Paradox Effect Review hindi:एक घंटा 27 मिनट की पैराडॉक्स इफेक्ट फिल्म को इंग्लिश में 24 सितंबर 2024 को रिलीज किया गया था। अब इस इंग्लिश वर्जन को हिंदी में डब्ड कर कर “लाइंस गेट” के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम कर दिया गया है। तो आईए जानते हैं कैसी है यह फिल्म शायद हमारा यह आर्टिकल आपको इस फिल्म को देखने में मदद करें।
पैराडॉक्स इफेक्ट रिव्यू
यह एक अमेरिकन एक्शन फिल्म है। पैराडॉक्स इफेक्ट में एक सिंगल मदर करीना की कहानी को दिखाया गया है। करीना एक खून को होता हुआ देख लेती है। तब वही पर ये किलर करीना को देख लेता है और करीना को अपने काम में इंवॉल्व करना चाहता है किलर करीना से यह कहता है कि अगर तुम मेरा साथ नहीं दोगी।
तो मैं तुम्हारी बेटी को मार दूंगा अब वह कौन सा काम है जो किलर करीना को करने के लिए बोल रहा है। इस चक्रव्यूह से करीना किस तरह अपने आप को और अपनी बेटी को बाहर निकालेगी। यह सब कुछ जानने के लिए आपको इस फिल्म को देखना होगा।
पैराडॉक्स इफेक्ट एक डीसेंट कहानी है इस फिल्म की कहानी को इतने अच्छे से लिखा गया है की फिल्म की कहानी में कहीं भी आपको लूप होल देखने को नहीं मिलता। अगर आपने पहले ही बहुत सी एक्शन थ्रिलर रोमंच से भरी हुई फिल्में देखी होगी तब इसकी कहानी आपको कुछ नयी नहीं लगने वाली । फिल्म के अंदर बहुत सारे इंटेंस मूवमेंट भी डाले गए हैं जो इसे और भी प्रभावी बनाने में सहायक सिद्ध होते है।
अगर आप एक प्रो ऑडियंस है तब इस फिल्म के बहुत सारे सीन को आप पहले से ही प्रिडिक्ट कर लेंगे कि आगे क्या होने वाला है। फिल्म का एक्शन बहुत ज्यादा एक्स्ट्राऑर्डिनरी नहीं है,पर इसे अच्छे से प्रेजेंट किया गया है।
फिल्म में कुछ गन फाइट सीन के साथ फाइट सीन भी हमें देखने को मिलते हैं और यह सभी सीन एक नॉर्मल एक्शन फिल्म की तरह ही है जैसा कि हम आम नॉर्मल एक्शन फिल्मो में देखते हैं। पैराडॉक्स इफेक्ट में बहुत ज्यादा ट्विस्ट और टर्न देखने को नहीं मिलते फिल्म के किसी भी कैरेक्टर के साथ आप इमोशनली जुड़ाव महसूस नहीं करते,यह इस फिल्म का एक सबसे बड़ा नेगेटिव पॉइंट बनकर आता है।
फिल्म का म्यूजिक ,प्रोडक्शन वर्क, एक्टर परफॉर्मेंस ,बीजीएम सब कुछ ठीक-ठाक है। यह एक एवरेज फिल्म की कैटेगरी में आती है। पर फिर भी आप टाइम पास के लिए इस फिल्म को देख सकते हैं पर बहुत ज्यादा एक्सपेक्टेशन ना रखते हुए।
यह फिल्म आप अपनी फैमिली के साथ बैठकर इंजॉय कर सकते है। हमारी तरफ से इस फिल्म को दिए जाते हैं 5 में से दो स्टार।
READ MORE
Mohrey Web Series Review:जावेद जाफरी की दमदार परफॉर्मेंस के साथ !! यहां देखें मोहरे सीरीज मुफ्त में