Kahan Shuru Kahan Khatam:नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म ‘अद्भुत’ की अपार सफलता के बाद टीवी नेटवर्क सोनी एक बार फिर से लेकर आ रहा है बड़ा हंगामा फिल्म ‘कहां शुरू कहां खत्म’ के रूप में।
ना ही सिनेमाघरों में ना ही किसी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर बल्कि सीधे अपने टीवी चैनल सोनी मैक्स पर, जिसे आप सर्दियों की ठंड में घर बैठे इंजॉय कर सकते हैं, वह भी बिना कोई पैसा दिए।
हालांकि देखा जाए तो यह कॉन्सेप्ट काफी नया है क्योंकि इससे पहले ओटीटी का कॉन्सेप्ट हमारे बीच लाया गया था जिसमें कुछ फिक्स अमाउंट देकर हम नई-नई फिल्में देख सकते थे जो की नेटफ्लिक्स और अमेजॉन जैसे प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज की जाती हैं।पर सोनी नेटवर्क ने एक नया इन्वेंशन किया और d2t के कांसेप्ट यानी ‘डायरेक्ट टू टीवी’ को हमारे सामने रखा।
क्या है फिल्म की कहानी-
फिल्म की कहानी मुख्य रूप से क्रिश ‘आशिम गुलाटी’ और मीरा ‘ध्वनि भानुशाली’ नाम के दो किरदारों पर आधारित है। क्रिश जो की एक टीचर है,और मीरा जो की आजकल के आज़ाद ख्याल वाली लड़की है। अपने-अपने परिवारों के दबाव में आकर शादी के बंधन में बंधने वाले हैं।
और तभी मीरा बीच मंडप से ही रफू चक्कर हो जाती है। इसका ट्रेलर देखने पर ऐसा प्रतीत हो रहा है की फिल्म की पूरी कहानी शादी के दिन पर यानी एक ही दिन में सेट की गई है।
अब क्या मीरा और क्रिश की सोच एक दूसरे से मेल खाती है क्या वे यह शादी करने के लिए तैयार हो जाते हैं। यह सब जानने के लिए 19 जनवरी के दिन सोनी मैक्स पर आपको देखनी होगी यह फिल्म।
रिलीज डेट- फिल्म कहां शुरू कहां खत्म को शायद पहले सिनेमाघरों में रिलीज किया जाना था। जिसका ट्रेलर सबसे पहले सारेगामा म्यूजिक के यूट्यूब चैनल पर देखने को मिला था।जहां पर इस फिल्म की रिलीज डेट 20 सितंबर बताई गई थी। हालांकि ऐसा हुआ नहीं,अब ऐसा क्यों नहीं हुआ?
क्या फिल्म के मेकर्स को इसके फ्लॉप होने का डर था। या फिर आपसी मतभेदों के चलते इसे सिनेमाघर या फिर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर नहीं रिलीज किया गया। यह तो कोई नहीं जानता पर अब फाइनली इस फिल्म को 19 जनवरी साल 2025 में रात 8 बजे सोनी मैक्स टीवी चैनल पर रिलीज किया जाएगा।
फिल्म के मुख्य बिंदु-
मूवी में आपको ध्वनि भानुशाली नजर आने वाली हैं। जो की अपने गानों के लिए काफी प्रसिद्ध हैं। इनके गाने एक जमाने में शॉर्ट वीडियो एप टिकटोक पर ट्रेंड किया करते थे, और लोगों की जुबान पर छा जाते थे।
जिनमें ध्वनि का गाना ‘वास्ते’ भी शामिल है जिसने यूट्यूब पर अब तक 163 करोड़ व्यूज़ बटोरे हैं। साथ ही ध्वनि बहुत सारी फिल्मों जैसे सत्यमेव जयते और 2019 में आई लुका छुपी जैसी फिल्मों में भी दिखाई दी हैं।
साथ ही फिल्म में आशिम गुलाटी भी हीरो के रूप में नजर आते हैं जिन्हें आपने इससे पहले साल 2016 में आई उनकी फिल्म तुम बिन 2 के मुख्य किरदार में देखा होगा।