Chidiya Udd Review Hindi:राजस्थान की ये चिड़िया रेड लाइट एरिया में फंस जाएगी या फिर आसमान में उड़ेगी

Chidiya Udd Review Hindi

Chidiya Udd:आबिद सूरती द्वारा लिखित नॉवेल, “केजेज” पर आधारित वेब सीरीज जिसकी कहानी एक रियल इंसीडेंट से इंस्पायर है।शो का नाम है चिड़िया उड़ जो 15 जनवरी 2025 को अमेजॉन एमएक्स प्लेयर पर स्ट्रीम की गई है।

इस सीरीज की कहानी एक 20 साल की लड़की की स्ट्रगलिंग भरी कहानी दिखाती है। इस शो में आपको टोटल आठ एपिसोड देखने को मिलेंगे जिनका रनिंग टाइम 35 से 40 मिनट के आसपास का है लेकिन इसके लास्ट एपिसोड को देखने के लिए आपको 50 मिनट का टाइम देना होगा। यह शो आपको अमेजॉन एमएक्स प्लेयर पर बिल्कुल फ्री में अवेलेबल कराया गया है आईए जानते हैं आज के आर्टिकल में क्या यह शो आपका कीमती समय डिजर्व करता है?

चिड़िया उड़ सीरीज स्टोरी-

सहर नाम की लड़की के जीवन पर आधारित इस शो की कहानी है जो राजस्थान में रहने वाली है और शो की कहानी मुख्य रूप से वेश्यावृति के चारों ओर घूमती है। गांव से आने के बाद सहर नाम की ये लड़की रेड लाइट एरिया के बीच फंस जाती है।

FILMYDRIP 4 4

PIC CREDIT X

जिसे हैंडल करने के लिए कादिर नाम का करैक्टर सामने आता है जिसका रोल निभाते हुए आपको जैकी श्रॉफ जैसे कलाकार नजर आएंगे।क्या सहर इस रेड लाइट एरिया से बाहर निकल पाएगी या फिर अंडरवर्ल्ड और रेड लाइट के बीच फंस कर रह जाएगी यह सब जानने के लिए आपको इस शो को देखना होगा।

शो के माइंस और प्लस पॉइंट –

सीरीज की कहानी क्राइम और थ्रिलर पर बेस है लेकिन आपको पूरी तरह से जस्टिफाई नहीं कर पाती है। शो की प्रोडक्शन क्वालिटी बहुत ज़्यादा लो है जिसकी वजह से आपको ये शो देखने में बिलकुल भी मज़ा नहीं आएगा। क्योंकि यह शो क्राईम थ्रिलर पर बना है तो दर्शकों की एक्सपेक्टशंस बहुत ज्यादा हाई हो जाते हैं

FILMYDRIP 5 1

PIC CREDIT X

एक अलग लेवल का एक्शन क्राईम और थ्रिलर देखने के लिए लेकिन आप पूरी तरह से निराश होकर रह जाएंगे। कहानी में कुछ भी अलग या फिर बहुत ज़्यादा थ्रिलिंग देखने को नहीं मिलेगा।इस कॉन्सेप्ट पर पहले भी बहुत सारी फिल्मी हॉट सीरीज बन चुकी है। अगर एक पुराने कॉन्सेप्ट पर सीरीज बनानी थी तो कुछ इनोवेशन बहुत ज्यादा जरूरी थे जो आपको इस शो में देखने को नहीं मिलेंगे।

निष्कर्ष:

चिड़िया उड़ नाम के इस शो में आपको एक्टर्स की बेहतरीन परफॉर्मेंस देखने को मिलेगी भले ही कहानी एक पुराने कॉन्सेप्ट पर आधारित है लेकिन कैरेक्टर्स के बेहतरीन अभिनय की वजह से आप शो से जुड़ सकते है जिस तरह का इमोशनल एंगल इसमें डाला गया है।

Chidiya Udd Review Hindi

PIC CREDIT X

ये शो प्रो ऑडियंस के लिए बिल्कुल भी नहीं है अगर आपने पहले ही कई टॉप थ्रीलिंग शोज देखे है तो ये शो बहुत ज़्यादा हाई एक्सपेक्टेशन के साथ न देखें। फिल्मी ड्रिप की तरफ से इस शो को पांच में से ढाई स्टार की रेटिंग दी जाती है जो आपको एमएक्स प्लेयर पर बिल्कुल फ्री में देखने को मिल जाएगा।

READ MORE

जवान फ़िल्म के विजय सेतुपति साउथ सीनेमा का हैं कोहेनूर, जन्मदिन के मौके पर देखे यह फिल्मे।


इस बार मिस ना करें ब्लॉकबस्टर आमरण मूवी का होने वाला है टीवी प्रीमियर

Author

  • arshi

    दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान और मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ मै २१ वर्ष की आयु से मनोरजन से सम्बंधित सामग्री विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है जिनमे से एक है अमर उजाला मुझे फिल्मे देखना बहुत पसंद है और बॉलीवुड के विभिन्न प्रकार के मुद्दे पर चर्चा करना भी। अभी मै अपनी सभी सेवाये फिल्मी ड्रिप को दे रही हूँ मै आशा करती हूँ के मेरे द्वारा लिखे गए कॉन्टेंट लोगो को पसंद आये धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment