Paatal lok 2 trailer 2 breakdown prime video:पाताल लोक सीजन 2 के पहले ट्रेलर के बाद आज इसका ‘दूसरा ट्रेलर’ लॉन्च कर दिया गया,जिसमें इसकी कहानी का कुछ हद तक प्रिडिक्शन किया जा सकता है। क्योंकि यह वेब सीरीज अमेजॉन प्राइम वीडियो के लिए, डायमंड के समान है।
जिस कारण वह इस शो की ज्यादा से ज्यादा हाईप क्रिएट करने में जुटे हुए हैं। पाताल लोक फ्रेंचाइजी हर बार मर्डर मिस्ट्री और थ्रिलर से भरपूर एक नई यूनीक कहानी हमारे सामने पेश करती है। इस बार भी ऐसा ही प्रतीत हो रहा है कि यह शो रिलीज के पहले दिन ही ट्रेंडिंग पर छा जाएगा।
पाताल लोक सीज़न 2 ट्रेलर 2 ब्रेकडाउन-
जैसे कि इसके पिछले सीजन के मुख्य किरदार में हमें जयदीप अहलावत ‘हाथीराम’ दिखाई दिए थे। जोकी दिल्ली पुलिस के एक ऑनेस्ट पुलिस ऑफिसर हैं,साथ ही अपने प्रमोशन के लिए धक्के खा रहे हैं। इसी बीच फिर से हाथीराम को एक नया केस हाथ लगता है।
इस केस की जड़े नागालैंड से जुड़ी हुई हैं जो की एक मिसिंग लड़की का केस है,और इन्वेस्टिगेशन शुरू हो जाती है। पर जैसे-जैसे हाथीराम इस केस से जुड़ते हैं वैसे-वैसे और भी नए रहस्यों से पर्दा उठता है। क्योंकि यह केस अंदर से उतना सिंपल नहीं जितना ऊपर से दिखाई देता है।
“अब क्या है इस केस के रहस्यों का जाल और इन्हें कैसे सुलझा पाएगा इंस्पेक्टर हाथीराम” यह सब जानने के लिए आपको देखनी होगी वेब सीरीज जिसे 17 जनवरी 2025 के दिन अमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज कर दिया जाएगा।
नागालैंड के लोकल ट्राइब का एंगल-
ट्रेलर में जिस तरह से स्टोरी दिखाई जा रही है उसे देखकर ऐसा प्रतीत होता है, जैसे हाथीराम को मिले इस नए केस के तार नागालैंड में मौजूद वहां के लोकल ट्राइब ‘गुट’ से जुड़े हुए हैं।
डायरेक्टर अविनाश अरुण धावरे-
साल 2015 में आई अजय देवगन स्टारर फिल्म दृश्यम की सिनेमैटोग्राफी की थी, जो की बॉक्स ऑफिस पर बेहद सफल फिल्मों की कैटेगरी में स्थानांतरित हुई। इस बार भी पाताल लोक सीजन 2 के साथ अविनाश जुड़े हुए हैं, लेकिन इसके डायरेक्टर के रूप में। जिससे दर्शकों को बेहतरीन कहानी के साथ-साथ गजब की सिनेमेटोग्राफी भी देखने को मिलेगी।
READ MORE
सावले पन के लिए जिसका बनता था मज़ाक़ उसने दी सुपर हिट फिल्मे,बिपासा बसु बर्थडे
Velociraptor Hindi Dubb Review:डायनासोर की दुनिया में है इंटरेस्ट,तो देखें ये फिल्म