Thukra ke mera pyar season 2 ending:डिज्नी + हॉटस्टार पर ठुकरा के मेरा प्यार नाम की एक रोमांटिक लव रिवेंज ड्रामा सीरीज बहुत ही ज्यादा पसंद की जा रही है। सीरीज के पहले सीजन के टोटल 19 एपिसोड रिलीज़ किये गए।
जिसके पहले 7 एपिसोड एक साथ रिलीज़ किये गए थे जिसके बाद बाकी एपिसोड 4-4 करके रिलीज़ हुए थे। ये सीरीज लोगों को इतनी ज़्यादा पसंद आई है कि लोग इसके दीवाने हो गए है। सिर्फ इंडिया ही नहीं बल्कि अन्य देशों में भी लोग इस सीरीज के दीवाने है।
क्या थी सीजन 1 की एंडिंग?
अभी तक इस सीरीज के सीजन 1 में आपने कुलदीप और शान्विका के प्यार की कहानी देखि थी जिसमें शान्विका के द्वारा कुलदीप के प्यार को ठुकरा दिया जाता है और न सिर्फ कुलदीप को बिल्कुल उसके पूरे परिवार को बर्बाद कर दिया जाता है। लेकिन इसके लास्ट एपिसोड में आपको जो कुछ भी देखने को मिला वह एकदम शॉकिंग था।
कुलदीप की सुखी मौसी के द्वारा जो राज खोले जाते हैं उसके बाद कुलदीप को पता लगता है कि जिस मदद के लिए वह सुखी मासी का हमेशा से आभारी रहा वह मदद असल में शांविका ही भेजती थी कुलदीप के लिए और जिस धोखे के लिए कुलदीप उसे हमेशा से कुसूरवार मानता आया था वह धोखा संविका ने जानबूझकर कुलदीप को नहीं दिया था बल्कि अपने परिवार के आगे मजबूर होकर इस शर्त पर झूठ बोला था ताकि कुलदीप के परिवार को बचाया जा सके।
क्या होगी सीजन 2 की एंडिंग?
सीजन 1 के लास्ट एपिसोड में आपने देखा था के शान्विका के पति को मार दिया जाता है तो शान्विका आई ए एस ऑफिसर कुलदीप से मिलने जाती है और उसे धमकी देती है।
के अब तक तुमने मेरा प्यार देखा था अब तुम मेरे इंतेकाम के लिए तैयार रहना। जब शान्विका बाहर निकलती है तो एक पूरी भीड़ शान्विका के सपोर्ट में है और काफी तादाद में लोग कुलदीप के विरोध में खड़े हो गए हैं।
अब तक दिखाई गई कहानी के हिसाब से सीजन 2 की एंडिंग में आपको शान्विका का बदला कुलदीप से देखने को मिलेगा। सीजन 1 में शान्विका जो कुछ भी करती है वो कुलदीप और उसके परिवार को बचाने के लिए अपने सच्चे प्यार की वजह से करती है लेकिन कुलदीप को लगता है।
कि शान्विका ने उसको धोखा दिया है। और यही स्टोरी आपको लास्ट में शांविका के साथ देखने को मिलती है जब शांविका के पति की मृत्यु होती है जिसके पीछे जरूर किसी राजनीतिक दल का हाथ होगा लेकिन शांविका इस सब के पीछे कुलदीप को जिम्मेदार समझती है और उसे लास्ट में चैलेंज करके जाती है।
जिससे यह साफ-साफ पता लग रहा है कि डी एम साहब से बदला लेने के लिए जरूर शांविका किसी राजनीतिक दल में शामिल होकर वापस आएगी। जिसका साथ निभाने के लिए छोटे चौहान यानी कि शांविका के चाचा उसका साथ देंगे और इस सीजन की एंडिंग में दद्दू का भी अहम रोल देखने को मिलेगा।
फैन्स को चाहिए हैप्पी एंडिंग-
जिस तरह लोगों ने सीरीज को पसंद किया है और जिस तरह से पूरी कहानी दिखाई गई है उस हिसाब से इस शो में हम सब हैप्पी एंडिंग की एक्सपेक्टशन रखते हैं।
सेम वैसे ही जैसा हमने इसी तरह की स्टोरी वाली फिल्म शादी में जरूर आना की एंडिंग में देखा है।सीजन 2 में सभी गलतफहमियां खत्म होकर आशा करते हैं कि दोनों की कहानी की एक हैप्पी एंडिंग होगी।
READ MORE
Swipe crime:ठुकरा के मेरा प्यार जैसी एक और वेब सीरीज जल्द ही आ रही है इस ओटीटी पर।
ठुकरा के मेरा प्यार फेम संचिता, क्या था उसका साया?