bipasha basu birthday success story:बॉलीवुड मे कई ऐसे कलाकार हैं जिन्होंने अपने आपको खुद की मेहनत से संवारा उन्ही मे से एक हैं बिपासा बसु जिन्हे कभी सावलेपन की वजह से उदास होना पढता था पर अपनी काबलियत के दम पर एक अलग मुकाम हासिल किया ।
बिपासा बसु 46 साल की हो गयी हैं उनका जन्म 7 जनवरी 1979 मे दिल्ली मे हुआ था वह बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस मे से एक हैं। बिपाशा अपने लव अफेयर्स से बी टाउन मे चर्चा का विषय बनी रहीं हैं।
![सावले पन के लिए जिसका बनता था मज़ाक़ उसने दी सुपर हिट फिल्मे,बिपासा बसु बर्थडे 1 bipasha basu birthday success story](https://filmydrip.com/wp-content/uploads/2025/01/FILMYDRIP-1-7.webp)
PIC CREDIT INSTAGRAM
बचपन मे सांवलेपन की वजह से बनाया जाता था मज़ाक़
बिपासा दिल्ली मे जन्मी और कोलकाता मे बचपन बताया हैं बिपाशा बचपन मे बहुत ज़ादा सावली और मोटी थी जिसकी वजह से स्कूल मे उनका मज़ाक़ भी बनता था और उनके दोस्त भी कम ही थे उन्होंने एक रिपोर्ट में बताया था कि जब उन्होंने सुपर मॉडल का खिताब जीता था
तब भी उनकी काबलियत की नहीं बल्कि सांवलेपन की चर्चा हुई न्यूज़पेपर में भी यह छपा था कि कोलकाता की सावली लड़की ने सुपर मॉडल का खिताब जीता पर बिपाशा ने अपनी काबिलियत के दम पर एक नई पहचान बनाई आज वह बॉलीवुड की ब्यूटीफुल एक्ट्रेस में से एक है।
![सावले पन के लिए जिसका बनता था मज़ाक़ उसने दी सुपर हिट फिल्मे,बिपासा बसु बर्थडे 2 bipasha basu birthday success story](https://filmydrip.com/wp-content/uploads/2025/01/FILMYDRIP-2-4.webp)
PIC CREDIT INSTAGRAM
राज और नो एंट्री जैसी सुपरहिट फिल्मे की
बिपाशा ने अपने करियर की शुरुआत सन 2001 में आई फिल्म अजनबी से की हालांकि उनकी डेब्यू फिल्म फैंस का दिल जीतने मे नाकामयाब रहीं 2002 में आई फिल्म राज जो सुपरहिट साबित हुई और इस फिल्म को खूब ज्यादा सरहाना मिली साथ ही फिल्म में बिपाशा के अभिनय को भी खूब पसंद किया गया
उसके बाद एक के बाद एक फिल्मों में बिपाशा अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेरती रही जिसमें कुछ फिल्में एवरेज रही तो कुछ फ्लॉप भी हूं बात करें उनके करियर की सुपरहिट फिल्मों की तो बिपाशा ने नो एंट्री, फिर हेरा फेरी,धूम 2 और राज 3 जैसी फिल्मों में भी काम किया है।
लव अफेयर से रही काफी चर्चा में
बिपाशा बसु अपनी एक्टिंग और बाल्डनेस के साथ-साथ अफेयर्स को लेकर भी चर्चा में रही हैं उनका नाम एक नहीं दो नहीं बल्कि 5- 6 व्यक्तियों के साथ जुड़ा है। सबसे पहले बिपाशा का नाम मिलिंद सोमड़ से जुड़ा उन्हें बिपासा ने अपने मॉडलिंग के समय में डेट किया था ।
कुछ दिन बाद वह दोनों अलग हो गए उसके बाद इनका नाम बॉलीवुड एक्टर डिनो मौर्य के साथ जोड़ा गया बताया जाता है कि दोनों राज फिल्म की शूटिंग से पहले ही डेट करने लगे थे यह जोड़ी भी बी टाउन में काफी ज्यादा चर्चाओं में रही हालांकि उसके बाद बिपाशा डीनो से भी अलग हो गई, उसके बाद बिपाशा बसु को बॉलीवुड के हॉटेस्ट एक्टर जॉन अब्राहम से प्यार हो गया
![सावले पन के लिए जिसका बनता था मज़ाक़ उसने दी सुपर हिट फिल्मे,बिपासा बसु बर्थडे 3 BPASHS](https://filmydrip.com/wp-content/uploads/2025/01/BPASHS.webp)
PIC CREDIT INSTAGRAM
दोनों 9 साल रिलेशनशिप में रहे बताया जाता है कि दोनों लिविंन रिलेशनशिप में रहे थे उसके बात दोनों में ऐसा क्या हुआ कि दोनों ने एक दूसरे से अलग होने का निर्णय ले लिया इस ब्रेकअप से बॉलीवुड इंडस्ट्री भी शॉक्ड थी इसके बाद बिपाशा का नाम और भी दो-तीन लोगों के साथ जोड़ा गया हालांकि उसमें कितनी सच्चाई थी इस बारे में नहीं कहा जा सकता।
बिपाशा की मुलाकात 2015 में आई उनकी फिल्म अलोन के दौरान करण सिंह ग्रोवर से हुई जो उनके को स्टार्ट थे शूटिंग के दौरान दोनों में नजदीकियां बड़ी और प्यार हो गया इस बार बिपाशा को अपना हमसफर मिल गया था और 1 साल के रिलेशनशिप के बाद बिपाशा और करण ने 2016 में शादी कर ली दोनों हैपिली मैरिड लाइफ जी रहे हैं उनकी एक बेटी भी है जिसका नाम देवी है।
बिपाशा करण की तीसरी बीवी है इससे पहले कारण दो शादियां कर चुके हैं जिसमे उनकी पहली बीवी श्रद्धा निगम थी और दूसरी बीवी टीवी की पापुलर एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट थी दोनों से तलाक के बाद करण ने बिपाशा से शादी की।
READ MORE
जानिए कब और कहा देखे “मेक्स” हिंदी डब्ड में
9 10 january upcoming movies:नए साल के पहले हफ्ते, बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने आ रही है ये फिल्में