The Pickle FACTORY:प्रसार भारती का एक ओटीटीप्लेटफार्म उन दर्शकों के लिए लाया गया है जिन्हें बहुत ही साफ सुथरा एंटरटेनमेंट से भरा हुआ कॉन्टेन्ट चाहिए होता है जिस पर स्ट्रीम होने वाला हर शो आपको फील गुड वाली फीलिंग देगा।
सालों पहले एंटरटेनमेंट का मतलब टीवी के सामने बैठकर दूरदर्शन और आकाशवाणी के जरिये अपने समय को अच्छे पलो में बदलना था लेकिन अब भारत सरकार ने प्रसार भारती की तरफ से भारत की आम जनता के लिए एक एंटरटेनिंग ओटीटी प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है जिसका नाम है “वेव्स“।
इस प्लेटफार्म पर आपको बहुत सारे एंटरटेनिंग शो, फिल्में, भारतीय संस्कृति से जुड़े हुए प्रोग्राम 12 + भारतीय भाषाओं में बिल्कुल फ्री में देखने को मिलेंगे।
आज इस आर्टिकल में हम जिस टीवी सीरीज का रिव्यू करने जा रहे हैं वह शो आपको वेव्स के इसी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखने को मिलेगा। शो का नाम है द पिकल फैक्ट्री, आईए जानते हैं कैसा है यह शो,क्या ये शो आपका टाइम डिजर्व करता है।
द पिकल फैक्ट्री स्टोरी –
द पिकल फैक्ट्री नाम की इस टीवी सीरीज की कहानी देहरादून में रहने वाली एक फैमिली को दिखाती है जो ऊपरी तौर पर तो आपसी नोकझोंक और ताना कशी वाली फैमिली है लेकिन रियल में इनके बीच एक गहरा प्यार है।
शो की स्टार्टिंग देहरादून के खूबसूरत नज़ारों के साथ होती है जहाँ द पिकल फैमिली नाम की कम्पनी की मालकिन अपनी ग्रैंड डॉटर महिका को एयरपोर्ट से रिसीव करने जाती हैं जो दिल्ली से देहरादून वापस आई है। माहिका प्राइवेट सेक्टर में जॉब करने वाली एक लड़की है जो कुछ इश्यूज की वजह से अपनी जॉब छोड़कर अपने फैमिली बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए वापस अपने घर आ गयी है।
शो में आपको दिखाया गया है कि किस तरह माहिका अपने बिजनेस को आगे बढ़ाते हुए अपने निजी जीवन में प्यार और बाकी रिलेशनश को बैलेंस करेगी।
VIDEO CREDIT Waves
द पिकल फैक्ट्री स्टार कास्ट –
इस शो में आपको माहिका (तान्या मानिकताला) मुख्य भूमिका में नज़र आएगी जो इससे पहले किल में नजर आई थी। इसके अलावा आपको बंदिश बैंडिट वाले ऋत्विक भी इस शो में नजर आएंगे।शो में जो सबसे ज़्यादा इम्पोर्टेन्ट रोल है वो है जो-जो और देव का।
कहानी में लवेंगल और कॉमेडी का तड़का स्पेशली इन्ही दोनों करैक्टर्स के द्वारा डाला गया है।इन मुख्य कलाकारों के साथ सोहिला कपूर, गगन देव रियार, नवीन कौशिक और आकाशदीप जैसे बेहतरीन कलाकार भी नजर आएंगे।
PIC CREDIT YOUTUBE
द पिकल फैक्ट्री एपिसोड रिलेटेड इनफॉरमेशन-
वेव्स के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होने वाले इस शो के आपको टोटल 10 एपिसोड देखना होंगे जिनका रनिंग टाइम लगभग 25 से 30 मिनट के आसपास का है। शो की कहानी एंटरटेनमेंट और इंगेजिंग एलिमेंट से भरी हुई है। उसके साथ ही आपको देहरादून के खूबसूरत नजारे भी शो में देखने को मिलेंगे।
टेक्निकल एक्सपेक्ट –
शो की प्रोडक्शन क्वालिटी काफी अच्छी रखी गई है कलर ग्रेडिंग वगैरह में आपको कोई भी शिकायत नहीं मिलेगी लेकिन बैकग्राउंड म्यूजिक थोड़ा सा ऑकवर्ड फील होगा। एक एंटरटेनिंग कॉमेडियन शो है उसके अकॉर्डिंग म्यूजिक को डाला गया है लेकिन कहीं कहीं पर म्यूजिक ज्यादा ही फनी वाली फीलिंग लाता है।
करैक्टर रिप्रेजेंटेशन, बहुत ही अच्छा किया गया है। हर कैरेक्टर को जिस तरह एक दूसरे से जोड़ा गया है इस शो का प्लस पॉइंट है।
निष्कर्ष:
अगर आप एक साफ सुथरे फैमिली ड्रामा के तलाश में है जिसमें आपको इंटरेस्टिंग लव स्टोरी देखने को मिले, कुछ छोटे-मोटे विलन, और खूब सारी कॉमेडी तो यह शो आपके लिए है जिसे आप वेव्स पर इंजॉय कर सकते हैं एकदम फ्री में। इस शो को फिल्मीड्रिप की तरफ से 5 में से 4 स्टार की रेटिंग दी जाती है।
READ MORE
Stardom:शाहरुख खान के बेटे आर्यन की नई वेब सीरीज में जानिये क्या है ख़ास
सलमान का डबल रोल जुड़वाँ के 27 साल बाद क्या सिकंदर मे फिर से दिखेगा
सलमान का डबल रोल जुड़वाँ के 27 साल बाद क्या सिकंदर मे फिर से दिखेगा