिखाई देती है। जिसे पूरी तरह से इस बात का शक था की साक्षी ने ही अपने पति एंथोनी की जान ली है।

पर जैसे-जैसे महालक्ष्मी केस के भीतर की गुत्थियों को सुलझाती है वैसे-वैसे उसे अन्य गुमशुदा लोगों के बारे में भी जानकारी हासिल होती है अब क्या है इन हत्याओं का राज यह जानने के लिए आपको देखनी होगी फिल्म। जोकी अमेजॉन प्राइम वीडियो पर हिंदी में उपलब्ध है। जिसे आईएमडीबी पर 10/4.3 की रेटिंग मिली है।

3-डिमोंट कॉलोनी 2

साल 2024 में आई फिल्म डिमांड कॉलोनी जो हॉरर और थ्रिलर कैटेगरी के अंतर्गत आती है। फिल्म के मुख्य किरदार में अरुलनिथि नजर आते हैं। मूवी की स्टोरी लाइन की बात करें तो यह भूतिया कॉलोनी पर दिखाई गई है। जहां पर एक खौफनाक आत्मा का वास है

5 Best Malayalam Thriller Movies

PIC CREDIT IMDB

और वह आत्मा एक-एक कर सभी से अपने साथ हुए अन्याय का बदला ले रही। लेकिन कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब एक और आत्मा इसी भूतिया कॉलोनी में आ जाती है जो की बुरी नहीं बल्कि अच्छी है और साथ-साथ अपने दोस्तों को भी बचाने की कोशिश करती है

अब क्या वह अच्छी आत्मा अपने दोस्तों को बचा पाती है यह सब जानने के लिए आपको देखनी होगी फिल्म, जो ज़ी5 ओटीटी प्लेटफार्म पर हिंदी में उपलब्ध है। आईएमडीबी पर इस फिल्म को 10/6.4 की रेटिंग दी गई है।

4-कोर्बन

साल 2022 में आई फिल्म कोर्बन जिसके मुख्य किरदार में धनया बालाकृष्णन और विद्यार्थ नजर आते हैं। फिल्म की स्टोरीलाइन शंकर नाम के एक व्यक्ति पर बेस्ड है जिसे एक वरदान प्राप्त है, और वह जब भी कोई सपना देखता है तो वह सच हो जाता है।

कहानी में शंकर एक ड्राइवर को ढूंढने की कोशिश में लगा हुआ है, जिसने उसके पिताजी का एक्सीडेंट किया था। अब कैसे शंकर उस मिस्टीरियस ड्राइवर को ढूंढ पाता है यह सब जाने के लिए आपको देखनी होगी फिल्म जोकि यूट्यूब पर हिंदी में फ्री उपलब्ध है।जिसे आईएमडीबी पर 10/5.9 की रेटिंग मिली है।

5-ईराटा

सन 2023 में रिलीज हुई फिल्म ईराटा जिसकी स्टोरी लाइन दो जुड़वा भाइयों पर दर्शाई गई है, जिनके नाम विनोद और प्रमोद है दोनों ही पुलिस ऑफिसर है पर कहानी में नया मोड़ तब देखने को मिलता है जब इनमें से एक भाई विनोद की हत्या हो जाती है।

5 Best Malayalam Thriller Movies

PIC CREDIT IMDB

जिसके बाद प्रमोद इस केस को सुलझाने का जिम्मा उठाता है और हत्या के पीछे छुपे राजों को खोजने की कोशिश करता है। अब क्या प्रमोद अपने भाई के कातिलों को ढूंढ सकेगा या फिर खुद ही शिकार हो जाएगा। यह सब जानने के लिए आपको देखनी होगी फिल्म, जोकी नेटफ्लिक्स पर हिंदी भाषा में उपलब्ध है। जिसे आईएमडीबी पर 10/7.7 की रेटिंग मिली है।

READ MORE

Chidiya Udd Review Hindi:राजस्थान की ये चिड़िया रेड लाइट एरिया में फंस जाएगी या फिर आसमान में उड़ेगी

एक मर्डर 11 संदिग्ध किसने मारा ताड़ी बेचने वाले को जाने

Author

  • movie reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है मैने अपनी ब्लॉगिंग की शुरवात न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी अभी के टाइम पर मै कई मीडिया संस्थानों के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ उनमे से एक फिल्मीड्रीप है मै हिंदी इंग्लिश तमिल तेलगु मलयालम फिल्मो का रिव्यु लिखता हूँ । आशा करता हूँ के मेरे द्वारा दिए गए रिव्यु से आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment