List of Punjabi movies coming in January:नए साल 2025 की शुरुआत हो चुकी है और इस नए साल के पहले महीने में हमें पंजाबी ओटीटी और सिनेमा में कौन-कौन सी फिल्मे देखने को मिलेगी आइये अपने इस आर्टिकल में जानते हैं।
फरलो
गुरप्रीत घुग्गी की फिल्म ‘फरलो’ सिनेमाघर में 10 जनवरी को रिलीज कर दी जाएगी कहानी में गुरप्रीत घुग्गी एक फूड एक्सपेक्टेर के कैरेक्टर में हमें दिखाई देने वाले हैं।
गुरप्रीत घुग्गी की अच्छी कॉमेडी के साथ यह फिल्म किस तरह से एक सीरियस कहानी में बदल जाती है क्योंकि यह फूड एक्सपेक्टेर एक बहुत बड़े जाल में फंस जाता है।अब इस जाल से किस तरह से गुरप्रीत घुग्गी बाहर निकलते हैं यह सब आपको फिल्म देखकर ही पता लगेगा।
मझल
यह फिल्म एक एक्शन एडवेंचर का मिक्स रूप है। फिल्म के मेंन लीड में हमें देव खरोद देखने को मिलते हैं। इस पंजाबी फिल्म में हमें एनिमल जैसा ब्रूटालिटी से भरा हुआ वोइलेंस दिखाई देगा।
यूट्यूब पर अब इसके टीज़र के साथ एक सॉन्ग भी रिलीज किया जा चुका है टीजर को देखकर लगता है की फिल्म के कुछ सीन को विजय की फिल्म लियो से लिया गया है।
तबाह
2024 में बहुत ज्यादा देखि जाने वाली परमिश वर्मा की तबाह को अब ओटीटी पर रिलीज करने का टाइम आ चुका है। फिल्म अपनी कहानी के इमोशनल एंगल से दर्शकों के दिलों को पूरी तरह से जीत चुकी है। यही एक कारण है कि लोगों का अब इस फिल्म के ओटीटी रिलीज का इंतजार है। अब चौपाल टीवी के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर यह फिल्म रिलीज की जाना है।
अभी इसकी रिलीज डेट के बारे में तो कुछ भी नहीं बताया गया है पर यह जनवरी महीने में ही आपको चौपाल टीवी के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होती हुई दिखाई देगी ।
शुकराना
जस बाजवा,नीरू बाजवा,अमृत मान की फिल्म शुकराना जो की एक सामाजिक मुद्दे को लेकर बनाई गयी है यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक ही प्रदर्शन करती दिखी अब शुकराना फिल्म को आप चौपाल टीवी के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 9 जनवरी से देख सकेंगे।
सेक्टर 17
प्रिंस कवलजीत की सेक्टर 17 एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है यह 2024 की पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री की सबसे अच्छी एक्शन फिल्म बनकर उभरी है। अब इस फिल्म को 13 जनवरी 2025 को चौपाल टीवी के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ही रिलीज किया जाना है।
जिंदगी जिंदाबाद
जिंदगी जिंदाबाद के माध्यम से नशे के खिलाफ एक जंग को दिखाया गया है यह फिल्म हर किसी को देखना चाहिए खास करके यंग जनरेशन को जो नशे की लत में फंसे हुए हैं और अपने साथ-साथ अपने परिवार की भी जिंदगी खराब कर रहे हैं।
अब इस फिल्म को केबल वन के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 11 भाषाओं में डब करके रिलीज किया जाना है फिलहाल अभी इसके डबिंग का काम शुरू हो चुका है जल्द ही आपको यह फिल्म केबल वन के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखने को मिल जाएगी।
READ MORE
खजाने से जुडी फिल्मे देखना पसंद है तो देखे इसे नेट्लिक्स पर
Gunaah 2 Episode 9:अभिमन्यु के प्यार में तारा हुई दीवानी,कैसे पूरा होगा इंतकाम?