Squid Game Season 2 Releasing Time:दो साल इंतज़ार के बाद फाइनली कोरियन फिल्म स्क्विड गेम का सीज़न 2 आने वाला है। आज के अपने इस आर्टिकल में जानेंगे कि स्क्विड गेम सीज़न 2 के कितने एपिसोड होने वाले हैं और क्या हमें इसका तीसरा सीजन भी देखने को मिलेगा तो आइये करते हैं इन सब बातों पर विस्तार से चर्चा।
मेकर ने बहुत ही चालाकी के साथ सीजन 2 को इस तरह से बनाया है कि इसके और भी सीजन बनाए जा सके। पिछली सीरीज से कहीं ज्यादा ट्विस्ट एंड टर्न इस सीरीज में हमें दिखाये जायेगे।
सीजन 1 की तरह सीजन 2 की एंडिंग हमें पूरी तरह से होती नहीं दिखेगी।आगे की कहानी को जानने के लिये सीजन 3 का इंतजार करना होगा।
PIC CREDIT X
कितने एपिसोड देखने को मिलेंगे सीजन 2 में
सीजन 2 के मेकर इस बार शो को सात एपिसोड के साथ पेश कर रहे हैं, जबकि सीजन वन में हमें 9 एपिसोड देखने को मिले थे। “ह्वांग डोंग-ह्युक” ने सीजन 2 की कहानी को 7 एपिसोड में ही समेट दिया है। उनका मानना है कि सात एपिसोड में ही यह सीरीज पूरी तरह फिट बैठ रही है 7 से अधिक एपिसोड में ले जाना बेमतलब रहता।
भारत में सीजन 2 की रिलीजिंग टाइम
अभी के टाइम लोगों में यह जानने की उत्सुकता अधिक देखि जा रही है की सीजन 2 को किस टाइम पर रिलीज किया जाएगा यह सीरीज भारत में आपको 26 दिसंबर के दिन पर 12: 30 से 1:30 के बीच देखने को मिल सकती है।पर अभी इस बात की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की गई है।
अगर आप बहुत ज्यादा ही उत्साहित हैं सीजन 2 के लिए तो 26 दिसम्बर को दोपहर 12: 30 से 1: 30 के बीच नेटफ्लिक्स पर चेक कर के देख सकते हैं हमारे सोर्स के अनुसार तो यह 12: 30 से 1: 30 बजे के बीच ही नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होती दिखाई देगी।
स्क्विड गेम सीजन
जैसा कि आप सबको पता है कि भारत में सबसे ज्यादा नेटफ्लिक्स पर देखि जाने वाली फिल्म “स्क्विड गेम सीज़न 1” था जिसने नेटफ्लिक्स को भर भर के सब्सक्राइबर दिए थे ,और यह कई महीनो तक नेटफ्लिक्स पर ट्रेंडिंग में भी रही।
अभी एक बात तो कंफर्म है की इसका सीजन 3 हमें आता दिखाई देगा अगर सीजन 3 के बाद कहानी की आवश्यकता बढ़ती है तब इसके आगे के सीजन रिलीज़ किये जायेगे।
READ MORE
Zero day:3000 मौतों का रहस्य,आखिर कौन है इस भयानक साजिश का मास्टरमाइंड
जानिये क्यों है’मैक्स’पूरी तरह से पैसा वसूल
Thukra ke mera pyar:हैरान करने वाले शो ने बनाए 4 नए रिकॉर्ड्स।
S