अध्ययन सुमन जन्मदिन विशेष

By Anam
Published: Mon Jan, 2025 12:24 PM IST
Adhyayan suman birthday

Follow Us On

अध्ययन सुमन बॉलीवुड के एक्टर,कॉमेडियन और होस्ट शेखर सुमन के बेटे हैं जो इंडस्ट्री के जाने-माने अभिनेता हैं,अध्ययन को भी अपने पिता की तरह एक्टर बनना था, और उन्होंने 2008 में करियर की शुरुआत की अब तक उनकी सिर्फ 10 फिल्में आई हैं जिसमें से 7 फिल्में डिजास्टर रहीं, इनका जन्म 13 जनवरी 1988 में हुआ और वह आज 37 साल के हो गए हैं,चलिए जानते हैं अध्ययन से जुड़ी कुछ खास बातें।

10 में से 7 फिल्में रहीं डिजास्टर

अध्ययन अपने करियर को लेकर काफी ज्यादा फोकस्ड थे पर उनकी किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया साल 2008 में अध्ययन ने ‘हाल-ए-दिल’ फिल्म से डेब्यू किया और यह फिल्म डिजास्टर साबित हुई उसके बाद साल 2009 में उन्होंने इमरान हाशमी और कंगना रनौत के साथ फिल्म ‘राज़ द मिस्ट्री कंटीन्यूज़’ में काम किया यह फिल्म हिट हुई थी पर उसके बाद अध्ययन की एक के बाद एक फिल्म डिजास्टर साबित होती गई जिसमें जश्न, देहरादून डायरीज़, हार्टलेस जैसी और भी फिल्में शामिल हैं।

2021 में अध्ययन की फिल्म बेखुदी आई थी पर यह फिल्म दर्शकों के दिलों में अपनी छाप नहीं छोड़ पाई।

हीरा मंडी से की वापसी

अध्ययन फिल्मों के साथ साथ वेब सीरीज़ में भी अपनी किस्मत आजमा चुके हैं

उनमें से एक थी 2024 में संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज़ हीरा मंडी जिसमें मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा, अदिति राव हयादरी, संजीदा शेख, रिचा चड्ढा जैसे कई बड़े कलाकार शामिल थे साथ ही उनके पिता शेखर सुमन ने भी इस सीरीज़ में अपने अभिनय का जलवा दिखाया था

उन्होंने ज़ुल्फिकार अहमद का किरदार इस सीरीज़ में निभाया था और यह सीरीज़ ग्लोबल हिट साबित हुई थी, अध्ययन का कहना था कि मैं हीरा मंडी सीरीज़ से दर्शकों की खुद के बारे में बनी सोच को बदलना चाहता हूं।

कंगना रनौत के साथ था रिश्ता

अध्ययन ने कंगना के साथ 2009 में राज़ द मिस्ट्री कंटीन्यूज़ फिल्म में काम किया था जिसके बाद वह उनके साथ चर्चाओं में रहे, कंगना रनौत बॉलीवुड की बोल्ड एक्ट्रेस में से एक हैं वह आए दिन किसी न किसी के साथ चर्चा में रहती थीं होली में से एक थे अध्ययन सुमन जिन्होंने कंगना को कुछ समय तक डेट किया पर कुछ समय बाद ही दोनों का

ब्रेकअप हो गया ब्रेकअप के समय अध्ययन सुमन ने चुप्पी साध ली थी लेकिन कुछ साल बाद उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि कंगना के साथ उनकी लाइफ जहन्नम हो गई थी जिससे साफ पता चल रहा था कि उन्हें कंगना के साथ ब्रेकअप से कोई पछतावा नहीं है।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

Daku Maharaj Hindi Review: नंदमूरि बालाकृष्णन की 109 फिल्म, डाकू महाराज।

Author

  • Anam

    हैलो मैं अनम खान, मै एक एक्सपीरियंस न्यूज़ ब्लॉगर हूँ। मुझे फिल्मों और इस इंडस्ट्री से खासा लगाव है। मेरी विशेषज्ञता, एंटरटेंमेंट जगत के सेलेब्रिटीज़ के जन्मदिन और ट्रेंडिंग न्यूज़ को आपके सामने लाने में है। मेरा लक्ष्य है कि सबसे ताज़ा और भरोसेमंद मनोरंजन जगत से जुडी हुई खबरें सरल और दिलचस्प अंदाज़ में आप तक पहुँचाऊँ। मेरे साथ जुड़ें और मनोरंजन जगत की चमकती दुनिया का हिस्सा बनें।

    View all posts

Also Read

Leave a Comment