मारुति एंटरप्राइजेज प्रोडक्शन हाउस के द्वारा बनाई गई मलयालम भाषा की फिल्म जिसकी इनिशियल रिलीज 13 मई 2016 को की गई थी, स्टाइल किंग नाम की ये फिल्म 18 दिसंबर को सन नेक्स्ट के प्लेटफार्म पर हिंदी डब में रिलीज कर दी गई है।
फिल्म की कहानी में आपको खूब सारा एक्शन ड्रामा और कॉमेडी देखने को मिलेगी। फिल्म के निर्देशक और कहानी के लेखक है पी सी शेखर। इस फिल्म में नज़र आने वाले कलाकार रेम्या नंबीसन की ये पहली फिल्म थी।इसके साथ ही फिल्म के डायरेक्टर पी सी शेखर और फिल्म के मुख्य कलाकार गणेश के कोलैबोरेशन में बनी यह दूसरी फिल्म है।
स्टाइल किंग नाम की इस एक्शन ड्रामा कॉमेडी फिल्म की शूटिंग कर्नाटक के बैंगलोर शहर में की गई है। आईए जानते हैं कैसी है यह मलयालम फिल्म और फिल्म की हिंदी डबिंग, क्या आपको अपना कीमती समय इस फिल्म को देना चाहिए यां नहीं?
फिल्म की कहानी-
स्टाइल किंग नाम की इस फिल्म की कहानी की शुरुआत गणेश के द्वारा निभाए गए डबल रोल में से पहले रोल से होती है जिसमें गणेश कार्तिक नाम के एक पुलिस इंस्पेक्टर के रोल में नजर आएगा। कार्तिक को अपने प्रोफेशन और फैमिली दोनों को मैनेज करना है।
उसकी अपनी पर्सनल लाइफ में काफी उतार-चढ़ाव है जिसमें उसके पिता के द्वारा लिया गया कर्ज चुकाने की जिम्मेदारी और अपनी पत्नी के जेवर को सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी उसके साथ ही अपने ससुर की खुशी का ध्यान रखना भी एक जिम्मेदारी है।
कहानी के अगले पड़ाव में आपको गणेश के द्वारा निभाया जा रहा दूसरा रोल जो काशी नाम के एक गुंडे का रोल है देखने को मिलेगा। काशी नाम का गुंडा एक बड़ा ड्रग माफिया है जिसका काम ड्रग्स की स्मगलिंग करना है।
इन दोनों का आमना सामना तब होता है जब दोनों को ड्रग्स से भरे हुए एक बैग को हैंडल करना होता है। काशी नाम का गैंगस्टर जिसने इस बैग को चुराया है, बैग को सुरक्षित रखना है दूसरी ओर कार्तिक नाम का पुलिस इंस्पेक्टर जिसकी ड्यूटी है इस ड्रग्स से भरे हुए बैग को ढूंढना।
फिल्म के अंत में क्या होगा कार्तिक और काशी में से कौन इस ड्रग से भरे हुए बैग को अपने नाम कर पाएगा यह सब जानने के लिए आपको इस फिल्म को देखना होगा।
क्यों देखें ये फिल्म?
अगर आपको ऐसी कहानी सुलझाने में इंटरेस्ट है जिसमें एक ही शक्ल के दो इंसानों के बीच पुलिस और चोर की एक इंट्रेस्टिंग कहानी देखने को मिले साथ ही दोनों के आपसी गहरे रिश्ते को लेकर खूब सारी मिस्ट्री सुलझाने को मिले तो ये फिल्म आपके लिए है।
कैसी है फिल्म की प्रोडक्शन क्वालिटी?
फिल्म में एक्शन सस्पेंस और थ्रिलर के साथ-साथ खूब सारा लव रोमांस और कॉमेडी भी एक्सपीरियंस करने को मिलेगी। फिल्म का रनिंग टाइम 2 घंटा 18 मिनट है जिस पीरियड ड्यूरेशन में फिल्म के अंदर मिस्ट्री सस्पेंस के साथ जो भी एंटरटेनमेंट के एलिमेंट है वह सब आपको देखने को मिल जाएंगे।
फिल्म की प्रोडक्शन क्वालिटी काफी अच्छी है। कहानी एकदम यूनिक तो नहीं है, एक पुराने कॉन्सेप्ट पर कहानी को लिखा गया है लेकिन कहानी का रिप्रेजेंटेशन बहुत ही बेहतरीन है इसके साथ फिल्म में दिया गया म्यूजिक भी इस फिल्म को यूनिक बनाता है।
फिल्म की हिंदी डब काफी अच्छी है डायलॉग में कोई फर्क नहीं देखने को मिलेगा,सीन्स के एक्सप्रेशन पूरी तरह से रिफ्लेक्ट हो पा रहे है।
निष्कर्ष:एक ही हीरो के डबल रोल वाली फिल्में जिन्हें आमने-सामने दिखाया गया है और उनके बीच में खूब सारे सीक्रेट भी रखे गए हैं जिन्हें सुलझाने में आपको इंटरेस्ट है तो आप एक बार इस फिल्म को देख सकते हैं जो आपको अच्छा एक्सपीरियंस देने वाली है। फिल्म को मेरी तरफ से 5 में से 3 स्टार की रेटिंग दी जाती है।
READ MORE
भारत की पहली भोजपुर भूतिया फ़िल्म “अतीत”
जानिये किस टाइम रिलीज़ होगा Thukra ke mera pyar का 12 व एपिसोड
thukra ke mera pyar Season 2:कुलदीप के इंतकाम से क्या बच पाएगी सनाया जानिए सीजन 2 में