ठुकरा के मेरा प्यार एपीसोड 16,17,18,19 रिव्यू इन हिन्दी।

Thukra ke mera pyaar episode 16 17 18 19 review in hindi

Thukra ke mera pyaar episode 16 17 18 19 review in hindi:डिज्नी हॉटस्टार के फेमस शो ठुकरा के मेरा प्यार का नाम सभी दर्शकों की ज़ुबान पर है फिर चाहे वे डिज्नी प्लस हॉटस्टार के सब्सक्राइबर हो या ना हो।

शो का जुनून कुछ इस कदर लोगों के ज़हनों दिल में छाया हुआ है कि लोग बेसब्री से इसके आने वाले शोस का इंतजार कर रहे हैं।

हालांकि हम आपको बता दें वेब सीरीज ठुकरा के मेरा प्यार के 15 एपिसोड्स पहले ही रिलीज किये जा चुके हैं और आज फाइनली 13 दिसंबर को इसके बचे हुए एपिसोड को रिलीज कर दिया गया है जिनका रिव्यू जानने को मिलेगा आपको हमारे इस आर्टिकल में।

FILMYDRIP 16

PIC CREDIT INSTAGRAM bashu_sanchita

कहानी-

एपिसोड 16 की शुरुआत वहीं से होती है जहां पर इसके 15 वें एपिसोड का अंत किया गया था। जिसमें दोनों चौहान भाई मनोहर और पुष्कर पुलिस से बचकर भाग रहे थे।

लेकिन अब इस नए एपिसोड में इन दोनों चौहान भाइयों ने खुद को पुलिस के पास सरेंडर कर दिया है। जिससे वह खुद की जान बचा सकें। क्योंकि वे दोनों जानते थे कि यह जाल उन्हें फसाने के लिए बुना जा रहा है और इसके पीछे किसका हाथ है वो आपको सीरीज देख कर पता लगाना है । हालांकि कहानी में एक नया ट्विस्ट तब देखने को मिलता है जब जेल के भीतर ही दोनों चौहान भाइयों में से बड़े भाई की मृत्यु हो जाती है।

जेल के अंदर कैसे बड़े चौहान की मौत हो जाती है यह भी एक गहरा रहस्य है । हालांकि छोटे चौहान यानी पुष्कर सब कुछ जानते हुए भी खुद को काफी कमज़ोर पाता है। क्योंकि बड़े भाई के जाने से और मंत्री के सत्ता में आने से चौहानों का दबदबा काफी कम हो चुका था। इसी तरह से कहानी आगे बढ़ती है और इसके एपीसोड 17 में डीएम निवास की एक पार्टी में शान्विका के पति को इनविटेशन दिया जाता है जहां पर कुलदीप और शान्विका का आमना सामना फिर से होता है।

FILMYDRIP 1 2 1

PIC CREDIT INSTAGRAM bashu_sanchita

अब आजाते हैं हम सीधे शो के 18वें एपिसोड पर। जिसमें आपको काफी हलचल देखने को मिलती है। जहां पर पुष्कर चौहान को यह पता नहीं है के उसके साथ आगे क्या-क्या होने वाला है जिसे वह अपना समझता था वही असली गद्दार है ।

शो के 19वें एपिसोड के अंत में यह एक बहुत बड़ा खुलासा करता है जिसे जानकर आपके पैरों तले जमीन निकल जाएगी और आप सोच में पड़ जाएंगे की ऐसा आखिर कैसे हो सकता है। जिसे जानने के लिए आपको देखना पड़ेगा इसका एपिसोड 19। जो की डिज्नी प्लस हॉटस्टार के प्लेटफार्म पर उपलब्ध है।

निष्कर्ष-

शो के क्लाइमेक्स की बात करें तो यह काफी अनप्रिडिक्टेबल है। जिसका अंत आपके ज़हन में बहुत सारे सवाल छोड़कर जाता है। जिसे आप काफी समय तक भूल न सकेंगे।

एपिसोड 20 रिलीज डेट-

ठुकरा के मेरा प्यार सीरीज के एपिसोड 20 की रिलीज डेट की बात की जाए, तो इस पर कुछ भी कहना अभी उचित न होगा। अगर आप जानना चाहते हैं कि इस शो का अगला एपिसोड कब रिलीज होगा। तो हमारी वेबसाइट फिल्मीड्रिप पर बने रहें। फिल्मों और वेब सीरीज से जुड़ी सभी खबरें सबसे पहले अपने मोबाइल पर पाने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को अभी ज्वाइन करें।

READ MORE

देखें ठुकरा के मेरा प्यार वेब सीरीज फ्री में जानें कैसे!!

ठुकरा के मेरा प्यार जैसी 7 साल पहले आई फ़िल्म,देखिये सिर्फ 2 घंटे 17 मिनट में

ठुकरा के मेरा प्यार भारत के साथ इन देशो में मचा रही है धूम

Thukra ke mera pyar:मिलिये ठुकरा के मेरा प्यार के “मंत्री जी” से और जानिये ?

देखें ठुकरा के मेरा प्यार वेब सीरीज फ्री में जानें कैसे!!

ठुकरा के मेरा प्यार एपीसोड 16,17,18,19 रिलीज़ डेट कन्फर्म।

ठुकरा के मेरा प्यार की शानवीका टिक टोक स्टार से बनी फ़िल्म स्टार, बिहार के एक छोटे से गांव से बनाती थी विडिओ।

ठुकरा के मेरा प्यार जैसे रिवेंज थ्रिलर ड्रमा के फैन हैं तो जरूर देखें ये 5 फिल्में

ठुकरा के मेरा प्यार एपिसोड 13-15 रिलीज डेट

“ठुकरा के मेरा प्यार” में नजर आने वाले है धवल ठाकुर के बारे में जाने सब कुछ

70 करोड़ का एक्शन सीन 40 से 50 करोड़ के गाने ,जानिए किस ओटीटी पर देखने को मिलेगी यह फिल्म ।

Thukra ke mera pyar शूटिंग लोकेशन

Author

  • movie reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है मैने अपनी ब्लॉगिंग की शुरवात न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी अभी के टाइम पर मै कई मीडिया संस्थानों के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ उनमे से एक फिल्मीड्रीप है मै हिंदी इंग्लिश तमिल तेलगु मलयालम फिल्मो का रिव्यु लिखता हूँ । आशा करता हूँ के मेरे द्वारा दिए गए रिव्यु से आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment