sony liv cid 2 review:सोनी लिव पर सीआईडी 2 को रिलीज़ कर दिया गया है यह सीआईडी वही प्रोग्राम है जिसे हम सोनी टीवी पर देख कर बड़े हुए हैं तो इस बार सीआईडी 2 में हमें क्या कुछ नया देखने को मिलने वाला है आइये करते हैं इसके पहले एपिसोड का रिव्यू।
सीआईडी के सीजन 2 के पहले एपिसोड को बम ब्लास्ट के सीन से शुरू किया जाता है। जहा कहानी को देखकर हमें यह पता लगता है कि अभिजीत ने दया को मार दिया है जिस वजह से दया जेल में है ,यहीं से शुरुआत हो जाती है सीआईडी के सीजन 2 के पहले एपिसोड की इस 52 मिनट के एपिसोड को आप सोनीलिव के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर जाकर स्ट्रीम कर सकते हैं।
Ye Firse aa Gaya 😳#CIDseason2#CID2
— Mansi (@imansiofficial) October 26, 2024
pic.twitter.com/oBzrOIvTHN
जितनी हमें सीआईडी के सीजन 2 से उम्मीदें थी यह शो उन उम्मीदों पर खरा होता नहीं दिखता।जिसकी वजह यह है कि जिस तरह से पहले सीआईडी को सोनी टीवी पर दिखाया जाता था इन्वेस्टिगेशन मर्डर मिस्ट्री उसी पुराने पैटर्न पर आधारित यह शो अब 2024 की एन्ड में,सीआईडी सीजन 2 के नाम से रिलीज़ किया गया है।
सीआईडी को 21 जनवरी 1998 से सोनी टीवी पर प्रसारित किया गया था। 27 अक्टूबर 2018 को 20 साल के बाद इस शो का प्रसारण बंद कर दिया गया। वह टाइम अलग था जब सीआईडी के एपिसोड वही पुराने एंगल से हमें बार बार देख कर मज़ा आया करता था।अब इस नए दौर में इस शो को कुछ अलग तरह से क्रिएट करना चाहिए था जो की मेकर ने नहीं किया।
सीआईडी के सीजन 2 को आज की ऑडियंस को ध्यान में रख कर बनाना चाहिए था। यह अपडेटेड वर्जन ना होकर इस ओल्ड वर्जन को ओल्ड तरह से ही पेश किया गया है। शो में वही पुराने ट्विस्ट और टर्न दिखाए जा रहे हैं जैसे की दया को मार दिया गया है जो पूरी तरह से प्रिडिक्टेबल है दर्शक को एक बात अच्छे से पता है की दया मारा नहीं जा सकता ।
वैसा ही इस पूरे शो को इतना प्रिडक्टिबल बनाया गया है कि शो में जैसा आप सोचते हैं वैसा ही आगे जाकर आपको देखने को भी मिलता है जो इस सीजन की सबसे बड़ी प्रॉब्लम होने वाली है।
वीएफएक्स बहुत अच्छे नहीं है। इन वीएफएक्स को देखकर ऐसा लग रहा है कि एक यूट्यूब के वीडियो में इससे कहीं ज्यादा अच्छा वीएफएक्स का इस्तेमाल किया जाता है। हम यही आशा करते है के हमें इसके और अच्छे-अच्छे एपिसोड देखने को मिले।
READ MORE
जैकी चैन की आत्मसम्मान की लड़ाई 15 साल बाद लौट रही है कराटे किड फ्रेंचाइजी
Kahan Shuru Kahan Khatam:नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी की अधभुद के बाद सोनी का एक और धमाका