Mohrey Web Series Review:जावेद जाफरी की दमदार परफॉर्मेंस के साथ !! यहां देखें मोहरे सीरीज मुफ्त में

Mohrey Web Series Review

Mohrey Web Series Review:डायरेक्टर मुकुल अभ्यंकर की फिल्म मोहरे को 6 दिसंबर 2024 को एमएक्स प्लेयर के ओटीटी प्लेटफार्म पर स्ट्रीम कर दिया गया है।

चारुदत्त भागवत और आदित्य पारुलेकर ने इस फिल्म को लिखा है। शो में हमें देखने को मिलते है जावेद जाफरी,गयात्री,भारद्वाज नीरज भी अश्विन गुलाटी,सुचित्रा शैलेंद्र,पुलकित और प्रदन्या मोटघरे हां यह जानते हैं कैसा है यह शो।

एमएक्स प्लेयर मोहरे वेब सीरीज रिव्यू

सीरीज़ के टाइटल को सुनकर ही पता लगता है की मोहरे सीरीज़ में हमें क्या देखने को मिलेगा। एक अच्छी स्क्रिप्ट के साथ अच्छे डायलॉग भी किसी सीरीज़ को हिट करने में पूरा योगदान रखते हैं,पर मोहरे वो कहि मिस करती दिखायी देती है। पर फिर भी जावेद जाफ़री की यह सीरीज आपको पूरी तरह से एंटरटेन करने का दम भरती है। ये शो आपको बहुत कुछ नया और अलग दिखाता है ।

फिल्म की स्टोरी को थोड़ा और ग्रिपिंग बनाया जा सकता था जहां पर डायरेक्टर साहब शायद चूकते दिखाई पड़ रहे हैं। शो को देखते वक्त ऐसा लगता है कि कुछ जगह पर इसको बेवजह ही खींचा जा रहा है कुछ इस तरह के भी सीन हमें शो में देखने को मिलते है जिनकी सीरीज को बिल्कुल भी जरूरत नहीं थी।

जावेद जाफरी ने अपना काम बहुत अच्छे से किया है,जिसे देखकर लगता है कि इन्होंने अपना हंड्रेड परसेंट इस वेब सीरीज को दिया । इस सीरीज को हम बहुत ज्यादा एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी तो नहीं बोल सकते ,पर फिर भी यह आपका मनोरंजन करके जाएगी। एक बार यह सीरीज इस वीकेंड पर देखी जा सकती है।

यह शो आप मुफ्त में अमेजॉन एमएक्स प्लेयर के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर जाकर देख सकते हैं। सीरीज को देखने से पहले बहुत अधिक एक्सपेक्टेशन लेकर नहीं बैठना है।

अगर आप कम एक्सपेक्टेशन के साथ यह सीरीज देखेंगे तो डेफिनेटली आपको अच्छी लगेगी। तो अगर आपके पास देखने को कुछ नहीं है तब आप इस वेबसिरीज को देख सकते हैं शो को देखते वक्त आपके दिमाग में एक क्यूरियोसिटी बनी रहती है कि आगे क्या दिखाया जाने वाला है हमारी तरफ से इस शो को पांच में से दो स्टार दिये जाते है।

READ MORE

Thukra ke mera pyaar के इन 12 से 15 एपिसोड में क्या होगा कुलदीप का बदला पूरा जानिये

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment