thukra ke mera pyar season 2 story preview shanvika kuldeep revenge:ठुकरा के मेरा प्यार के अभी तक आपने एपिसोड 1 से 15 तक देखे थे अब “डिजनी प्लस हॉटस्टार” की तरफ से इसके 16,17,18,19 एपिसोड को रिलीज़ कर दिया गया है। आइये जानते है क्या देखने को मिलेगा इसके सीजन 2 में
ठुकरा के मेरा प्यार सीजन 2
जहा सीजन वन में हमें कुलदीप और शानविका का प्यार देखेंने को मिला था वही अब इसके आखरी एपिसोड में हमें कुछ रहस्यो को खुलते हुए दिखाया गया है। जैसा की शो का टाइटल है ठुकरा के मेरा प्यार मेरे शो में हम सब को यही गलत फहमी रहती है के शनविका ने जान बूझ कर कुलदीप के प्यार को ठुकरा दिया था। लेकिन इस आखरी एपिसोड में कुलदीप की सुखी मौसी के द्वारा कुछ छुपे हुए राज खोले जाते है।
जिन्हे जान कर कुलदीप आश्चर्य चकित रह जाता है। मौसी के द्वारा बतायी बातो को सुन कर कुलदीप के पैरो तले जमीन खिसक जाती है। यहाँ पर कुलदीप को लगता है की उसने शानविका के साथ अब तक जो भी किया वो बहुत गलत किया।
क्या हो सकती है सीजन २ की कहानी ?
अभी तक आपको इस शो में शानविका के द्वारा दिये गये धोके का इंतक़ाम लेने के लिये कुलदीप आई इस ऑफिसर बनते हुए दिखा था लेकिन इन सब के बीच में कोई तीसरा भी था जो इस सब का फायदा उठाता रहा और शानविका को ये गलतफहमी हो गयी की उसके पिता और पति के मौत के पीछे कुलदीप का हाथ है।
एपिसोड 19 का अंत आपको गहरी कश्मकश में डालता है जिस तरह शानविका कुलदीप को चैलेच कर के जाती है के “न प्यार में भूलने दिया था खुद को और न तबाही में भूलने देंगे”
यह बात तो पूरी तरह कन्फर्म है के इसका सीजन २ आना तय है। अभी तक हमने सीजन वन में कुलदीप का इंतक़ाम देखा था अब सीजन २ में शानविका कुलदीप से बदला लेने के लिए राजनीति का सहारा लेकर वापस आती दिखेगी। शायद अब सीजन २ में शानविका हमें एक बड़ी राजनेता के रूप में दिखायी देंगी और तब वह कुलदीप से अपने पिता और पति की मौत का बदला लेती देखि जाये।
शानविका और कुलदीप का प्यार
शनविका और कुलदीप इन दोनों में भले ही पूरे सीजन वन में गहरी दुश्मनी और गलत फहमिया देखने को मिली इस सीजन के लास्ट एपिसोड का अंत भी तीखे तेवर वाले डायलॉग से हुआ हो लेकिन पूरी उम्मीद यही है की अब सीजन २ में दोनों के बीच की गलतफहमियां खत्म होकर सालो तक नफरत के पीछे दिलो में छिपे सच्चे प्यार को देखा जा सकेगा। जैसा की शादी में जरूर आना फिल्म की एंडिंग में देखने को मिला था।
READ MORE
देखें ठुकरा के मेरा प्यार वेब सीरीज फ्री में जानें कैसे!!
ठुकरा के मेरा प्यार जैसी 7 साल पहले आई फ़िल्म,देखिये सिर्फ 2 घंटे 17 मिनट में
ठुकरा के मेरा प्यार भारत के साथ इन देशो में मचा रही है धूम
Thukra ke mera pyar:मिलिये ठुकरा के मेरा प्यार के “मंत्री जी” से और जानिये ?
देखें ठुकरा के मेरा प्यार वेब सीरीज फ्री में जानें कैसे!!
ठुकरा के मेरा प्यार एपीसोड 16,17,18,19 रिलीज़ डेट कन्फर्म।
ठुकरा के मेरा प्यार जैसे रिवेंज थ्रिलर ड्रमा के फैन हैं तो जरूर देखें ये 5 फिल्में
ठुकरा के मेरा प्यार एपिसोड 13-15 रिलीज डेट
“ठुकरा के मेरा प्यार” में नजर आने वाले है धवल ठाकुर के बारे में जाने सब कुछ
70 करोड़ का एक्शन सीन 40 से 50 करोड़ के गाने ,जानिए किस ओटीटी पर देखने को मिलेगी यह फिल्म ।