जहाँ सीजन 1 में हमें कुलदीप और शानविका का प्यार देखने को मिला था, वहीं अब इसके आखिरी एपिसोड में हमें कुछ रहस्यों को खुलते हुए दिखाया गया है। जैसा कि शो का टाइटल है ठुकरा के मेरा प्यार, मेरे शो में हम सब को यही गलतफहमी रहती है कि शानविका ने जानबूझकर कुलदीप के प्यार को ठुकरा दिया था। लेकिन इस आखिरी एपिसोड में कुलदीप की सुखी मौसी के द्वारा कुछ छुपे हुए राज़ खोले जाते हैं।
जिन्हें जानकर कुलदीप आश्चर्यचकित रह जाता है। मौसी के द्वारा बताई बातों को सुनकर कुलदीप के पैरों तले ज़मीन खिसक जाती है। यहाँ पर कुलदीप को लगता है कि उसने शानविका के साथ अब तक जो भी किया, वो बहुत गलत किया।
क्या हो सकती है सीजन 2 की कहानी?
अभी तक आपको इस शो में शानविका के द्वारा दिए गए धोखे का इंतक़ाम लेने के लिए कुलदीप को आईएएस ऑफिसर बनते हुए दिखाया गया था, लेकिन इन सब के बीच में कोई तीसरा भी था, जो इस सब का फायदा उठाता रहा और शानविका को ये गलतफहमी हो गई कि उसके पिता और पति की मौत के पीछे कुलदीप का हाथ है।
एपिसोड 19 का अंत आपको गहरी कशमकश में डालता है, जिस तरह शानविका कुलदीप को चैलेंज करके जाती है कि “न प्यार में भूलने दिया था खुद को, और न तबाही में भूलने देंगे।”
यह बात तो पूरी तरह कन्फर्म है कि इसका सीजन 2 आना तय है। अभी तक हमने सीजन 1 में कुलदीप का इंतक़ाम देखा था, अब सीजन 2 में शानविका कुलदीप से बदला लेने के लिए राजनीति का सहारा लेकर वापस आती दिखेगी। शायद अब सीजन 2 में शानविका हमें एक बड़ी राजनेता के रूप में दिखाई देंगी और तब वह कुलदीप से अपने पिता और पति की मौत का बदला लेती दिखी जाए।
शानविका और कुलदीप का प्यार
शानविका और कुलदीप, इन दोनों में भले ही पूरे सीजन 1 में गहरी दुश्मनी और गलतफहमियाँ देखने को मिलीं, इस सीजन के आखिरी एपिसोड का अंत भी तीखे तेवर वाले डायलॉग से हुआ हो, लेकिन पूरी उम्मीद यही है कि अब सीजन 2 में दोनों के बीच की गलतफहमियाँ खत्म होकर सालों तक नफरत के पीछे दिलों में छिपे सच्चे प्यार को देखा जा सकेगा। जैसा कि शादी में ज़रूर आना फिल्म की एंडिंग में देखने को मिला था।
READ MORE