बीते दिनों आई वेब सीरीज ठुकरा के मेरा प्यार ने ओटीटी प्लेटफॉर्म जियोहॉटस्टार को वेब सीरीज के मामले में एक अलग आयाम प्रदान किया है।
जिसके हिट होने से जियोहॉटस्टार के साथ बहुत सारे नए लोग और युवा इसके ओटीटी प्लेटफॉर्म से कनेक्ट हो पाए हैं। शो में जिस तरह से युवावस्था में होने वाले प्यार की कहानी को दर्शाया गया, वह काबिले तारीफ है।
साथ ही साथ शो का कॉन्सेप्ट भी काफी यूनिक था। जिस कारण से इसने बड़े शहरों के साथ-साथ छोटे शहरों और मिडिल क्लास ऑडियंस के दिलों में अपनी जगह बनाई। हालांकि पहले इस शो के सिर्फ 7 एपिसोड को रिलीज किया गया था, इसके बाद अगले चार एपिसोड को और इसी तरह से तीन बार में चार-चार एपिसोड को लाया गया।
ठुकरा के मेरा प्यार वेब सीरीज के टोटल एपिसोड्स की बात करें तो इसमें कुल 15 एपिसोड रिलीज किए गए। जिनमें हर एक एपिसोड की लेंथ 25 से 30 मिनट की है।
कब आएगा अगला एपिसोड
जैसा कि आप जानते हैं इसके 15 एपिसोड को पहले ही रिलीज कर दिया गया है, जिन्हें देखते हुए यह कयास लगाना बिल्कुल भी ठीक नहीं होगा कि इसके अगले एपिसोड भी देखने को मिलेंगे। भले ही कहानी को बीच से ही खत्म कर दिया गया हो, लेकिन अब इसका कोई भी एपिसोड देखने को नहीं मिलेगा। क्योंकि इसके सीजन 1 का अंत हो चुका है।
कब आएगा सीजन 2
जिस तरह से शो को खत्म किया गया है उसे देखकर तो यही अंदाजा लगाया जा सकता है कि इसका सीजन 2 जल्दी ही देखने को मिलेगा। हालांकि इसे बनने में कुछ वक्त तो लगना ही चाहिए। जियोहॉटस्टार के अनुसार ठुकरा के मेरा प्यार वेब सीरीज का सीजन 2 सन 2026 के मध्य में देखने को मिल सकता है।
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
राइफल, वनवास, खदान, यूआई और मैजिक जैसी फिल्में आ रही है इस हफ्ते अपना जादू चलाने